Thursday, January 16, 2025
HomeNationalक्वाड समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी, जो बाइडेन के साथ भी...

क्वाड समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी, जो बाइडेन के साथ भी करेंगे द्विपक्षीय बैठक

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई यानी मंगलवार को जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित क्वाड समिट में शामिल होंगे। यह क्वाड के नेताओं का चौथा शिखर सम्मेलन होगा।

24 मई को ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। साथ ही जापानी समकक्ष के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। टोक्यो शिखर सम्मेलन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी है।

अरिंदम बागची ने कहा कि यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जापानी बिजनेस लीडर्स के साथ एक बिजनेस इवेंट में भी हिस्सा लेंगे। वह जापान में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे। पीएम की ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक की भी संभावना है।

दुनिया के लिए भारत एक उम्मीद

वहीं, आज पीएम मोदी ने गुजरात के वडोदरा के करेलीबाग में आयोजित युवा शिविर को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत के बढ़ते कद पर प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक अशांति और संघर्षों के बीच दुनिया के लिए नई उम्मीद पेश करता है। कोरोना काल में भी भारत ने दुनिया को टीके और दवाई पहुंचाने का काम किया है। दुनिया के लिए भारत आज एक उम्मीद है।

दुनिया देख रही भारत की ताकत

साथ ही उन्होंने कहा कि हम पूरी मानवता को योग का मार्ग और आयुर्वेद की शक्ति दिखा रहे हैं। हम एक ऐसे राष्ट्र के रूप में उभर रहे हैं जो सॉफ्टवेयर से लेकर अंतरिक्ष तक एक नए भविष्य की ओर देख रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में सरकार के काम करने का तरीका बदला है, समाज की सोच बदली है और जनभागीदारी बढ़ी है। जिन लक्ष्यों को कभी भारत के लिए असंभव माना जाता था, आज दुनिया भी देख रही है कि भारत किस तरह से ऐसे क्षेत्रों में बेहतर कर रहा है। भारतीय संस्कृति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘संस्कार’ का मतलब शिक्षा, सेवा, संवेदनशीलता, समर्पण, दृढ़ संकल्प और ताकत है।

– ‘मोदी जी ने चुटकी बजाते हुए धारा 370 हटा दी, खून की नदियां तो क्या कंकड़ भी नहीं चले’, दिल्ली में बोले शाह

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments