Sunday, January 12, 2025
HomeNationalऑनलाइन लूडो खेलते समय पाकिस्तानी युवक को दिल दे बैठी राजस्थानी महिला,...

ऑनलाइन लूडो खेलते समय पाकिस्तानी युवक को दिल दे बैठी राजस्थानी महिला, फिर मिलने बॉर्डर पर जा पहुंची

धौलपुर, । बदलते जमाने में प्यार भी हाईटेक हो गया। इसकी एक बानगी राजस्थान में देखने को मिली है। यहां की एक महिला को ऑनलाइन लूडो खेलते वक्त पाकिस्तान के युवक से प्यार हो गया।

हद तो तब हो गई जब महिला मोहब्बत में बॉर्डर लांघने जा पहुंची और पकड़ी गई।

दरअसल, पंजाब की अमृतसर पुलिस ने जलियांवाला बाग इलाके से एक महिला को पकड़ा। पूछताछत में पता चला कि वह राजस्थान के धौलपुर के सैपऊ कस्बे की रहने वाली है। अटारी बॉर्डर लांघकर वह अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जाना चाहता थी।

मीडिया से बातचीत में सैपऊ थानाप्रभारी परमजीत ने बताया कि उनके इलाके की एक महिला अपने 2 साल के बच्चे को छोड़कर दो दिन पहले घर से निकल गई थी। गुरुवार को अमृतसर पुलिस से महिला के बारे में सूचना मिली।

: मोहब्बत में लांघने चले थे भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर, बाड़मेर में BSF ने पकड़ा शादीशुदा प्रेमी जोड़ा
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया था कि वह छह माह से ऑनलाइन लूडो खेल रही थी। इसी दौरान उसकी जान पहचान पाकिस्तान के अली नामक युवक से हुई। दोनों के बीच चैटिंग के जरिए बात होने लगी। पंजाब में भारत-पाकिस्तान के बीच स्थित अटारी बॉर्डर पर मिलने का प्लान बनाया था।

राजस्थान की इस महिला ने युवक को अटारी बॉर्डर पर बुला लिया था। वह बॉर्डर लांघ पाती उससे पहले ही पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ लिया और ससुराल पक्ष के लोगों के सुपुर्द कर दिया। ससुराल पक्ष के लोग महिला को लेकर के लिए रवाना हो गए।

source:oneindia.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments