Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowवेदों में विज्ञान का अथाह ज्ञान समाहित - प्रो भटट

वेदों में विज्ञान का अथाह ज्ञान समाहित – प्रो भटट

हरिद्वार  (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग में दो दिवसीय छात्र प्रेरणा कार्यक्रम दीक्षारम्भ के समापन समारोह पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए जाने.माने पर्यावरणविद् गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रो0 दिनेश चन्द्र भट्ट ने वैदिक मूल्य एवं पर्यावरण चेतना पर अपने व्याख्यान में कहा कि वेदों में विज्ञान का अथाह ज्ञान भण्डार समाहित है जिसे वर्तमान परिवेश में छात्रों व शोधार्थियों के सामने प्रस्तुत किए जाने की आवश्यकता है। हमारे वैदिक ज्ञान व विज्ञान को विज्ञान पर देश.दुनिया के वैज्ञानिक अनुसंधान कर आधुनिक विज्ञान को और अधिक गति देने का कार्य कर रहे है। हमारे यहां छात्रों में अपार प्रतिभा समाहित है उन्हें उचित अवसर व संसाधन उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एन0सी0सी0 अधिकारी डा0 राकेश भूटियानी एवं एन0एस0एस0 अधिकारी डा0 मौहर सिंह मीणा ने नवआगन्तुक छात्रों को एन0सी0सी0 व एन0एस0एस0 के लाभ एवं उसमें सहभागिता एवं सदस्यता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने छात्रों को राष्ट्र सेवा एवं समाज सेवा में सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अगले सत्र में डा0 ऊधम सिंह द्वारा रैगिंग रोधी जाति एवं यौन उत्पीड़न सम्बन्धी जागरूकता पर व्याख्यान दिया।
जीव विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष व जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 डीएस मलिक ने छात्रों को इस दो दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम का महत्व बताते हुए समस्त अतिथियों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के अन्दर एक नई प्रकार की ऊर्जा पैदा करते हैं तथा उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डा0 नितिन भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर डा0 नितिन काम्बोज डा0 विनोद कुमार डा0 गगन माटा अमृत कुमार सतीश नारायणए महेश दिलावरएसुशील विशाल भारद्वाज गौरव पन्त आयुषए संकित आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments