Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowबेदखली नोटिस का विरोध, आक्रोशित नगीना कॉलोनीवासियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ...

बेदखली नोटिस का विरोध, आक्रोशित नगीना कॉलोनीवासियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ निकाला जुलूस

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, रेलवे प्रशासन द्वारा दिए गए बेदखली के नोटिस के विरोध में आक्रोशित नगीना कॉलोनीवासियों ने आज सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकालकर रेलवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को रेलवे प्रशासन द्वारा लालकुआँ स्थित नगीना कॉलोनीवासियों के घरो पर बेदखली के नोटिस चस्पा किए गए है जिससे आक्रोशित स्थानीय निवासी सैकड़ों की संख्या में रेल प्रशासन मुर्दाबाद, जिला प्रशासन मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ हाथ में तख्ती लेकर नगर मे जुलूस निकालते हुए तहसील पहुंचे जहाँ जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा ।

इस दौरान नगीना कॉलोनीवासियों ने कहा कि दशकों से यहां पर सभी लोग निवास कर रहे है किंतु रेल प्रशासन अब इसे अपनी भूमि बताते हुए बेदखली के नोटिस दे रहा है ।
वहीं तहसीलदार नितेश डांगर ने कहा कि रेल प्रशासन को इस मामले में पहले जिला प्रशासन से सामंजस्य बनाते हुए एक बैठक की जाएगी जिससे बस्ती वासियों के हितों को भी ध्यान में रखते हुए आगे कोई कदम उठाया जाएगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments