हरिद्वार(कुलभूषण)हरिद्वार के प्रतिष्ठित एस एम जे एन पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा को राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हरिद्वार जिले का जिला नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। कॉलेज की इस उपलब्धि पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने प्रोफेसर डॉ बत्रा को बधाई दी तथा कहा कि इस उपलब्धि का लाभ जनपद हरिद्वार के छात्रों को मिलेगा । कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि यह कॉलेज परिवार के लिए गौरव की बात हैं। नवनियुक्त रेड क्रॉस जिला हरिद्वार नोडल अधिकारी प्रो बत्रा ने बताया कि जिले के सभी शासकीय, अशासकीय तथा निजी महाविद्यालयों में रेड क्रॉस यूनिट्स को स्थापित कर उनके प्रभारी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया इसी क्रम मे 15 अप्रैल को शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों के प्रभारियों को एस. एम. जे. एन. पी. जी. कॉलेज में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।
शिक्षा और समाज सुधार में डॉ भीमराव अम्बेडकर तथा महात्मा ज्योतिबा फुले का रहा अहम योगदान: श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
हरिद्वार(कुलभूषण) महाविद्यालय के आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा आज भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर तथा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने सन्देश में श्रीमहंत रविन्द्र पुरी, अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर तथा महात्मा ज्योतिबा फुले ने भारत की शिक्षा व्यवस्था तथा समाज सुधार की दिशा में अहम योगदान दिया जिसके कारण आज भी सम्पूर्ण राष्ट्र उन्हें याद करता हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने अपने सन्देश में कहा कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर एक समाज सुधारक होने के साथ-साथ, एक अधिवक्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिक और भारतीय संविधान के मुख्य निर्माताओं में से एक थे। उन्होंने आर्थिक एवं सामाजिक असमानता पैदा करने वाली सामाजिक व्यवस्था को खत्म करने की पुरजोर वकालत की। डाॅ. अम्बेडकर का मानना था कि आर्थिक उत्थान के बिना कोई भी सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी सम्भव नहीं होगी। उन्होने कहा कि महात्मा फुले जैसे महान समाज सुधारको के कारण महिला शिक्षा का उत्थान संभव हो सका हैं।
मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि डाॅ. अम्बेडकर तथा महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा समाज सुधार के क्षेत्र में महत्वत्वपूर्ण कार्य किये गयें हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय की संकल्पना को विस्तार से समझाते हुए बताया कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के सामाजिक न्याय की दिशा में किये गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्र मानसी ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन वृत पर प्रकाश डाला तथा बी ए के छात्र आदित्य नौटियाल ने डाॅ. अम्बेडकर के शिक्षा सुधार में किये गए कार्यो के बारे में बताया। एम.ए. की छात्रा कु. किरण ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन वृत को कविता के माध्यम से समझाया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ मोना शर्मा तथा डॉ मिनाक्षी शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ. शिव कुमार चौहान, डॉ मनोज कुमार सोही, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. अनुरीषा, डाॅ. पल्लवी, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. रेनू सिंह, विनित सक्सेना, डाॅ. पदमावती तनेजा तथा कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि सहित काॅलेज के अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
Recent Comments