Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalपीएम मोदी ने ब्लैक फंगस को लेकर डॉक्टरों से की चर्चा, बोले-...

पीएम मोदी ने ब्लैक फंगस को लेकर डॉक्टरों से की चर्चा, बोले- जागरूकता बहुत जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर से कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों से बातचीत की। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों के अनुभव और सीख जानी। इस दौरान देश के विभिन्न इलाकों के डॉक्टर मौजूद रहे। डॉक्टरों ने महामारी के इलाज के दौरान पीएम मोदी को कई मुश्किलों और अनुभवों के बारे में जानकारी दी।

पीएम मोदी ने डॉक्टरों के साथ हुई बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान कोविड-19 टीकाकरण की रणनीति को लेकर देश में कैसा माहौल है इसको लेकर बातचीत की। वहीं संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 मरीजों का इलाज पूरी तरह से एच ओ पी के आधार पर होना चाहिए। वहीं टेलीमेडिसिन सेवा देश के सभी तहसील और जिलों तक पहुंचनी चाहिए।

वहीं पीएम ने बैठक के दौरान आगे कहा कि चाहे जांच करना हो या दवाओं की आपूर्ति करना हो काम तेजी से होने चाहिए। डॉक्टरों को ब्लैक फंगस के बारे में जागरूकता फैलाने में अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को ब्लैक फंगस बीमारी के बारे में लोगों को जानकारी दें।

आगे कहा कि करीब 90 प्रतिशत स्वास्थ्य पेशेवर पहले ही पहली खुराक ले चुके हैं और कोविड टीके से अधिकतर डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो गयी है। बता दें कि वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। जबकि मौत का आंकड़ा अभी भी ऊपर नीचे हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments