Sunday, January 26, 2025
HomeStatesUttarakhandअज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

रामनगर। रामनगर काशीपुर हाईवे पर बीती रात एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को रौंद दिया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रामनगर सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द ‌कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक ढाबे में काम करने वाला 18 वर्षीय नरेंद्र सिंह बोरा पुत्र अनूप सिंह निवासी हिम्मतपुर ब्लॉक मंगलवार की रात को ढाबे से वापस लौटते समय हिम्मपुर ब्लॉक के पास साइकिल से सड़क पार कर रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसा होने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक के पिता मेहनत मजदूरी करते है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि दो दिन में हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। सोमवार को हरियाणा के एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हुई थी, जबकि उनके परिजनों का काशीपुर में उपचार चल रहा है। लगातार होते हादसों के पीछे तेज गति व डंपरों की ओवरलोडिंग मुख्य वजह है। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी इस पर अंकुश लगा पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments