Tuesday, January 28, 2025
HomeTrending Nowलोक गायिका हेमा नेगी करासी के गीतों पर झूमे लोग

लोक गायिका हेमा नेगी करासी के गीतों पर झूमे लोग

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। बैकुण्ठ चतुर्दशी एवं विकास प्रदर्शनी की आखिरी सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी के नाम रही। उन्होंने अपने गीतों से पांडाल में समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुरुआत गायिका हेमा ने जय बदरी विशाल के जागर से की। उसके बाद उन्होंने आंछरी जागर, नरसिंह जागर से लोगों का मनमोहा। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता मातबर सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि श्रीनगर का बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला देश-विदेश में प्रसिद्धी प्राप्त कर चुका है। समापन पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि बैकुण्ठ मेला भव्य और दिव्य रूप से मनाया गया है। इस बार मेले में सरकार की ओर से कोई भी पैसा खर्च नहीं हुआ है, नगर निगम ने अपने प्रयासों से ही मेला सम्पन्न करवाया है। कैबिनेट मंत्री रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के विकास के लिए उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। बेस चिकित्सालय में जल्द ही कार्डियोलॉजिस्ट की व्यवस्था की जाएगी। जिससे दिल के मरीजों को बेस चिकित्सालय श्रीनगर में इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में मरीजों के लिए किसी प्रकार की कमी न हो इसके लिए वह हर प्रकार की सुविधाएं मरीजों को देने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही गढ़वाल विवि के छात्रावासों के लिए एम्बुलेंस और डॉक्टरों को तैनात करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ की लागत से रामलीला मैदान का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही कमलेश्वर महादेव मंदिर के पास भव्य एवं दिव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा, तहसीलदार धीरज राणा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, वासुदेव कंडारी, सौरभ पाण्डेय, विजयलक्ष्मी रतूड़ी, प्रमीला भंडारी सहित आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments