Friday, April 26, 2024
HomeStatesDelhiPaytm को मिली देश का सबसे बड़ा IPO लाने की मंजूरी, बाजार...

Paytm को मिली देश का सबसे बड़ा IPO लाने की मंजूरी, बाजार से जुटाएगी 16,600 करोड़ रुपए

नई दिल्ली, डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम को 16,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। इस प्रक्रिया से जुड़े एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के अंत तक शेयर बाजार में उतरेगी और वह तेजी से सूचीबद्ध होने के लिए आईपीओ से पहले शेयर बिक्री को छोड़ने की योजना बना रही है। सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘‘सेबी ने पेटीएम के आईपीओ को मंजूरी दे दी है।’’

सूत्र ने कहा कि कंपनी द्वारा आईपीओ से पहले धन जुटाने की योजना को छोड़ने का फैसला किसी मूल्यांकन के अंतर से संबंधित नहीं है। पेटीएम 1.47-1.78 लाख करोड़ रुपये का मूल्यांकन चाह रही है। अमेरिका स्थित मूल्यांकन विशेषज्ञ अश्वथ दामोदरन ने फर्म के गैर-सूचीबद्ध शेयरों का मूल्यांकन 2,950 रुपये प्रति शेयर किया है। अगर पेटीएम का आईपीओ सफल रहता है तो यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। अब तक यह रेकॉर्ड कोल इंडिया के नाम है जिसने 2010 में आईपीओ के जरिए 15,000 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे। पेटीएम के आईपीओ के संचालन के लिए जिन बैंकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें Morgan Stanley, Citigroup Inc. और JPMorgan Chase & Co. शामिल हैं। इनमें Morgan Stanley की दावेदारी सबसे मजबूत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments