Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowहल्द्वानी : बुध पार्क में धरने पर बैठा युवक ने लगाई नगर...

हल्द्वानी : बुध पार्क में धरने पर बैठा युवक ने लगाई नगर निगम से इंसाफ की गुहार

शनिवार को भी 8 माह की गर्भवती के साथ धरने में बैठा था सतेंद्र

(चन्दन बिष्ट)

हल्द्वानी, गांधीनगर निवासी सतेंद्र कुमार रविवार को बुद्ध पार्क में परिवार के साथ धरने पर बैठा सतेंद्र ने नगर निगम प्रशासन पर एक कर्मचारी के साथ मिलकर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है 37 वर्षीय सतेंद्र ने बताया कि उनके परदादा बुद्धा राम प्रसाद के समय से जो घर उनके पास था निगम उसे अपना क्वार्टर बताकर उसे सफाई नायक राजेंद्र को आवंटित कर दिया है

शुक्रवार को राजेंद्र उनका सामान घर से बाहर फेंक दिया सत्येंद्र ने बताया कि वह अस्वस्थ हैं 3 साल के बेटे को उनकी चाची के पास छोड़कर धरना देने को मजबूर हैं सत्येंद्र के अनुसार उनके परदादा बुद्धाराम को हरिजन कल्याण विभाग ने यह घर बना कर दिया था उनके दादा किशोरीलाल दादी चंद्रावती व पिता राजकुमार यही रहे और उन्होंने बताया कि मामला सिविल कोर्ट में भी विचाराधीन है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments