Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowघर से खेलने गयी बच्ची की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

घर से खेलने गयी बच्ची की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋशिकुल नई बस्ती क्षेत्र में 11 वर्शीय बालिका के साथ दुश्कर्म कर उसकी हत्या किये जाने की घटना से षहर के लोगो में भारी रोश है पुलिस ने घटनाक्रम के दोशी को गिरफतार कर मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कराया तथा अभियुक्त के खिलाफ दुश्कर्म पोक्सो हत्या सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है

मिली जानकारी के अनुसार ़ऋशिकुल नई बस्ती निवासी ठेकेदार दीपक चौधरी की बेटी विगत दिवस षाम को लगभग चार बजे खेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेलते वक्त गायब हो गयी थी देर षाम तक बच्ची के घर नही पहुचने पर घर वालो ने बच्ची को काफी तलाष किया परन्तु बच्ची के नही मिलने पर बच्ची के परिजनो के द्वारा इस मामले की जानकारी हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीष्वरानंद को देने पर विधायक के मौके पर पहुचने पर पुलिस ने तेजी से बच्ची की तलाष षुरू की ।

तलाषी के दौरान पास के एक मकान जिसे एक प्रोपर्टी डीलर ने अपने कपडे के व्यवसाय के गोदाम के रूपमें ले रखा है उसमें बच्ची का षव बरामद किया तथा पुछताछ के दौरान प्रोपर्टी डीलर के भांजे रामतीर्थ को गिरफतार कर लिया इसी बीच प्रोपर्टी डीलर राजीव मौके से फरार हो गया पुलिस गोदाम मालिक राजीव की तलाष में संभावित स्थानो पर छापेमार रही हैै पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफतार कर लिया जायेगा इस घटना से सारे षहर में भारी रोश है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments