“लिखित परीक्षा में द्वितीय एंव प्रैक्टिकल परीक्षा में प्रदेश भर में तृतीय स्थान किया प्राप्त”।
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-चिकित्सा छैत्र में जनपद रुद्रप्रयाग के लिये गौरवपूर्ण छण जनपद में चिकित्सा छैत्र में अपनी सेवा देने वाले डा. संजय बगवाडी ने सोनोलॉजिस्ट परीक्षा मे प्रदेश भर में रुद्रप्रयाग का नाम रोशन किया।
जन कल्याण हास्टिपल रुद्रप्रयाग के चिकित्सक डाॅ संजय चन्द्र बगवाड़ी ने सोनोलॉजिस्ट के लिए योग्यता आधारित मूल्यांकन परीक्षा को न केवल अच्छे नंबरों से पास किया बल्कि प्रदेश स्तरीय इस परीक्षा में क्रमशः लिखित व प्रैक्टिकल में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदेश भर में प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया ।
बता दे सीबीईटी की परीक्षा में उत्तराखण्ड के 70 सोनोलाॅजिस्ट ने भाग लिया था। 45 लोगों ने लिखित परीक्षा पास की व उनमें से सिर्फ 22 लोगों ने प्रैक्टिकल परीक्षा उत्तीर्ण की। डाॅ संजय चन्द्र बगवाड़ी प्रदेश भर में लिखित परीक्षा में दूसरे और प्रैक्टिकल परीक्षा में तृतीय स्थान पर रहे। गुप्तकाशी के ल्वाणी गॉव के मूल निवासी डाॅ संजय बगवाड़ी ने कहा कि परीक्षा को पास करना आसान नहीं था प्रदेश भर के कई सोनोलाॅजिस्ट परीक्षा में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि अच्छे नंबरों से परीक्षा पास करने के बाद वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। निश्चित ही इसका लाभ अब मरीजों को मिलेगा।
Recent Comments