Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandपहाड़ के युवाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा: उक्रांद

पहाड़ के युवाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा: उक्रांद

रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड क्रान्ति दल ने उत्तराखंड के युवाओं के को भत्ते का लालच देकर राजनीति करने वालों को कठघरे मे खड़ा करते हुये कहा कि जिस राज्य की लड़ाई युवाओं के रोजगार को लेकर लड़ी गई आज राज्य बनने के 21 वर्षों बाद उस राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का लालच देकर अपमानित किया जा रहा है।

उत्तराखंड क्रान्ति दल के केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली ने कहा कि युवाओं के संघर्ष व बलिदान के फलस्वरूप बने उत्तराखंड की जवानी का इन 21 वर्षों में यहां कि सरकरों ने घोर अपमान किया। रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ केवल ठगी की गई, आज उपनल व संविदा कर्मी युवा आंदोलन को मजबूर है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही।
उन्होंने कहा कि पूर्व की काग्रेस सरकार ने अपनी कमजोरी छुपाने के लिये बेरोजगारी भत्ता का राग अलापा था उसका हश्र क्या हुआ किसी से छुपा नहीं है अब उसीकी तर्ज पर दिल्ली से सब्जबाग दिखाने वाली पार्टी के मुखिया भत्ता देने की बात कर सरेआम युवाओं का अपमान कर रहे है।
उक्रांद प्रवक्ता ने कहा कि उक्रांद की स्थापना ही पहाडृ का पानी व पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आये के मूल मंत्र से हुई लेकिन सदन की ताकत न होने के कारण बारी बारी से राष्ट्रीय दल व अब उत्तराखंड की सत्ता के ख्वाब देख रही दिल्ली की आम आदमी पार्टी झूठे लालच देकर पहाडी जनमानस का अपमान करने पर तुली है।
श्री चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि 18-19 सितम्बर को उक्रांद केन्द्रीय कार्यकारणी की देहरादून बैठक में बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बनखकर आगामी विधानसभा चुनावों में जाने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्रांद आगामी विधानसभा चुनावों में हर परिवार को रोजगार , उद्योगों मे 80 प्रतिशत स्थानीय वेरोजगारों की नियुक्ति, आशा आगंनबाडी कार्यकर्ता के नियमितीकरण बढ़ती वेरोजगारी, बढ़ती महगाई , पतं नगर को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाये जाने का विरोध सहित वर्तमान सरकार की नाकामी व मुख्यमंत्रियों की अदला बदली किये जाने के मुद्दो के साथ जनता के बीच जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments