Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowकेवी अगस्त्यमुनि में शिक्षण सत्र 2021-22 के लिये प्रवेश हेतु प्रक्रिया...

केवी अगस्त्यमुनि में शिक्षण सत्र 2021-22 के लिये प्रवेश हेतु प्रक्रिया जारी

रुद्रप्रयाग , केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश हेतु वर्तमान में प्रक्रिया जारी है। विद्यालय की कक्षा प्रथम में प्रवेश हेतु आवेदन आॅनलाइन व अन्य कक्षाओं के लिए आॅफलाइन माध्यम से निर्धारित तिथि तक आवेदन किया जा सकेगा। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केंद्रीय विद्यालय प्रशासन को इस हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के प्राचार्य विजय नैथानी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्रवेश दिशानिर्देशिका के अनुसार विद्यालय में आगामी शिक्षण सत्र हेतु प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत कक्षा प्रथम हेतु आॅनलाइन माध्यम से 23 अप्रैल तथा अन्य कक्षाओं हेतु आॅफलाइन माध्यम द्वारा 19 अप्रैल, 2021 को लाटरी ड्रा से अभ्यर्थियों की चयनित व प्रतीक्षा सूची निकाली जाएगी।

बताया कि उक्त लाटरी ड्रा हेतु पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिनमें विद्यालय के प्राचार्य संयोजक के रूप में तथा शेष सदस्यों में एक शिक्षक बतौर प्रवेश प्रभारी, पंजीकृत अभ्यर्थियों के एक महिला अभिभावक, आर.टी.ई. में पंजीकृत अभ्यर्थियों के अभिभावक, एक वि.प्र. समिति सदस्य व कक्षा 9वीं से 12वीं तक के एक विधार्थी को शामिल किया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रक्रिया हेतु अनुमोदन दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments