-क्लेमनटाउन क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा कॉलोनी, टर्नर रोड क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान
-30 मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर चालान कर 300,000/ रूपये का जुर्माना किया अध्यारोपित
-52 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु लाया गया थाने
देहरादून, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्लेमनटाउन क्षेत्रान्तर्गत बाहरी ब्यक्तियों , किरायेदारों का बृहद स्तर पर अलग अलग टीमों का गठन कर सत्यापन अभियान चलाया गया, थाना क्षेत्र में 03 टीमें बनाकर थाना क्षेत्रांतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा कॉलोनी, टर्नर रोड आदि में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी ब्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध ब्यक्तियों का सत्यापन किया गया और कार्यवाही में मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 30 चालान धनराशि तीन लाख रूपये का जुर्माना न्यायालय तथा 52 संदिग्ध ब्यक्तियों को थाना में लाकर उनसे पूछताछ कर सत्यापन हेतु आवश्यक कार्रवाई की गई।
उधर कोतवाली पटेलनगर तथा डालनवाला क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन हेतु पुलिस ने चलाया गये सत्यापन अभियानके दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 102 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में किये चालान, दस लाख बीस हजार रूपये का किया जुर्माना किया और 73 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया ।
पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत लोहियानगर , ब्रह्मपुरी व ब्राह्मणवाला आदि क्षेत्र में तथा कोतवाली डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत करणपुर, डीएल रोड, अम्बेडकर नगर, आर्य नगर, सीमेंट रोड क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन किया गया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 102 मकान मालिकों के 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान किये गए तथा दस लाख बीस हजार रूपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान मौके पर पहचान संबंधी कोई दस्तावेज पेश न करने वाले 73 व्यक्तियों को संबंधित थानों पर लाकर उनसे आवश्यक पूछताछ करते हुए पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई।
रायपुर हत्याकांड़ : रामवीर की प्रमिका के घर से 32 बोर की देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस पुलिस ने किये बरामद
-रायपुर क्षेत्र में हुए हत्याकांड की घटना के मुख्य अभियुक्त रामवीर के पीसीआर (पुलिस कस्टडी रिमाण्ड) के दौरान पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
-अभियुक्त द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद पिस्टल व कारतूस को अपनी प्रेमिका के घर में दिया था छुपा
-अभियुक्त को आश्रय देने पर उसकी प्रेमिका को पुलिस ने किया वांछित
देहरादून, रायपुर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त रामवीर का पुलिस द्वारा शनिवार को एक दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया गया था। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर उसकी निशानदेही पर अभियुक्त की प्रेमिका शालू भारद्वाज के टीएचडीसी कॉलोनी पटेलनगर स्थित किराये के घर से अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त किया गया 32 बोर की देसी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया था की घटना के बाद वह, मनीष तथा योगेश के साथ अपनी प्रेमिका के घर पर गया था, जहां उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस को वहाँ छुपा दिया तथा अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया। अभियुक्त की प्रेमिका शालू भारद्वाज पूर्व गैंगस्टर यतेंद्र चौधरी की पत्नी है, जो वर्तमान में फरार चल रही है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों को आश्रय देने पर शालू भारद्वाज को घटना में वांछित किया गया है।
Recent Comments