Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandपहाड़ से आये मलबे की चपेट में आए बाइक सवार की दर्दनाक...

पहाड़ से आये मलबे की चपेट में आए बाइक सवार की दर्दनाक मौत

कर्णप्रयाग, पहाड़ से आये मलबे की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने के चलते राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया।
घटना बुधवार की बताई जाती है जब बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास अचानक चट्टान गिरने के कारण एक बाईक सवार मलबे में दब गया है अचानक हुई इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आरक्षी हर्षवर्धन सिंह के साथ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, उक्त बाइक सवार कर्णप्रयाग से गौचर की ओर आते हुए उक्त स्थान पर अचानक पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी की सहायता से मलबे को हटवाया गया तत्पश्चात उक्त शव को निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक की पहचान : जगदीश सिंह पुत्र श्री त्रिलोक सिंह, 43 वर्ष,निवासी- भटोली, कर्णप्रयाग, चमोली, के रूप में हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments