नई दिल्ली: सरकार में फेरबदल की चर्चाओं के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. वहां पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूह थे. तीनों नेताओं ने काफी देर तक पार्टी और सरकार को लेकर बैठक की.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के कामकाज की एक-एक करके समीक्षा की गई. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. इसके साथ ही यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में भी चेंज हो सकता है.
Delhi | A meeting is underway between Union Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda and PM Narendra Modi at the Prime Minister's residence.
(File photos) pic.twitter.com/nSl2bXmgS8
— ANI (@ANI) June 11, 2021
सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी इस बैठक में बंगाल चुनाव में हार और अगले साल होने वाले विधान सभा चुनावों की तैयारियों की डिटेल ली. उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के कामकाज का भी आकलन किया. पीएम मोदी केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के कामकाज का आकलन कर चुके हैं. वे शनिवार को धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, गजेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र नाथ पांडेय, हरदीप पुरी के साथ उनके मंत्रालयों के कामों की समीक्षा करेंगे.
बताते चलें कि अगले साल यूपी समेत देश के 6 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं. कोरोना महामारी के दौरान कथित रूप से खराब मैनेजमेंट को लेकर सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. सोशल मीडिया में भी लोग सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में हालात संभालने के लिए मोदी सरकार में फेरबदल की चर्चाएं भी चलनी शुरू हो गई हैं.
माना जा रहा है कि पीएम की समीक्षा बैठक के बाद आने वाले दिनों में कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. वहीं कई नए लोगों को मंत्री बनने का मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही सरकार देश में राहत और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए कई नई घोषणाएं भी कर सकती हैं.
Recent Comments