Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : कारगिल शहीद कुंडल सिंह बेलाल की माता कुनी देवी को...

पिथौरागढ़ : कारगिल शहीद कुंडल सिंह बेलाल की माता कुनी देवी को विभिन्न संगठनों ने किया सम्मानित

पिथौरागढ़, सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे कि पहल पर कारगिल शौर्य दिवस कि पूर्व संध्या पर कारगिल शहीद कुंडल सिंह बेलाल कि माता कुनी देवी को उनके ऐचोली स्थित आवास में जाकर शॉल व स्मृति चिन्ह देकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने सम्मानित किया। 10 पैरा में तैनात कमांडो कुंडल सिंह बेलाल ने 23 वर्षीय की युवा अवस्था में कारगिल युद्व के दौरान अपनी शहादत दी थी।

वक्ताओं ने कहा कि 19 वर्ष की अवस्था में सेना में भर्ती हुये कुंडल सिंह बेलाल बचपन से ही देश भक्ति की भावना उनमें कूट कूट कर भी थी, छोटी से उम्र में उन्होंने देश के लिए शहादत देकर देश के लिये समर्पण का परिचय दिया। बिलई गॉव के रहने वाले कुंडल सिंह बेलाल मृदुभाषी व अपने सहपाठियों के बीच लोकप्रिय थे | शहीद कुंडल कि मां कुनी देवी ने सम्मान के लिये सभी का आभार जताते हुये कहा कि शहीद कुंडल कि शहादत के 22 वर्ष गुजर जाने के बाद भी जमीन का आवंटन नहीं हुआ है। कार्यक्रम में डॉ. गुरूकुलानन्द कच्चाहारी, डॉ. अशोक पंत, बार संघ अध्यक्ष मोहन चन्द्र भटृ, दिलीप बल्दिया, तपन रावत, गिरधर सिंह बिष्ट, गोपाल दत्त सती, धीरज चंद, मुस्कान बेलाल आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments