Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandडॉ. विष्णु पाण्डेय द्वारा लिखित काव्य सेवक जन सेवा में लीन एवं...

डॉ. विष्णु पाण्डेय द्वारा लिखित काव्य सेवक जन सेवा में लीन एवं भावंजलि का हुआ विमोचन

रूद्रप्रयाग, जिले की ग्राम सभा कुरझण में डॉ. विष्णु पाण्डेय द्वारा लिखित काव्य सेवक जन। सेवा में लीन एवं भावंजलि का विमोचन (लोकार्पण ) किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्ष दाताराम पुरोहित एवं मुख्य अतिथि के रूप पूर्णानन्द पुरोहित विद्यमान थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मथुरा प्रसाद पुरोहित एवं बच्चीराम पाण्डेय विराजमान थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मंचासीन सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं शॉल द्वारा स्वागत किया गया। महिला मंगल दल की नारी शक्ति में जागरण एवं गाँव के संस्कृत भाषा के विद्वानों ने स्वस्तिवाचन का उद्घोष किया । सभी वक्ताओं ने इस अनूतपूर्व काल के लिए डॉ विष्णु पाण्डेय को अपना आशीर्वाद एवं धन्यवाद दिया। डॉ. पाण्डेय का यह नौवा काव्य है। इसमें गाँव की उन दिवंगत विभूतियों का चित्रण है, जिन्होंने गाँव की तरक्की के लिए अपना योगदान दिया। इसी अवसर पर चन्द्रशेखर पुरोहित द्वारा रचित क्षेत्रपाल देवता की आरती का देवार्पण भी किया गया । अध्यक्षीय भाषण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में माहेश्वर परोहित, सुधाकर पुरोहित, शशिभूषण पांडे, महिला मंगल अध्यक्ष दीपा देवी,सदस्य नीलम देवी, युवा मंगल दल अध्यक्ष प्रियांशु,,रिशव, रितेश पांडे, आचार्य विजयराम पांडे, आचार्य देबखीनन्द पुरोहित,कुशलानन्द पुरोहित, लक्ष्मीपांडे, सर्वेश्वर पांडे, राकेश पाण्डेय,आदि उपस्थित थे।May be an image of ‎7 people, people sitting, people standing and ‎text that says '‎'भावांजलि' विमोचन मुख्य अतिथि- श्री पूर्णनन्द पुरोहित (पू. प्रधानाचार्य) अध्यक्ष- दाताराम पुरोहित (वरिष्ठतम नागरिक) לν बतिधि- मथुरा साद (शिक्ाविद) चीराम पाण्डेय (शिक्षाविद) दिनांक 14.4.2022 बृहस्पतिवार समय 10:00 बजे प्रात: स्थान ग्राम कुरझण, रुद्रप्रयाग‎'‎‎

May be an image of 5 people, people standing and text that says 'डा° विष्णु पाणडय C 'सेवक बन सेवा में लीन' एवं 'मावांजलि' का विमोचन मुख्य अतिथि-श्र पूर्णनन्द पुरोहित (पू. प्रधानाचार्य) अध्यक्ष दाताराम पुरोहित (वरिष्ठतम नागरिक) अतिथि- मथुरा प्रसाद पुरोहित (शिक्षाविद) (2) श्री बचीराम पाण्डेय (शिक्षावि दिनांक 14.4.2022 बृहस्पतिवार समय 10:00 बजे प्रात: स्थान- ग्राम कुरझण, रुद्रप्रयाग'

May be an image of 3 people and text that says '(शिक्षाविद) प्रात:'

May be an image of 2 people, people standing and people sitting

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments