Wednesday, February 26, 2025
HomeTrending Nowपहाड़ी महासभा ने गोविंद बल्लभ की जयंती पर किया रक्तदान

पहाड़ी महासभा ने गोविंद बल्लभ की जयंती पर किया रक्तदान

हरिद्वार ( कुलभूषण ) पहाड़ी महासभा द्वारा सर्वप्रथम पंडित गोविंद बल्लभ जी की जयंती के अवसर पर पंत पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की इसके पश्चात ब्लड बैंक निकट मेला चिकित्सालय में पहाड़ी महासभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर ललित आनंद जी महाराज एवं श्री श्री महंत रघुवीर दास जी के सानिध्य में अपर जिला अधिकारी पी एल शाहजी एवं कमांडेंट पीएसी सुरजीत पवार जी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष दत जी सी एम एस राजेश गुप्ता जी उषा ब्रेको के रीजनल प्रबंधक मनोज डोभाल जी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ कराया सभी मुख्य अतिथि वो द्वारा रक्त दाता का स्वागत अभिनंदन किया
इस अवसर पर पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित नें कहा कि आज डेंगू का प्रकोप से लोग हताहत है इस अवसर पर समाज मे रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत आवश्यक है
महामंत्री इंद्र सिंह रावत ने कहा डेंगु के प्रकोप से समाज को बचाने के लिए रक्तदान हेतु सामाजिक संस्थाओ को आगे आना चाहिए ।
इस अवसर पर 68 रक्त वीरों ने रक्तदान किया पहाड़ी महासभा के रक्तदान शिविर में राजेश लखेड़ा दिनेश लखेड़ा राकेश नौटियाल तरुण व्यास सौरव कंडवाल दिनेश सकलानी दीपक पांडे नंदन सिंह रावत एसपी चमोली डी एन जुयाल रितेश नौटियाल महावीर चौहान आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments