Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowपीएम मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया, प्रभारी...

पीएम मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया, प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रहे मौजूद

नई टिहरी,कैबिनेट व जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल में आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली गई, वृक्षारोपण, विभागीय योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित संकल्प शुभारम्भ कार्यक्रम वाहन को हरी झण्डी, मोदी @ 20 ड्रीम मीट डिलीवरी पुस्तक का विमोचन, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर संकल्प/शपथ, उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों/व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने समस्त जनवासियों को विश्वकर्मा दिवस की बधाई एवं शुभकमानाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने मा. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की भी बधाई देते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज से आगामी 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम मनाया जाएगा। कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं विशाल व्यक्तित्व के धनी, कुशल प्रशासक एवं प्रभावी कार्यसाधक है। आज दुनिया में उनकी अद्भूत छवि एवं पहचान बनी है। उनके नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री जी द्वारा आपदा परिचालन केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण किया गया, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित किये जाने हेतु संकल्प शुभारम्भ कार्यक्रम वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा विभिन्न विभागों विभागीय कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् जिला सभागार में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर दीप प्रज्जवलित एवं विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की तथा सभी को बधाई दी। इस दौरान उनके द्वारा मा. प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत जनपद में विकसित 06 अमृत सरोवर योजनाओं तथा कैमामाईल खेती से संबंधित पीपीटी का बटन दबाकर शुभारम्भ किया तथा जानकारी ली। इस दौरान ‘‘मोदी@20 ड्रीम मीट डिलीवरी‘‘ पुस्तक का विमोचन किया गया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर संकल्प/शपथ दिलाई गई।
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन, प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रहे मौजूद।

इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों/व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह्, सम्मान पत्र, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें डे-एन-आरएलएम समूह के कुंजापुरी स्वायत्त सहकारिता हिण्डोलाखाल विकासखण्ड नरेन्द्रनगर एवं खुशहाल स्वयं सहायता समूह विकास खण्ड कीर्तिनगर, पर्यावरण मित्र में राजेश कुमार एवं सुशील कुमार, कृषि विभाग के महिला समूह की माँ भवानी स्वयं सहायता समूह विकासखण्ड जौनपुर, उद्यान विभाग से नागराजा समूह कसमोली विकास खण्ड नरेन्द्रनगर शामिल है। इस अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में 480 लोगों द्वारा रक्तदान हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया, जिनमें से 03 बजे तक 136 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन, प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रहे मौजूद।

इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, घनसाली शक्तिलाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, जयेंद्र सेमवाल, ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, जाखणीधार सुनीता देवी, एडीएम रामजी शरण शर्मा, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार, गोविन्द रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments