Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowफुटकर फल व सब्ज़ी विक्रेताओं की समस्याओं का होगा समाधान, विस अध्यक्ष...

फुटकर फल व सब्ज़ी विक्रेताओं की समस्याओं का होगा समाधान, विस अध्यक्ष ने अधिकारियों को किया निर्देशित

ऋषिकेश । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के संग बैठक की। बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने जीवनी माई मार्ग पर स्थित छोटी सब्जी मंडी को खोले जाने एवं फुटकर फल व सब्ज़ी विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया।इस दौरान ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी एवं तहसीलदार अभिनव शाह मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सब्जी विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है दुकानें न खुलने के कारण उन्हें अपना परिवार को पालना मुश्किल हो गया है। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि सब्जी मंडी खोले जाने में इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि सरकारी दिशानिर्देशों का भी पालन हो एवं गरीब फुटकर विक्रेताओं अपनी दुकान भी खोल सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने समस्या का समाधान करते हुए भी कहा कि सब्जी फुटकर विक्रेता रोस्टर व्यवस्था के अनुरूप दुकान खोलें जिसकी जिम्मेवारी उन्होंने फुटकर फल सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष राजीव गुप्ता को दी।इसके अनुरूप एक दुकान छोड़कर एक दुकान खोली जानी है। गौरतलब हो कि विगत दिनों फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से मिलकर अपनी समस्या का समाधान करने का आग्रह किया था।विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया था कि प्रशासन ने कोविड-19 के प्रकोप से बचाव हेतु जीवनी माई मार्ग से फुटकर फल व सब्जी मंडी को बंद कर दिया था तब से अधिकांश सब्जी विक्रेता काम न होने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ।उस दौरान फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेताओं की समस्या को सुनकर विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव को दूरभाष पर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने आज बैठक के दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सब्ज़ी मंडी को रोस्टर व्यवस्था में खोला जाए व फुटकर विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निकाले गए समाधान पर फुटकर विक्रेताओं द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता, बबलू गुप्ता, राकेश गुप्ता, हेमंत कुमार, गोविंद गुप्ता, कैलाश चंद, ऋषि गुप्ता, कश्यप गुप्ता ललित मिश्रा, नगर निगम पार्षद रीना शर्मा, अनिल गुप्ता, राधाकृष्ण गुप्ता, विनोद वर्मा, राजेंद्र चौरासिया आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments