Sunday, April 20, 2025
HomeStatesUttarakhandतीर्थ पुरोहितों ने किया मां गंगा का दुग्धाभिषेक

तीर्थ पुरोहितों ने किया मां गंगा का दुग्धाभिषेक

हरिद्वार 2 दिसम्बर (कुलभूषण ) धर्मांतरण रोधी संशोधन विधेयक उत्तराखंड विधान सभा मे पारित होने पर तीर्थ पुरोहित समाज ने जयघोष के साथ माँ गंगा का दुग्धाभिषेक हरकी पौड़ी पर किया।इस अवसर पर पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान;रजिद्ध के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित इस विधेयक को विधान सभा मे पारित कराने वाले समस्त विधायको का आभार व्यक्त किया।पंचायती धड़ा फिराहेडियान के मंत्री सचिन कौशिक ने विधेयक में जबरन व दबाव में धर्म परिवर्तन कराने वालों के लिए 10 वर्ष तक कि सजा के प्रावधान का स्वागत किया।वही समाज सेवी सेवाराम मिश्रा ने इस विधेयक को आवश्यक व उपयोगी बताया।इस अवसर पर उमेश कौशिक मोहित गोस्वामी अभिषेक वशिष्ठ रजत सिखौला ब्रह्म अवतार शर्मा शिवम अधिकारी सुनील चाकलान पप्पू कुएवाले अनिल कौशिक वासु लूतिये शिव नारायण जोशी बृजेश वशिष्ठ राजेन्द्र वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments