ॠषिकेश, कोविड-19 के इस दौर में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें सुनकर अजीब सी सिरहन शरीर में महसूस की जा रही है। अब मामला रायवाला थाना से जुड़ा हुआ है। जहां हरिपुर कला निवासी एक युवक की मृत्यु हो गई, मगर समय की नजाकत देखिए की मृतक का कोई भी परिजन और रिश्तेदार लोकल में नहीं है।
मृतक के परिजन दिल्ली में है और कोविड-19 के इस दौर की वजह से ऋषिकेश पहुंचने में सक्षम भी नहीं है। ऐसी स्थिति में पड़ोसियों के द्वारा जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने रिश्तेदारों का कर्तव्य निभाते हुए मृतक के शव को श्मशान घाट तक पहुंचाया। यही नहीं हिंदू रीति रिवाज के साथ उसका संस्कार भी कर दिया। पुलिस के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए पड़ोसियों ने खाकी को सलाम किया है।
रायवाला थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मृतक का नाम आकाश लामा पुत्र विजय कुमार उम्र 46 वर्ष है। जो हरिपुर कला में ही अकेले रहता था।
उत्तराखण्ड पुलिस के जवान बेहतरीन कार्यो से लोगों के दिल मे जगह तो बना ही रहे है साथ ही संदेश भी दे रहे कि आप चिंता न करे हम है आप सुरक्षित रहे और नियम का पालन करते रहे जोखिम का सामना पहले हम करेंगे आप तक मुसीबत न आये इसलिए हम परिवार से दूर रहकर सड़कों पर मुस्तैद है ।
Recent Comments