Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowपतंजलि ने उपलब्ध कराई जिला प्रशासन को कोरोनिल किट

पतंजलि ने उपलब्ध कराई जिला प्रशासन को कोरोनिल किट

हरिद्वार 15 मई (कुलभूषण)  कोरोना काल में पतंजलि की चिकित्सकीय सेवाओं को विस्तार प्रदान करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने रोगियों के उपचार हेतु श्वासारि कोरोनिल किट जनपद के जिलाधिकारी सी रविशंकर को प्रदान की।
इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पतंजलि देशवासियों के साथ खड़ा है। कोरोना के समय सब स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें यही हमारा प्रयास है। पतंजलि योगपीठ परिवार इसके लिए रात दिन अहर्निश कार्य कर रहा है।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि तथा राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित हरिद्वार बेस हॉस्पिटल से  अच्छे परिणाम आ रहे हैं। आपदा की इस घड़ी में  हमने घरों पर क्वारंटाइन तथा आइसोलेशन में परेशानी का सामना करते रोगियों हेतु श्वासारि कोरोनिल किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।

हरिद्वार प्रशासन के माध्यम से हम श्वासारि कोरोनिल किट हरिद्वार के गाँव.गाँव व घर घर पहुँचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोनिल किट पूरी तरह विज्ञान सम्मत है। यह रिसर्च व एविडेन्स बेस्ड एक प्रामाणिक औषधि है जिसके सकारात्मक परिणाम कोरोना की दोनों लहरों में देखने को मिले हैं। हमारा प्रयास है कि हम नैसर्गिक विधि से लोगों को इस संक्रमण से बाहर निकाल पायें और संक्रमित रोगी कोविड निगेटिव होने के बाद किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव से बचा रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार स्थित बेस हॉस्पिटल के माध्यम से कोरोना रोगी पतंजलि की चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ लेकर स्वस्थ हो रहे हैं। वर्तमान में बेस हॉस्पिटल में नॉन इन्वेसिव वेंटिलेशन  सुविधा प्रदान की जा रही है। इन्वेसिव वेंटिलेशन का प्रशिक्षण भी वहाँ दिया जा रहा है जिससे और अच्छे परिणाम आएँगे। बेस हॉस्पिटल को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएँ भी बहुत सकारात्मक मिल रही हैं। कोरोना काल में असाधारण सेवाओं के लिए जिलाधिकारी ने पतंजलि योगपीठ को धन्यवाद प्रेषित किया।
जिलाधिकारी ने आह्वान किया पतंजलि के सेवाकार्यों से प्रेेरणा लेते हुए जनपद के अन्य संस्थान आश्रम इत्यादि भी आगे आएँ और विपदा की इस घड़ी में जनपदवासियों का सहयोग करें। इस अवसर पर सीडीओ सौरभ गहरवारए हरिद्वार सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments