Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandयात्री वाहन की टक्कर से पूर्व प्रधानाचार्य की मौत

यात्री वाहन की टक्कर से पूर्व प्रधानाचार्य की मौत

रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में आ रहे यात्री वाहनों से अब स्थानीय बाजारों में परेशानियां होने लगी है। खासकर सड़कों पर अचानक बड़े ट्रैफिक से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सोमवार शाम सिल्ली बाजार में सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को तेज रफ्तार यात्री वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। इस दौरान कार चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब 7 बजे अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के सिल्ली बाजार में राइंका अगस्त्यमुनि से प्राचानाचार्य पद से सेवानिवृत्त जेपी चमोला अपने मित्र अरविन्द बेंजवाल के साथ सड़क किनारे खड़े होकर बातें कर रहे थे, इतने में एक तेज रफ्तार वाहन ने उनको टक्कर मारी और फरार हो गया। जिससें दोनों सड़क से नीचे गिर गये। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद जेपी चमोला की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेन्टर रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 108 सेवा के पहुंचने में देरी के चलते स्थानीय निवासी कैलाश बेंजवाल और रमेश बेंजवाल उन्हें निजी वाहन से रुद्रप्रयाग ले गए, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अरविन्द बेंजवाल को भी हायर सेन्टर रेफर किया गया, जांच के बाद डाक्टर ने उनकी हालत सामन्य बताते हुए छुट्टी दे दी। अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी राजीव कुमार चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों द्वारा रिपोर्ट कराए जाने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अभी तक हिट एंड रन वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। सिल्ली बाजार में कुछ दुकानों पर लगे सीसीटीवी रिकार्ड को देखकर पता लग सकता है। यात्रा सीजन के दौरान प्रमुख कस्बों में अब परेशानियां बढ़ गई है। बाहरी प्रदेशों से आ रहे यात्री वाहन तेज रफ्तार में चल रहे हैं ऐसे में स्कूली बच्चों, महिला, बुर्जुग एवं गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्री वाहनों की प्रमुख नगर और कस्बों में स्पीड़ नियंत्रित की जाए ताकि लोगों को इस तरह की घटना का शिकार न होना पड़े।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments