Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowमहंगाई को लेकर प्रदर्शन किया

महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया

विकासनगर। लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी हरबर्टपुर ने प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री को बधाई दी। पूर्व काबिना मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरबर्टपुर स्थित सनातन धर्म मंदिर से रैली निकाली। इस दौरान ई रिक्शा पर गैस का खाली सिलेंडर रखते हुए कांग्रेसियों ने ‘पेट्रोल हो गया सौ रुपए पार, बधाई हो, रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा एक हजार रुपए में बधाई हो के नारे लगाए।

कार्यकर्ताओं ने रैली पांवटा रोड, देहरादून रोड और सहारनपुर रोड तक निकाली। सहारनपुर रोड पर प्रधानमंत्री मोदी के होर्डिंग के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नमस्कार की मुद्रा में खड़े होकर प्रधानमंत्री को भी महंगाई बढ़ने पर सांकेतिक बधाई दी। पूर्व काबिना मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए आलीशान हवाई जहाज खरीदने के लिए एयर इंडिया को बेच दिया गया। राफेल खरीदने के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां बेची जा रही हैं। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का आर्थिक भार जनता पर डाला जा रहा है। रिफाइंड के दाम दौ सौ रुपए, सरसों का तेल ढ़ाई सौ पार हो गया है।कहा कि लिहाजा ऐसे प्रधानमंत्री को बधाई दी जानी जरूरी है।

महंगाई की मार से त्रस्त जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन केंद्र और प्रदेश की सरकारों को जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, पालिका अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, बीना शर्मा, भास्कर चुग, फुरकान अहमद, आशीष पुंडीर, सूफी शरीफ, अब्दुल खालिक, महेंद्र मित्तल, राहुल शर्मा, सरोज देवी, शीशपाल, शशि चौहान, उर्मिला गौतम, पम्मी देवी, एंथोनी, बाबूलाल कुंवर, आसिफ, सायरा आजाद, सानू आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments