Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhand'प्लास्टिक कचरा लाओ लजीज खाने का लुफ्त उठाओ' मुहिम के तहत लोगों...

‘प्लास्टिक कचरा लाओ लजीज खाने का लुफ्त उठाओ’ मुहिम के तहत लोगों ने लिया खानेभका आनन्द

देहरादून, देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव मना रहा, आजादी के इस पर्व को यादगार बनाने के लिये केन्द्र सरकार कई योजनाओं को घरातल पर उतारने की तैयॎरी में है | इसी की सार्थक कड़ी में वेस्ट वरियॉर्स संस्था एवं पेसिफिक मॉल द्वारा ‘प्लास्टिक कचरा लाओ लजीज खाने का लुफ्त उठाओ’ जैसी एक सकारात्मक मुहिम की शुरुआत की गई |

इस मुहिम में देहरादून के लोगों ने भरपूर सहयोग किया, एक और 02 अक्टूबर को पेसिफिक मॉल में संस्था द्वारा लोगों को प्लास्टिक कचरे एवं उसके प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए एक स्टॉल लगाया गया, जिसमें लोगों द्वारा प्लास्टिक कचरा घर से लाने पर माल में खाना खाने के स्वाद का आनन्द लिया | वेस्ट वाॕरियर्स के नवीन सडाना ने बताया कि इस पूरी मुहिम के पीछे मकसद था कि लोग अपने घर पर उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक कचरे को पहचाने और उसके रिसायकल के बारे में भी समझें | संस्था का उद्देश्य है कि दून को प्‍लास्‍टिक मुक्त बनाया जाय ताकि सुन्दर दून स्वच्छ दून का नारा हकीकत में सार्थक हो सके |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments