Friday, April 26, 2024
HomeUncategorizedखौफनाक : कूड़ा डालने को लेकर चल रही रंजिश में एक की...

खौफनाक : कूड़ा डालने को लेकर चल रही रंजिश में एक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

देहरादून, जनपद के पटेलनगर क्षेत्र में गुरु रोड गाधी ग्राम में शुक्रवार शाम कूड़ा डालने को लेकर चल रही रंजिश में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने घटना के लिए पटेलनगर की बाजार चौकी पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग और पोस्टमार्टम को लेकर दून अस्पताल में जमकर हंगामा किया। देर रात तक हंगामा चलता रहा। उधर, दून अस्पताल पहुंचे एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने प्रथमदृष्टया घटना में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज बाजार चौकी को लाइन हाजिर करने के आदेश दे दिए। एसएसपी ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी।

शुक्रवार शाम गुरु रोड गांधीग्राम पटेलनगर निवासी अल्ला रक्खा (30) परिजनों के साथ घर में मौजूद थे। करीब छह बजे संदीप पाल उर्फ लाला कुछ युवकों के साथ अल्ला रक्खा के घर पहुंचा और उसके छोटे भाई अल्लादीन को आवाज लगाई। इसके बाद संदीप हाथ में चाकू लिए घर घुस गया और अल्ला रक्खा खींचकर बाहर ले आया। इसके बाद उसने अल्ला रक्खा की छाती पर चाकू से वार कर दिया। बच्चों के चिल्लाने पर आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से तुरंत उसे महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को यकीन नहीं हुआ है तो वह उसे लेकर दून अस्पताल पहुंच गए। यहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग दून अस्पताल पहुंच गए और वहां हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पर एसपी सिटी सरिता डोभाल के साथ कोतवाली नगर, डालनवाला, रायपुर से भी बड़ी संख्या में फोर्स दून अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। परिजन एक ओर पोस्टमार्टम न करने पर अड़े रहे और दूसरी ओर उन्होंने घटना के लिए बाजार चौकी पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना था कि अगर समय रहते बाजार चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाया होता तो घटना नहीं होती। उन्होंने तत्काल चौकी इंचार्ज बाजार चौकी नवीन जोशी को निलंबित करने की मांग की।

उधर, हंगामा बढ़ता देख एसएसपी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत भी दून अस्पताल पहुंचे। उनके सामने में भी परिजनों ने जमकर हंगामा किया। एसएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने घटना में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर के आदेश जारी कर दिए। दून अस्पताल में देर रात तक हंगामा चलता रहा। परिजनों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश था। परिजन चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित करने और बिना पोस्टमार्टम शव को उनके हवाले करने की मांग करते रहे। भीड़ बढ़ने के कारण दून अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। घटना के बाद पटेलनगर पुलिस ने अल्ला रक्खा के भाई अल्लादीन की तहरीर पर संदीप पुत्र शेखू लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। तीन घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments