हरिद्वार 1 जुलाई (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहासए संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में कार्यरत माता प्रसाद मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन द्वारा कोविड.19 को दृष्टिगत रखते हुए उनका विदाई समारोह यूनियन कार्यालय में आयोजित कर उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 सुनील कुमार ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी के लिए यह गौरवमयी क्षण होते है जब वह सेवानिवृत्ति प्राप्त कर अपने अनुभव अपने साथियों के साथ साझा करता है। इस अवसर पर उन्होंने माता प्रसाद मिश्रा को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरह से शुभकामनाएं देते उनके आरोग्य व दीर्घ आयु की कामना करते हुए कहा कि एक निश्चित परम्परा के अनुसार वह विश्वविद्यालय सेवाओं से अवश्य ही सेवानिवृत्त हो रहे है परन्तु वह मानवीय दृष्टि से हमेशा विश्वविद्यालय परिवार के साथ जुड़े रहेंगे।
यूनियन के महामंत्री दीपक वर्मा ने कहा कि अपने तीन दशक से अधिक के सेवाकाल में माता प्रसाद मिश्रा ने समर्पित भाव से सेवा कर जो मानक स्थापित किए है। उन्हें हम सबको अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा करते हुए माता प्रसाद मिश्रा ने कहा कि उन्हें अपने लम्बे सेवाकाल में जो भी कार्य अधिकारियों द्वारा दिया गया उसे उन्होंने पूर्ण निष्ठा के साथ पूर्ण किया अपने सेवाकाल के दौरान यदि उनके द्वारा किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो वह उसके लिए क्षमा प्रार्थना करते है। सम्पूर्ण सेवकाल में उन्हें सभी साथियों का पूर्ण सहयोग मिला जिसके लिए वह आजीवन आभारी रहेंगे।
प्रो0 राकेश शर्माए प्रमोद कुमार चन्द्रप्रकाश डा0 मनोज डॉ दिलीप कुशवाहाए ईसम सिंह अनिल धीमान ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नवीन कुमारए सत्यदेवए डा0 गौरवदीप सिंह भिण्डर हेमंत सिंह नेगी मोहन सिंह नरेन्द्र मलिक राज राठौर रमेश चन्द्र ओमवीर राजेन्द्र ऋषि जितेन्द्र नेगी इत्यादि उपस्थित रहे। यूनियन के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए माता प्रसाद मिश्रा के स्वस्थ एवं आरोग्य जीवन की कामना की।
फोटो न06
Recent Comments