Monday, January 6, 2025
HomeStatesUttarakhandप्रतिमा फिल्म् इंटरटेंमेंट के बाॕलीवुड माॕडलिंग कैलेंडर को महापौर सुनील उनियाल गामा...

प्रतिमा फिल्म् इंटरटेंमेंट के बाॕलीवुड माॕडलिंग कैलेंडर को महापौर सुनील उनियाल गामा ने किया लांच

देहरादून, अभिनय और माॕडलिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य निखारने के उद्देश्य को लेकर उतरे कई युवक और युवतियों को बाॕलीवुड के फोटोग्राफर/कैमरामैन बालक राम (रामा भट्ट) के द्वारा एक प्लेटफार्म पर लाकर उभारने का प्रयास किया जा रहा है, वे प्रतिमा फिल्म् इंटरटेंमेंट मुम्बई के बैनर तले उभरते कलाकारों को फिल्मी क्षेत्र में आगे बढ़ाने की ओर सार्थक पहल कर रहे हैं |

इसी कड़ी में माॕडलिंग के क्षेत्र में उत्तराखण्ड़ के साथ देश के कई राज्यों से विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 19 प्रतिभागी माॕडलिंग फोटो की दौड़ में आगे रहे जिन्हें बाॕलीवुड माॕडलिंग कैलेन्डर में स्थान दिया गया और महापौर सुनील उनियाल गामा ने आज इस कैलेंडर को लांच किया, कैलेंडर में स्थान पाये 19 प्रतिभागियों में से जजों द्वारा प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान के लिये चयन किया गया | मुख्य अतिथि महापौर देहरादून  सुनील उनियाल गामा ने विजेताओं को पुरस्कार राशि और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया | अपने उद्बोधन में महापौर गामा ने कहा कि उत्तराखण्ड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें सिर्फ सही मंच प्रदान करने की आवश्यकता है | उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की नैसर्गिक सुन्दरता अब बालीवुड को भाने लगी है और लगातार फिल्मों की शूटिंग यहां हो रही है |

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक खजानदास, भाजपा अम्बेडकर मंडल के अध्यक्ष विशाल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान मौजूद रहे | इस अवसर पर दून के आकाश नवानी प्रथम (1 लाख), द्वितीय विपिन थपलियाल उत्तरकाशी(50 हजार) और मुज्जफरनगर की 14 वर्षीय महक(25 हजार) तीसरे नंबर पर रही, विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत राशि के चैक भी प्रदान किये, जबकि जम्मू के आर बी सिंह को इस्माइल लुक, दिल्ली के दीपक जैन को सीरियस लुक तथा आदित्य कुमार को चाॕकलेटी लुक के रूप में सम्मानित किया गया | जज के रूप में बाॕलीवुड के नरेश के गोस्वामी और टीवी अभिनेता संजय बडोनी रहे |

कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी रमेश नौडियाल ने किया | इस अवसर पर प्रतिमा फिल्म इंटरटेंमेंट के बालक राम(रामा भट्ट) ने कहा कि वे स्थानीय कलाकारों को लेकर जल्द एक फिल्म का निर्माण करेंगे | फिल्म की पटकथा लिखी जा रही है | कार्यक्रम में पदमसिंह, गुलशन कुमार, आशीष डोभाल के साथ रंगमंच और फिल्म से जुड़े कई कलाकार मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments