Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandबीवियों से पीड़ित : दो पति पहुंचे पुलिस की शरण में, गुंडों...

बीवियों से पीड़ित : दो पति पहुंचे पुलिस की शरण में, गुंडों से उठवा कर मरवाने की बीवी देती है धमकियां, केस हुआ दर्ज

हल्द्वानी, सुनने में अजीब लगता है जब कोई अपनी बीवी से प्रताड़ित होने की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच जाय, वह भी एक नहीं दो और दोनों अपनी बीवियों से दुखी दो पति पुलिस की शरण में पहुंचे हैं। इनमें से एक ने हल्द्वानी कोतवाली में अपने उत्पीड़न की तहरीर दर्ज कराई है तो दूसरे ने मुखानी थाने में अपनी राम कहानी पुलिस के सामने बयान की है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
पहला मामला कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र का है। इस मामले में तहरीर देते हुए लाईन नंबर 12 आजाद नगर निवासी नाजिम अहमद ने कहा है कि उसका 30 जनवरी 2021 को हुआ था। विवाह बिना दहेज के हुआ था। विवाह के लगभग 3 माह बाद से पत्नी ने उस पर पर मेरे माता-पिता व छोटे भाई को छोड़कर घर से अलग रहने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। अपनी जिद को मनवाने के लिए आए दिन दहेज व तीन तलाक के मुकदमे में फंसाने तथा आत्महत्या करने की धमकियां देने लगी।
यही नहीं महिला ने वनभूलपुरा पुलिस थाने में उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। पुलिस थाने से यह मामला महिला समाधान केंद्र में पहुंच गया। 18 जुलाई 2022 को काउंसलिंग के दौरान ही महिला समधान केंद्र में ही अधिकारियों के सामने अचानक पत्नी ने उसके साथ हाथापाई कर शुरू कर दी।

आरोप है कि काउंसलिग के पश्चात महिला समाधान केन्द्र के कक्ष से निकलते समय पीड़ित के ससुर और उसके भाईयों ने उसे जान से मारने की धमकियां दी। उनकी काउंसलिंग भी समाप्त हो चुकी हैं और निर्णय हुआ कि दोनो पक्ष संभ्रान्त व्यक्तियों की मौजूदगी में पंचायत करेंगे, लेकिन उसके प्रयास करने के बावजूद ससुराल पक्ष इसके लिए तैयार नहीं है। नाजिम की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी, ससुर और दो सालों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।
जबकि दूसरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र के कटघरिया निवासी पीड़ित पति की ओर से दर्ज कराया गया है। इस मामले की तहरीर देते हुए पीड़ित नवीन सनवाल ने कहा है कि वह अपनी दो 15 व 11 साल की दो पुत्रियों के साथ अपने घर पर रहता है। उसकी पत्नी 5-6 सालों से कहां रहती है। उसे पता नहीं। जब भी वह घर आती है तो उसके व व दोनों बच्चों के साथ मार-पीट कर जान से मारने की धमकी देती है, नवीन का आरोप है कि उसकी पत्नी उस पर घर की सारी प्रापर्टी अपने नाम कराने का का दवाब बनाती है। वर्ना उसे गुंडों से उठवा कर मरवाने की धमकियां देती है। उसका कहना है कि जब भी पत्नी उसके घर आती है उसे बच्चों के साथ कहीं और शरण लेनी पड़ती है। जिससे दोनों बच्चों की पढाई व भविष्य खराब होने के कगार पर पहुंच गया है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments