Tuesday, November 26, 2024
HomeUncategorizedपीएम आवास योजना, अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी चाहिए, Umang App...

पीएम आवास योजना, अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी चाहिए, Umang App से मिल सकेगी मदद

केंद्र सरकार द्वारा संचालित Umang Mobile App की मदद से पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) सहित अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है। पीएम आवास योजना के जरिए सरकार ने देश की गरीब जनता को सस्ती दर पर घर उपलब्ध कराने की सुविधा दी है, इस योजना में सरकार की ओर से ढाई लाख रुपए तक की सब्सिडी भी दी जाती है, वहीं अटल पेंशन योजना के जरिए थोड़ी सी राशि जमा करते रहने पर 60 साल की उम्र के बाद मासिक पेंशन की सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है।

उमंग ऐप इंडिया की ओर से किया ट्वीट

पीएम आवास योजना और अटल पेंशन योजना को लेकर उमंग ऐप इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इनके बारे में जानकारी साझा की गई है। ट्वीट में पीएम आवास योजना को लेकर कहा गया है कि ‘भारत सरकार ने शहरी नागरिकों को किफायती आवास प्रदान करने के लिए “सभी के लिए आवास” पहल के तहत “प्रधानमंत्री आवास योजना” की शुरुआत की है। नागरिक #UMANG ऐप के माध्यम से आसानी से इस योजना से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है।

वहीं अटल पेंशन योजना को लेकर उमंग ऐप इंडिया ने ट्वीट रते हुए लिखा ‘अटल पेंशन योजना सरकार द्वारा संचालित एक योजना है। इसमें मुख्य तौर पर असंगठित क्षेत्र को लक्ष्य किया गया है। यूजर्स इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी सीधे उमंग ऐप के जरिए हासिल कर सकते हैं।’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments