Friday, December 13, 2024
HomeUncategorizedप्लेज़ेंट्री होटल ने गुनियाल गांव देहरादून में इनफ्लुएंसर मीटिंग का आयोजन किया

प्लेज़ेंट्री होटल ने गुनियाल गांव देहरादून में इनफ्लुएंसर मीटिंग का आयोजन किया

राजस्थान, पंजाब एवं गुजरात के लोगों की पहली पसंद बनी उत्तराखंड के वेडिंग डेस्टिनेशन- तुषार गुप्ता

देहरादून – प्लेज़ेंट्री होटल की ओर से गुनियाल गांव देहरादून में इनफ्लुएंसर मीट का आयोजन किया गया।May be an image of 1 person, beard, suit and text इस इनफ्लुएंसर मीट में उत्तराखंड से लगभग 80 सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तुषार गुप्ता को. ओनर प्लेज़ेंट्री होटल देहरादून ने कहा ” हम देहरादून में लॉन्ग डाइनिंग टेबल कांसेप्ट को ला रहे हैं इस कॉन्सेप्ट के तहत उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन को विश्व स्तरीय बनाया जा सकता है। जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन को बढ़ावा देने के लिए वेड इन उत्तराखंड की बात कही थी उसी कांसेप्ट को आगे बढ़ते हुए हम प्लेज़ेंट्री होटल देहरादून में अंतरराष्ट्रीय स्तर का वेडिंग ऑर्गेनाइज करने के लिए यह इनफ्लुएंसर मिट रखी है। “May be an image of 8 people and wedding

तुषार गुप्ता कहते हैं “हमारा मकसद है उत्तराखंड के युवाओं को इवेंट मैनेजमेंट में सर्वश्रेष्ठ स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वेडिंग डेस्टिनेशन के अवसर पर इन युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का काम करने का अनुभव प्राप्त रहे और रोजगार के अच्छे साधन भी मिले।” उन्होंने कहा हमारे यहां काम करने वाले 95% लोग उत्तराखंड से हैं और हम भविष्य में वेडिंग डेस्टिनेशन के माध्यम से अनेकों लोगों को और रोजगार देने वाले हैं। हम उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पाद को भी बढ़ावा दे रहे हैं एवं हमने अपने यहां रागी और चकराता की राजमा का कई व्यंजन बनाकर लोगों के बीच में इंट्रोड्यूस भी कर चुके हैं।May be an image of 5 people and text

उन्होंने कहा स्वच्छता हमारी पहचान है और हम स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छ देहरादून अभियान को बहुत गंभीरता से लेते हैं और हमारी संस्था सी एस आर प्रोजेक्ट के तहत गुनियाल गांव से जो नदी निकलती है उसकी साफ सफाई एवं रखरखाव का काम करती है। उन्होंने कहा प्लेज़ेंट्री होटल को स्वच्छता ग्रीन लीव के तहत फाइव लीव सम्मान भी मिला है और उत्तराखंड का यह पहला प्लेज़ेंट्री होटल हैं जिसे यह सम्मान माननीय केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू जी के द्वारा दिया गया था।

उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास राजस्थान, पंजाब एवं गुजरात जैसे राज्यों से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत से इंक्वायरी आ रही है एवं हम यहां पर कई वेडिंग कर भी चुके हैं, गर्मियों के मौसम के लिए सबसे ज्यादा पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments