सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में शुक्रवार को एक यात्री बस हाइवे से फिसलकर 300 मीटर गहरी खाई के मुहाने पर लटक गई। बस में 24 से ज्यादा यात्री सवार थे। खाई में फिसल रही बस को रोकने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक पर पूरी तरह से पैर लगा दिया। बस से जब तक आखिरी यात्री सकुशल उतर नहीं गया तब तक ड्राइवर ने ब्रेक से पैर नहीं हटाया।
शिलाई में बोहराद खड्ड के पास नेशनल हाईवे-707 पर एक निजी यात्री बस शुक्रवार को जा रही थी। ये बस पांवटा साहिब से गत्ताधार की ओर जा रही थी। कफोटा से करीब 10 किलोमीटर दूर बस बोहराद के पास उतराई में पहुंची, तभी उसका एक्सल टूट गया। एक्सेल टूटते ही बस काबू से बाहर हो गई और फिसलकर 300 मीटर गहरी खाई में जाने लगी।
ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाया और बस को नियंत्रित करने के लिए पूरी जान लगा दी। बस खाई के मुहाने पर जाकर लटक गई। ड्राइवर ने पूरी ताकत से ब्रेक दबाए रखा और क्लीनर की मदद से सभी यात्री उतार दिए गए। आखिर में लोगों ने बस के पहिए में ओट लगाकर क्लीनर की मदद लेकर ड्राइवर को भी सुरक्षित उतार लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को दूसरी गाड़ी से भिजवाया और क्रेन मंगवाकर बस को निकवाया।
Himachal Pradesh: A pvt bus skidded off NH 707 near Bohrad Khad in Shillai, Sirmaur. 22 people were on the bus at the time of accident. They were all safely rescued after driver controlled the bus until the last passenger was rescued. The driver was later rescued by passengers. pic.twitter.com/XcAcdmEkNh
— ANI (@ANI) August 6, 2021
Recent Comments