Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandबड़ी खबर : स्क्रैप से भरे ट्रक से लाखों की शराब बरामद,...

बड़ी खबर : स्क्रैप से भरे ट्रक से लाखों की शराब बरामद, दो गिरफ्तार, ट्रक भी हुआ सीज

हरिद्वार, जनपद पुलिस ने स्क्रैप से भरे ट्रक से 14 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है। स्क्रैप के नीचे शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने डीसीएम ट्रक को कब्जे में लेकर चालक और हेल्पर को गिरफ्तार किया है। शराब को सील और ट्रक को सीज कर दिया गया है, रुड़की के झबरेड़ा पुलिस ने शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर शिवपुर से मानकपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर ली। सहारनपुर की ओर से आ रहे यूपी 11 नंबर के डीसीएम ट्रक को रोका गया। चालक और हेल्पर से डीसीएम के सामान के बारे में पूछताछ की। पूछताछ में चालक व हेल्पर ने बताया कि डीसीएम में स्क्रैप का सामान है। हड़बड़ाहट और गतिविधियां संदिग्ध लगने पर डीसीएम की चेकिंग की गई।

जहां से 240 अंग्रेजी शराब की पेटी मिली। जो चंडीगढ़ से लाई गई थी। बरामद शराब का बाजारी मुल्य लगभग 14 लाख रूपए बताया जा रहा है। रविवार को एसपी देहात कार्यालय में मंगलौर सीओ पंकज गैरोला ने प्रेसवार्ता कर शराब तस्करी का खुलासा किया। मनोज उर्फ मोनू पुत्र बृजपाल गांव गढोला थाना गागलहेडी और हेल्पर अंकित पुत्र किरन सिंह निवासी गांव सालौर थाना किठौर जिला मेरठ की गिरफ्तारी की पुष्टि की।
सीओ ने बताया कि चालक और हेल्पर चंडीगढ़ से भारी मात्रा में शराब लाकर इसको हरिद्वार में सप्लाई की तैयारी में थे। जिसका प्रयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में होना था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, उप निरीक्षक विपिन कुमार, मनोज रावत, हाकम सिंह, नरेंद्र रावत, कॉन्स्टेबल नूर हसन, रणवीर, मोहित खन्तवाल, जितेंद्र, सुंदर सिंह और प्रमोद कुमार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments