हरिद्वार 12 जनवरी (कुल भूषण) प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत भूपतवाला के वार्ड नं 3 में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रयासों से नगर निगम में सड़क के किनारे फड ठेली खोखा पटरी पर व्यापार करने निम्न आय वर्ग के लघु व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत दस हजार रुपये के ब्याज मुक्त ऋण हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया।
नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि पीएम वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने व सम्मान से व्यापार करने हेतु प्रयास किया जा रहा है ऐसे लोगों को स्वावलम्बी बनाने में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिना ब्याज का ऋण मिल रहा है जिसकी अदायगी बहुत कम रुपये की किस्तों में होगी
इस अवसर पर पार्षद राजेश शर्मा व विनित जौली ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभों के संदर्भ में अवगत कराया।
Recent Comments