Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : ग्राम प्रधानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, बीडीओ ने...

पिथौरागढ़ : ग्राम प्रधानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, बीडीओ ने वितरित किये प्रमाण पत्र

पिथौरागढ़, पंचायतीराज विभाग उत्तराखंड के द्वारा चल रहे ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण में आज पंचायत से संबधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम प्रधानों को पंचायत की नव विधा के संदर्भ में बताया गया। अंतिम दिवस ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया गया। ग्राम प्रधानों ने प्रशिक्षकों द्वारा बताए गए विषयों पर सवाल भी पूछे।
जिले के आठ विकास खंड में दो दिनो से प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दोनों पालियो में पंचायतों में वित्तीय प्रबधंन प्रणाली एवं स्वयं के आय के स्रोत, सतत विकास के लक्ष्य, एस.ई.सी.सी.सर्वे एवं प्रधानमंत्री आवाज योजना,बाल विकास एवं महिला विभाग सहित कई विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

‘प्रशिक्षण में सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया के मुख्य प्रशिक्षक जगत मर्तोलिया, श्याम दत्त मिश्रा,दीपक पंवार, गणेश फरस्वान, चरन बोथियाल, एडीओ पंचायत गोपाल राम, सहायक खंड विकास अधिकारी प्रेम राम, आईसीडीएस की सुपरवाईजर धाना देवी ने पंचायत राज विषयों पर दिये आधारित व्याख्यान’

मुनस्यारी में सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया के मुख्य प्रशिक्षक जगत मर्तोलिया, श्याम दत्त मिश्रा,दीपक पंवार, गणेश फरस्वान, चरन बोथियाल, एडीओ पंचायत गोपाल राम, सहायक खंड विकास अधिकारी प्रेम राम, आईसीडीएस की सुपरवाईजर धाना देवी ने विषय आधारित व्याख्यान दिए। खंड विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र वर्मा ने ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र दिया।
डीडीहाट में सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया के मुख्य प्रशिक्षक प्रभात गौतम, गोकर्ण राम,अजय बोथियाल, खंड विकास अधिकारी विजेन्द्र प्रसाद नयाल,एडीओ पंचायत शुभमराज ने बतौर प्रशिक्षक भाग लिया।
धारचूला में सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया की मुख्य प्रशिक्षक रेखा रानी, कला नगन्याल, दोपद्री, मंगल ग्वाल, खंड विकास अधिकारी श्याम चंद, एडीओ पंचायत सोहन लाल, ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष नगन्याल,आईसीडीएस की सुपरवाइजर हेमलता, स्वास्थ्य विभाग की सपना ने विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला।
सभी विकास खंडो में प्रशिक्षण के अंतिम दिवस ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments