नई दिल्ली. आपने अक्सर ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत तरीके से चालान काटने की घटनाएं तो सुनी, देखी या पढ़ी होंगी, लेकिन अब एक नया मामला सामने आया है जो काफी दिलचस्प है. हाल ही में एक मोटरसाइकिल की चालान रसीद ऑनलाइन सामने आई है. रसीद के मुताबिक, बाइक सवार का चालान महज इस बात के लिए काटा गया है, क्योंकि उसकी बाइक में कम पेट्रोल था. वह यात्रियों के साथ पर्याप्त ईंधन के बिना मोटरसाइकिल चला रहा था.
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या यह भी वास्तव में अपराध है? या ट्रैफिक पुलिस से ये चालान गलती से कटा है. साथ ही क्या भविष्य में आपका भी इसी तरह का चालान कट सकता है? यहां आपको बताने जा रहा हैं कि यह जुर्माना कानूनी रूप से लिया गया था या नहीं. क्या सही है चालान?
केरल के एक रिटायर्ड मोटर वाहन विभाग इंस्पेक्टर थंकाचन टीजे ने घटना के बारे में बताया कि उन्हें चालान की फोटो और स्क्रीनशॉट मिल रहे हैं. इस चालान में व्यक्ति के ऊपर उसके बाइक में पर्याप्त ईंधन नहीं होने के कारण जुर्माना लगाया गया था. घटना केरल में हुई थी और केरल एमवीडी द्वारा ही उसका चालान किया गया था. पूर्व एमवीडी इंस्पेक्टर ने बताया कि इस तरह का मामला पहली बार आया है. उनका कहना है कि उन्होंने केरल मोटर व्हीकल एक्ट या सीएमवीआर में ऐसी कोई धारा नहीं सुनी है. चालान कानूनी रूप से नहीं काटा गया है. ईंधन से जुड़ा यह नियम होता है लागू
थंकाचन आगे बताते हैं कि इसी तरह के मामले से जुड़ा एक और अपराध है, जो बहुत से लोग अनजाने में करते हैं. यह कमर्शियल वाहनों पर लागू होता है, जिनका उपयोग ट्रैवलिंग के लिए किया जाता है. इस तरह का कोई भी वाहन, चाहे वह कार, वैन, बस या सार्वजनिक सेवा के लिए उपयोग किया जाने वाला कोई भी वाहन हो, ईंधन भरने से पहले अपने यात्रियों को बाहर निकालना चाहिए. अगर ड्राइवर या वाहन का मालिक ऐसा नहीं करते हैं तो उस पर 250 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. यह नियम केवल कमर्शियल वाहनों पर लागू होता है, निजी वाहनों पर नहीं. पहले भी हो चुकी इस तरह घटना
थंकचन टीजे ने आगे कहा कि इस तरह के गलत चालान काटने से आम जनता के बीच मोटर वाहन विभाग की अच्छी छवि नहीं बनती है. उन्होंने अधिकारियों से भविष्य में ऐसे मामलों को संभालने के दौरान और अधिक सावधानी बरतने को कहा है. यह पहली बार नहीं है, जब पुलिस ने किसी व्यक्ति के खिलाफ गलत चालान किया है. कुछ महीने पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर एक शख्स का चालान किया था. यह एक गलत चालान था, क्योंकि जिस व्यक्ति पर जुर्माना लगाया गया था वह वास्तव में एक कार चला रहा था.(साभार -News18)
Recent Comments