Sunday, January 26, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखंड को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस...

उत्तराखंड को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून,  उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी देने और उत्तराखंड में बम धमाके की धमकी देकर दहशत फैलाने के आरोपित को नगर कोतवाली की पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी के अनुसार, स्वामी दर्शन भारती ने 16 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि एक जून को उन्हें फेसबुक के माध्मम से कई संदेश आए। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू धर्म के संबंध में आपत्तिजनक बातें कहीं और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद छह जून को भी इसी व्यक्ति ने फोन पर करके देवी-देवताओं व हिंदू धर्म के प्रति अशोभनीय बातें कहीं।

आरोपित ने कहा कि वह अफगानिस्तान से तालिब बात कर रहा है। वह उत्तराखंड को बम से धमाकों से दहला देगा। इसके बाद आरोपित ने फोन करके किसी बड़े त्योहार पर बम धमाका करने की बात कही। इंस्पेक्टर नेगी ने बताया कि प्रकरण गंभीर होने के चलते अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
साथ ही आरोपित के मोबाइल नंबर की जांच शुरू की गई। जांच में आरोपित की लोकेशन गुजरात में मिली। धारा चौकी के इंचार्ज मिथुन कुमार को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया, जहां पुलिस टीम ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसे ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया।
आरोपित की पहचान आसिफ निवासी बुककर फलिया, जिला जूनागढ़, गुजरात के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि स्वामी दर्शन भारती ने किसी मस्जिद के बारे में फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिससे वह गुस्से में आ गया और धमकी देनी शुरू कर दी।

 

पर्यावरण कार्यकर्ता अतुल सती के घर के आगे पुलिस और इंटेलिजेंस का पहरा, लोकतांत्रिक आवाजों को कुचलने का षड्यंत्र

देहरादून, मुख्यमंत्री के जोशीमठ दौरे के दौरान भाकपा (माले) की राज्य कमेटी के सदस्य एवं पर्यावरण कार्यकर्ता अतुल सती के घर के आगे पुलिस और इंटेलिजेंस का पहरा बैठाए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने इसकी निंदा की है। इसे लोकतांत्रिक एवं तानाशाहीपूर्ण कार्यवाही बताया है।

भाकपा (माले) के गढ़वाल सचिव इन्द्रेश मैखुरी बयान जारी कर कहा कि कॉमरेड अतुल सती जोशीमठ क्षेत्र में जन सरोकारों और समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं। लोकतांत्रिक तरीके से मुख्यमंत्री के सामने राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के सुचारु संचालन की बात रखना चाहते थे। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिलने पर जिला प्रशासन ने शर्त रखी थी कि अतुल सती उसमें शामिल नहीं होंगे। अतुल सती ने हेलंग की महिलाओं की आवाज उठाई। आंदोलन में उनकी भूमिका अग्रणी भूमिका रही। चमोली जिला प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए कि किस कानून के तहत कॉमरेड अतुल सती के घर के बाहर पुलिस और इंटेलिजेंस का पहरा बैठाया गया। क्या यह विपक्ष की आवाज और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलना चाहते नहीं हैं। सीएम से मांग उठाई कि लोकतांत्रिक आवाजों को कुचलने का षड्यंत्र रचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

 

कॉमनवेल्थ में स्नेह राणा ने सिल्वर मेडल जीता, दून पहुँचने पर हुआ स्वागत

देहरादून, कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीतने के बाद क्रिकेटर स्नेह राणा के दून पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। दोपहर करीब 12 बजे स्नेह राणा गांधीपार्क पहुंची। स्नेह के स्वागत में परिजन एवं उनके चाहने वाले स्वागत के इंतजार में पहले से तैयार थे। उन्होंने सभी का आभार जताया। स्नेह मूल रूप से मालसी स्थित सिनोला गांव की रहने वाली है। नेशनल स्तर पर उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद वह कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेने का मौका मिला। उन्होंने देश को मेडल दिलाने के साथ ही अपने राज्य का नाम भी रोशन किया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के अध्य्क्ष अंशुल चावला ने कोच नरेंद्र शाह व स्नेह राणा का सम्मान किया। इस दौरान पर शुभम जैन, संदीप बिजल्वाण, अक्षत जैन, साक्षी शंकर, किरण सिंह, ऋषभ पाल, सत्यम शर्मा, दीपक सोनकर, अनस, हर्ष गेहलोत, मनमोहन शर्मा, मोहन खत्री आदि मौजूद रहे।

 

साइबर फ्रॉड करने वाले नाइजीरियन गैंग का हुआ पर्दाफाश : एसटीएफ ने किया एक आरोपी को गिरफ्तारसाइबर फ्रॉड करने वाले नाइजीरियन गैंग का हुआ पर्दाफाश एसटीएफ ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार | India Samwad

देहरादून,  उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर थाना कुमाऊं को पिछले आठ महीनों से जिसकी तलाश थी वह आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।  विदेश से टूरिस्ट वीजा पर देश में आकर लोगो को साइबर फ्रॉड में करोड़ों का चूना लगाने वाले नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश हो गया है।

रानीखेत निवासी सुरेश आर्य से साठ लाख की साइबर धोखाधड़ी में नाइजीरियन ओलिव दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त से 8 मोबाइल फोन्स,2 लैपटॉप,7 सिम कार्ड्स,4 वाईफाई डोंगल,1 कार्ड रीडर,2 पासपोर्ट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं। साथ ही नाइजीरियन गैंग के बाकी लोग जो देश छोड़कर फरार होने की कोशिश कर रहे हैं उनसे भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है |

 

अब महंगा होगा ऑटो-रिक्शा का सफर, संचालकों ने बढ़ाया किराया

2 किमी तक के 25 रुपये लेंगे ऑटो रिक्शे वाले - fare of three wheeler auto rickshaws to go up - Navbharat Times
देहरादून, जब हरचीज के दाम बढ़ रहे हैं तो फिर ऑटो-रिक्शा वाले पीछे क्यों रहे। अब दून के ऑटो-रिक्शा संचालकों ने किराया बढ़ा दिया है। पहले दो किलोमीटर का किराया 50 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये कर दिया है। इसके बाद प्रति किमी किराया भी 15 रुपये से बढ़ाकर 18 रुपये कर दिया है। नये किराया की सूची सभी ऑटो-रिक्शा में चस्पा की जा रही है। शहर में 2394 ऑटो-रिक्शा चलते हैं। सभी शहर से 25 किमी की परिधि में चलते हैं। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने एक महीने पहले यात्री वाहनों के किराया में बढ़ोत्तरी की। लेकिन ऑटो-रिक्शा संचालकों ने अभी तक किराया नहीं बढ़ाया था। अब यूनियन ने सभी संचालकों को प्राधिकरण की ओर से तय किराया के अनुसार किराया बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। संचालकों ने किराया बढ़ा दिया है। किराया सूची ऑटो-रिक्शा पर चस्पा की जा रही है।
नये किराया के तहत घंटाघर से आईएसबीटी का किराया 150, सहस्रधारा का 276, प्रेमनगर का 186, डोईवाला का 384 रुपये हो गया है। यह किराया दून ऑटो-रिक्शा यूनियन ने एसटीए की ओर से तय किराया के अनुसार बनाया है। इसमें पहले दो किमी का 60 और इसके बाद प्रति किमी 18 रुपये है। रात दस से सुबह पांच बजे तक 50 फीसदी अतिरिक्त किराया लिया जाएगा।
ऑटो-रिक्शा संचालकों ने किराया तो बढ़ा दिया है। ऑटो-रिक्शा पर किराया सूची भी चस्पा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है। अधिकांश ऑटो-रिक्शा वाले यात्रियों से किराया में मनमानी करते हैं। मनमानी को रोकने के लिए एक साल पहले किराया मीटर भी जरूरी किया गया, लेकिन यह व्यवस्था कुछ महीने ही चल पाई। अब किसी भी ऑटो-रिक्शा में किराया मीटर नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments