Wednesday, January 22, 2025
HomeTechnologyयूट्यूबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्कूल की लड़कियों पर करता था...

यूट्यूबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्कूल की लड़कियों पर करता था टिप्पणी

हरिद्वार, आजकल सोशल मीडिया का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के वीडियो अपलोड करते है, ऐसे में कई लोग वीडियो बनाने के लिए कभी भी और कहीं भी कुछ भी कर जाते हैं ऐसा ही एक मामला जनपद हरिद्वार के रुड़की से आ रहा है यहां पर एक युवक द्वारा टेडी बेयर का मास्क लगाकर बाइक चलाना और स्कूल की लड़कियों पर कमेंट करना भारी पड़ गया, युवक टेडी बेयर का मास्क पहनकर बाइक चलाता और लड़कियों पर कमेंट करता है उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करता था जिसका पुलिस ने अब संज्ञान लिया है और युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है
इसके साथ ही पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य युवकों की भी तलाश में जुटी हुई है |
दरअसल रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक अपने यू ट्यूब चैनल पर पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए स्कूल से आती जाती छात्राओं के आसपास ही वीडियो बनाया करता था और पुलिस को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. वहीं पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया पर निगरानी की, जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक की पहचान करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया |
पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया. वहीं पुलिस इस तरह की वीडियो बनाने वाले अन्य बाइक सवार युवकों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी का कहना है कि जल्द ही अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर रील बनाने वाले युवक अगर गलत काम करेंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments