Friday, April 26, 2024
HomeStatesDelhiहर महीने की छोटी बचत आपको बना सकती है करोड़पति, बस अपनाएं...

हर महीने की छोटी बचत आपको बना सकती है करोड़पति, बस अपनाएं यह रणनीति

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से कई लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। महामारी के इस दौर को लोग अब सबक के तौर पर देखने लगे हैं। ऐसे में छोड़ी या बड़ी कमाई करने वाला हर व्यक्ति अपने भविष्य को वित्तीय रुप से मजबूत करने के बारे में काफी सतर्क हो गए हैं। अगर आप भी छोटा निवेश करके मोटी बचत करना चाहते हैं तो यह तो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपके लिए बेहतर है। वहीं, जानकारों की मानें तो अगर कोई निवेशक SIP के जरिए ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहता हैं तो उन्हें लंबी अवधि के लिए निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए।कई जानकार SIP के कम्पाउंडिंग लाभ उठाने के लिए 15 से 20 साल तक निवेश की सलाह देते हैं। SIP में लंबी अवधि तक निवेश की सलाह इसलिए दी जाती है ताकि निवेशकों को कम्पाउंडिंग का लाभ मिल सके। मानों अगर किसी निवेशक ने 15 से 20 साल के लिए निवेश किया है तो उसे अंतिम समय में इजाफा होने का रेट ज्यादा होता है और उसे मोटा रिटर्न मिलता है। करीब 20 साल तक की अवधि के लिए निवेश किया जाता है तो इस पर औसतन 15 फीसदी की रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है।लेकिन यह सब निवेशक की इस बात पर निर्भर करता है कि उसने कौन सी एसआईपी पॉलिसी का चुनाव किया है।अगर सही समय में सही एसआईपी को चुन लिया जाता है तो 15 फीसदी की रिटर्न आसानी से मिल सकती है। हम आपको एक उदाहरण से समझाने का प्रयास करते हैं कि कैसे हर महीने की छोटी बचत भी आपको करोड़​पति बना सकती है। मान लें कि आप हर महीने में किसी एसआईपी में 4,500 रुपये की निवेश करते हैं और इस पर 15 फीसदी रिटर्न की उम्मीद करते हैं। आपका यह निवेश बीस साल के लिए है। एसआईपी कैलकुलेटर की मदद से इसपर मिलने वाले कुल रिटर्न की बात करें तो 20 साल के अंत में आप 68,21,797.387 रुपये के मालिक बन सकते हैं। हालांकि, यहां पर एक​ ट्रिक की मदद से आप इसे 1 करोड़ रुपये में बदल सकते हैं। (साभार  पंजाब केसरी)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments