Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowपुलिस ने आठ लाख की स्मैक के साथ युवक को दबोचा, लालकुआं...

पुलिस ने आठ लाख की स्मैक के साथ युवक को दबोचा, लालकुआं हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में करता था सप्लाई

लालकुआं, पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लालकुआं में स्लीपर फैक्ट्री के पास से एक युवक से बड़ी मात्रा में स्मैक की खेप बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत आठ लाख रूपये आंकी जा रही एएसपी क्राइम हरवंश सिंह ने यहां पत्रकार वार्ता में पूरे घटनाक्रम से पत्रकारों को अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लालकुआं व हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में महंगे दामों में बेचने का धंधा करता था। पकड़ा गया युवक लालकुआं की नगीना कालोनी का रहने वाला है।
अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम हरबंस सिंह ने बताया कि शानिवार कि रात्रि पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के स्लीपर फैक्ट्री को जाने वाले रास्ते के समीप आईटीबीपी केम्प के पास एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। उसके पास से पुलिस को 82 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रानिक तराजू मिला।
युवक की पहचान बाबू हसन पुत्र मीर हसन के रूप में हुई है। वह लालकुआं की नगीना कालोनी क रहने वाला है। स्मैक तस्कर ने पुलिस को बताया वह गरीब है और बीमार रहता है जिसके पैर का आपरेशन भी हुआ है। वह स्मैक का नशा भी करता है। नशे और अन्य शौक को पूरा करने के लिए उसने स्मैक तस्करी का रास्ता अपनाया। आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लालकुआं हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में महंगे दामों पर बेचता है। आरोपी को स्मैक उपलब्ध कराने वाले अन्य स्मैक तस्करों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ,कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई बलंवत सिंह कम्बोज, एसआई जगदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत,कास्टेबल कुंदन कठायत, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, रमेश नाथ, अनिल शर्मा व तरूण मेहता शामिल थे।

 

मतदान जागरूकता को लेकर स्वीप टीम और नुक्कड़ व जनगीत कला जत्था को जिलाधिकारी ने किया रवाना

उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड़ में विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन सचेत है, जिले में स्वीप टीम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक व जनगीत कला जत्था की टीम की रवानगी जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंघल व मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा आदि ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से की। नुक्कड़ नाटक दल द्वारा तीनों विधान सभाओं में मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक और जनगीतों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा।

नुक्कड़ नाटक में 18 वर्ष वय वर्ग को मतदान के लिए जागरूक करना, बिना किसी लालच दबाब के आमजन को मतदान हेतु प्रेरित करना, मजदूर किसान को अपने मत की ताकत का अहसास करवाकर, मतदान हेतु प्रेरित करना एवं 100 प्रतिशत मतदान का महत्व समझाकर अच्छी और मजबूत सरकार की अवधारणा को साकार करवाना है, जनगीतों के माध्यम से सारी व्यवस्थाओं व भौगोलिक परिस्थितियों को आधार लेकर मतदान के लिए आम जनमानस को प्रेरित करना और कोरोना महामारी से बचाव के साथ-साथ 100 प्रतिशत मतदान कैसे हो जनता को इस उद्देश्य के लिए प्रेरित करना है। जिसको लेकर कला जत्था सारे जिले में जागरूकता फैलाने हेतु तत्पर है। लाल घाटी गाजणा क्षेत्र में ग्राम भेटियारा, धौंतरी, न्यू गाँव सारी, नैपड़, श्रीकालखाल एवं चौरंगीखाल आदि स्थलों पर मतदाता जागरूकता आह्वान गीत एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस टीम के सदस्य राजेश जोशी,सुरक्षा रावत,कृष्णानंद बिजल्वाण,अरविंद पश्चमी,प्रदीप कोठारी,राजीव तलवाड़,महेश, राज आदि ने बारिश और बर्फबारी के बीच मतदान जागरूकता अभियान जारी रखा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments