Sunday, November 24, 2024
HomeStatesDelhiकेंद्रीय मंत्री नित्यानंद की खुली चुनौती, राहुल और तेजस्वी साबित करें, पीएम...

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद की खुली चुनौती, राहुल और तेजस्वी साबित करें, पीएम मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा

भागलपुर, बीजेपी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान अटल सभागार से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने खुली चुनौती देते हुए विपक्ष को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अगर साबित कर दें कि पीएम मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र की तमाम योजनाओं के बारे में बताते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। नित्यानंद राय ने कहा कि जबसे एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है, तब से विपक्षियों के पेट में दर्द होने लगा हैं। कांग्रेस, राजद वर्षों सत्ता में रहे। गरीबों के लिए उन्होंने क्या ही किया। वे क्या बतला सकते हैं।

नित्यानंद राय ने आगे कहा कि ये सिर्फ अपने और अपनों का पेट भरने का काम करते आए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कहते हैं कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने कुछ नहीं किया है। वैसे लोगों को खुली चुनौती देना चाहता हूं कि वह साबित करें कि हमारी सरकार ने कुछ नहीं किया है। अगर ये ऐसा साबित कर देते हैं, तो मैं राजनीति करना छोड़ दूंगा। भारतीय जनता पार्टी को छोड़ देश को बर्बाद करने वाली कांग्रेस का साथ सभी पार्टियों ने दिया।

उजियारपुर से बीजेपी सांसद नित्यानंद रायनित्यानंद राय ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब देश विश्व गुरु बनेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बस किसी कि नजर न लगे फिर देखिए देश विश्वभर में परचम लहराएगा। कोरोना संकट के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के नंबर वन प्रधानमंत्री हैं नरेन्द्र मोदी हैं। सबसे बड़ा टीकाकरण देश में चलाया जा रहा है। जनता देख रही है, कितना काम किया है। कोई भारत का कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। चाहे वह दुनिया का कोई देश हो(साभार जेएनएन)।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments