Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 999

केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी में खेल उपकरणों की प्रदर्शनी

0

केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए खेल उपकरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य श्री त्रिभुवन प्रकाश आर्य जी ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि शारीरिक विकास के साथ-साथ अगर बच्चों को खेल के उपकरण के बारे में सही समय में सही जानकारी दी जाए तो हो सकता है कि भविष्य में यही युवा छात्र छात्राएं भारत का नाम विश्व पटल में रोशन करें। इस प्रदर्शनी के द्वारा बच्चों में खेल उपकरणों की साक्षरता का ज्ञान होगा और छात्र-छात्राओ को सही खेल को चुनने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अनूप जखमोला ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शारीरिक क्षमता के साथ साथ खेल उपकरणों एवं उनके प्रयोग का ज्ञान बढ़ाना एवं विभिन्न खेलों के बारे में जानकारी देना है। बच्चों ने प्रदर्शनी के बाद बताया कि यह प्रदर्शनी हमारे जीवन में एक मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि सही समय में हमें खेल उपकरण के बारे में सही जानकारी मिली है जिसके कारण हम सही खेल को सही के समय में चुन सकते हैं एवं उस खेल में अपना भविष्य बना सकते हैं खेल प्रदर्शनी के अवसर पर श्री समीर आर्य उत्तराखंडी , डॉ. मंजुल मठपाल, हेमलत एवं अन्य शिक्षकों ने अपने विचार रखे।

‘हडको’ के राष्ट्र को समर्पित सेवा के 52 वर्ष, आर्थिक मंदी के बावजूद भी वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

0

नई दिल्ली, राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध अपनी 52वीं समर्पित सेवा के उपलक्ष्य में, हाउसिंग एवं अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हडको) ने 25 अप्रैल, 2022 को अपना 52वां स्थापना दिवस समारोह मनाया । हडको राष्ट्र को समर्पित अपनी सेवा के लिए भारत में सतत् आवास और शहरी विकास के कार्यों का चैम्पियन रहा है । कोविड-19 महामारी की दो लहरों के बावजूद, हडको ईडब्यूव एस तथा एलआईजी क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए आवास एवं इन्फ्रा स्ट्र क्चडर प्रदान करने के अपने लक्ष्यज के लिए प्रतिबद्ध है । आर्थिक मंदी और अन्य प्रतिकूलताओं के बावजूद हडको ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । हडको ने वर्ष के दौरान 20,663 करोड़ रूपये के ऋण की स्वीकृति की है । जो पिछले वर्ष की 9,202 करोड़ रुपये की कुल ऋण स्वीकृतियों से लगभग 2.25 गुना है । इसके अतिरिक्त हडको ने पिछले वर्ष के 8323 करोड रूपये की राशि के संवितरण को पार करते हुए इस वर्ष 887 करोड रुपये की राशि का संवितरण किया है । हडको ने 88,523 आवास ईकाइयों (लगभग सभी ईडब्ल्यूएस/एलआईजी श्रेणी की है) के निर्माण को मंजूरी दी है । जो पिछले वर्ष की 12,488 आवासीय इकाइयों की पिछले वर्ष की मंजूरी से 7 गुना अधिक है। क्षमता निर्माण के हिस्से के रूप में, हडको के एचएसएमआई ने 21 ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए है और 1450 व्याीवसायिकों को प्रशिक्षण दिया है ।

अपने कारोबारी प्रचालनों के अलावा, हडको अनेक राष्ट्रीय आवास एवं पर्यावास नीति को बनाने एवं उसका क्रियान्वयन करने में अहम भूमिका अदा करता रहा है और भारत सरकार के देश-भर में फैले अनेक महती कार्यक्रमों एवं अभियानों को चलाने का सुदृढ़ मददगार संस्थान बन चुका है। अपने उधार प्रचालनों के अतिरिक्तअ हडको अपने संस्थादन ह्मयूमैन सैटलमेंट मैनेजमेंट इंस्टींट्यूट (एचएसएमआई) के माध्यम से वर्ष 1985 से इस क्षेत्र का क्षमता निर्माण करता रहा है, जिसने स्थाएनीय, राष्ट्री य एवं अंतर्राष्ट्री य स्त र पर 1750 कार्यक्रमों के माध्यथम से 50,000 अधिक विशेषज्ञों का क्षमता निर्माण किया है ।

समारोह के दौरान विगत पांच दशकों से अधिक समय से हडको की विकास गाथा में अहम भागीदारी निभाने में राज्य सरकारें, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एजेंसियां तथा हडको के क्षेत्रीय कार्यालय तथा अन्य अधिकारी पुरस्कृत किए गए । इस अवसर पर माननीय मंत्री,  हरदीप सिंह पुरी ने विविध प्रकाशन भी जारी किए ।

माननीय केन्द्रीय मंत्री (आवासन एवं शहरी कार्य तथा पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस), श्री हरदीप सिंह पुरी, मुख्यअतिथि, श्री कौशल किशोर, राज्य मंत्री, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, श्री मनोज जोशी तथा अन्य वरिष्ठ गणमान्यक अतिथि इस स्थापना दिवस समारोह में उपस्थि‍त थे।

SBI कस्‍टमर इन 2 नंबरों से भूलकर भी न उठाएं कॉल, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

0

SBI Warning to Customers : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) ने अपने ग्राहकों के ल‍िए चेतावनी जारी की है. बैंक की तरफ से जारी यह चेतावनी 45 करोड़ ग्राहकों को क‍िसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने के ल‍िए की गई है.

इससे पहले भी बैंक की तरफ से ग्राहकों को समय-समय पर जागरूक क‍िया जाता रहता है. अब बैंक की तरफ से दो फोन नंबर जारी करके कॉल र‍िसीव नहीं करने के ल‍िए कहा गया है.

बैंक कर्मचारी बताकर करते हैं फ्रॉड

एसबीआई की तरफ से इन दो नंबर से फ्रॉड होने की आशंका जताई गई है और आपका नुकसान हो सकता है. इन द‍िनों फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. इसी को ध्‍यान में रखकर ग्राहकों को क‍िसी भी फ‍िश‍िंग स्‍कैम (Phishing Scam) से बचाने के ल‍िए बैंक की तरफ से यह चेतावनी दी गई है. बैंक की तरफ से बताया गया क‍ि कई मामलों में ट्वीट, एसएमएस और ई-मेल से फ‍िश‍िंग स्‍कैम होने की जानकारी सामने आई है. फोन करने पर ये लोग खुद को एसबीआई कर्मचारी बताकर ग्राहक के साथ फ्रॉड करते हैं.

नोट कर लें ये दोनों नंबर

स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) की तरफ से ज‍िन दो नंबरों से फोन र‍िसीव नहीं करने के बारे में कहा गया है, वे नंबर 8294710946 और 7362951973 हैं. बैंक की तरफ से कहा गया है यद‍ि इन दो नंबरों से कॉल आता है तो र‍िसीव करने की गलती न करें.

सीआईडी असम ने जाह‍िर की आपत्‍त‍ि

एसबीआई की तरफ से बताए गए दोनों नंबरों पर पहले सीआईडी असम ने आपत्‍त‍ि जाह‍िर की थी. सीआईडी असम ने ट्वीट कर कहा था, स्‍टेट बैंक के ग्राहकों को दो नंबर 8294710946 और 7362951973 से कॉल आ रहे हैं. इन नंबर से कॉल करने वाला ग्राहक से केवाईसी के ल‍िए कहता है और मोबाइल पर भेजे गए ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करने के ल‍िए कहता है.

बैंक से नहीं जुड़े दोनों ही नंबर

बैंक ने कहा क‍ि ये दोनों ही नंबर स्‍टेट बैंक‍ (SBI) से क‍िसी भी तरह से नहीं जुड़े हैं. एसबीआई की तरफ से असम सीआईडी को री-ट्वीट करते हुए यह बात ल‍िखी गई है. एक ग्राहक के ट्वीट पर स्‍टेट बैंक ने जवाब देते हुए कहा क‍ि इन दोनों नंबरों के ख‍िलाफ आईटी स‍िक्‍योर‍िटी तुरंत एक्‍शन लेगी.

कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए पीएम मोदी ने राज्‍यों को ‘टेस्‍ट, ट्रैक और ट्रीट’ अपनाने पर दिया जोर

0

नई दिल्ली, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्‍यों को उसी प्रभावी स्‍तर पर ‘टेस्‍ट, ट्रैक और इलाज’ के कार्यान्वयन पर जोर दिया, जैसाकि देश में पहले की कोरोना की ​​​​लहरों के दौरान किया गया था। देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी लहर के दौरान भारत में प्रतिदिन लगभग तीन लाख मामले देखे गए और सभी राज्यों ने स्थिति को संभाला और सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए अनुमति भी दी। यह संतुलन भविष्य में भी हमारी रणनीति को सूचित करेगा। वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों द्वारा स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है और हमें उनके सुझावों पर सक्रिय रूप से काम करना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शुरुआत में संक्रमण को रोकना हमारी प्राथमिकता थी और अब भी बनी रहनी चाहिए। हमें उसी प्रभावकारिता के साथ ‘टेस्‍ट, ट्रैक और इलाज’ की अपनी रणनीति को लागू करना होगा। उन्होंने इन्फ्लूएंजा के गंभीर मामलों के शत-प्रतिशत टेस्‍ट और पाजिटिव मामलों के जीनोम अनुक्रमण, सार्वजनिक स्थानों पर कोविड को लेकर उचित व्यवहार और दहशत से बचने पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और चिकित्सा जनशक्ति के निरंतर बढ़ाने पर भी जोर दिया। हाल के दिनों में देश में कोरोना ​​​​के मामलों में वृद्धि के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने राज्यों को इस मामले में सतर्क रहने के लिए आगाह किया।

पीएम मोदी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि कोरोना चुनौती पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रान और इसके उपप्रकार यूरोप के कई देशों के मामले में स्पष्ट रूप से समस्याएं पैदा कर सकते हैं। वैरिएंट कई देशों में कोरोना के मामलों में उछाल पैदा कर रहे हैं। भारत कई देशों की तुलना में बेहतर स्थिति से निपटने में सक्षम है। फिर भी पिछले दो हफ्तों में कुछ राज्यों में बढ़ते मामले दिखाते हैं कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने देश में तीसरी लहर के दौरान स्थिति नियंत्रण में रहने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान को श्रेय दिया और कहा कि यह ‘कोविड के खिलाफ सबसे बड़ा बचाव’ है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में किसी भी राज्य ने स्थिति को नियंत्रण से बाहर नहीं जाने दिया। इसे बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। टीका प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच गया और यह गर्व की बात है कि 96 प्रतिशत वयस्क आबादी को कम से कम एक खुराक के साथ टीका लगाया जाता है और 15 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 84 प्रतिशत लोगों ने दोनों खुराक प्राप्त की है। विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सीन कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा बचाव है।

प्रधानमंत्री ने 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए कोवैक्सीन को दिए गए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण का भी उल्लेख किया और कहा कि पात्र बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण करना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मार्च महीने में 12-14 वर्ष की आयु का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। कल ही 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए कोवैक्सीन वैक्सीन की अनुमति दी गई है। हमारी प्राथमिकता सभी योग्य बच्चों को जल्द से जल्द टीकाकरण करना है। इसके लिए पहले की तरह स्कूलों में भी विशेष अभियान चलाने की जरूरत होगी। शिक्षकों और अभिभावकों को इस बारे में जागरूक होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टीका सुरक्षा कवच को मजबूत करने के लिए देश में सभी वयस्कों के लिए सतर्कता खुराक उपलब्ध है। शिक्षक, माता-पिता और अन्य पात्र लोग भी सतर्कता खुराक ले सकते हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि बढ़ते तापमान के साथ जंगलों और इमारतों में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने विशेष रूप से अस्पतालों का फायर सेफ्टी आडिट कराने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनौती से निपटने की व्यवस्था व्यापक होनी चाहिए और हमारी प्रतिक्रिया का समय न्यूनतम होना चाहिए।

ससुराल पहुंचे नाराज दामाद ने की फायरिंग, गिरफ्तार

0

ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली चलने की सनसनीखेज वारदात से पूरा क्षेत्र दहल गया। इस मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी है। युवक पर हवा में फायरिंग करने का आरोप है.जानकारी के मुताबिक, श्यामपुर निवासी लक्ष्मी शाह का अपने पति अजय शाह से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था। ऐसे में बुधवार की दोपहर पत्नी को मायके लेने पहुंचा पति किसी बात पर नाराज हो गया। आरोप है कि इस बीच दामाद ने इस बीच हवा में फायरिंग कर दी। इस बीच गोली चलने की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
वहीं, फायरिंग की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश मय फोर्स मौके पर पहुंचे। लक्ष्मी शाह ने बताया कि उनका उनके पति के साथ विवाद चल रहा है। ऐसे में आज उनका पति अजय शाह अपने बेटे आरव से मिलने आया था। अजय शाह अपने साथ एक तमंचा लाया था। ऐसे में उन्हें डराने के लिए उसने हवा में दो फायर किए, जिसके बाद वह कमरे में छिप गया। ऐसे में पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी तलाशी लेने पर पुलिस टीम को एक देसी तमंचा और दो खोखे कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

नगर पंचायत द्वारा कूड़े से जैविक खाद बनाये जाने की नई पहल शुरू

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, नगर पंचायत लालकुआँ द्वारा एक नई पहल करते हुए नगर से एकत्र कूड़े को प्रयोग में लेते हुए उससे खाद तैयार की जा रही है सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत एमआरएफ सेन्टर और कंपोजिंग सेन्टर की स्थापना करते हुए नगर पंचायत के निकट ही छोटा सा प्लांट भी स्थापित कर दिया गया है, जिसमें नगर से एकत्र जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग करने के बाद उसको अलग-अलग कंटेनर में डालकर एक प्रक्रिया के बाद जैविक खाद तैयार की जा रही है जिसको एक स्वयं सहायता समूह के सहयोग से चलाया जायेगा, फिलहाल इसकी छोटे स्तर पर शुरुआत कर दी गई है आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर जैविक खाद तैयार कर नगर पंचायत की आय बढ़ाये जाने का श्रोत तैयार कर लिया है साथ ही बेरोजगार महिलाओं के लिये स्वरोजगार का माध्यम भी बनेगा ।

 

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, हत्या का मुकदमा हुआ दर्जसंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का  आरोप-woman-dies-in-suspicious-circumstances-in-laws-accused-of-murder –  News18 हिंदी

(मुन्ना अंसारी)

रुद्रपुर, लालकुआँ के व्यापारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतका के मायके वालों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है वहीं कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।
लालकुआँ के वार्ड नंबर 2 निवासी किराना व्यवसाई आनंद गुप्ता की 42 वर्षीय पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई, जिसके बाद मृतका के भाई पवन कुमार ने लालकुआँ कोतवाली में मृतका के पति आनंद गुप्ता तथा उसके सास ससुर के खिलाफ दहेज के खातिर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामले में तहरीर दी है, कोतवाली पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर म जांच शुरू कर दी है | वही फॉरेंसिक विभाग के एक्सपर्ट टीम ने भी मृतका के घर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए ।

पुलिस उपाधीक्षक शान्तनु पाराशर ने कहा कि महिला की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई है, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है वहीं मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।

बांग्लादेशी रोहिंगिया घुसपैठियों पर नैनीताल पुलिस की कड़ी नज़र, एक्टिव हुआ गुप्तचर विभाग

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, नैनीताल जिले में पुलिस सभी किरायदारों के सत्यापन को लेकर विशेष अभियान चला रही है, स्थानीय लोग मानते हैं बांग्लादेशी रोहिंगिया घुसपैठियों की दृष्टि से उत्तराखंड के पहाड़ों को सुरक्षित माना जा रहा है। पहाड़ों में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी को लेकर पुलिस अब सख्त रवैया अपना रही है |

उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में टैक्सी ड्राइवर से लेकर टूरिस्ट गाइडों पर पुलिस की नजर है,
इसी को लेकर नैनीताल आने वाले पर्यटकों को घूमाने के लिए टैक्सी ड्राइवर व टूरिस्ट गाइडों की अचानक संख्या बढ़ने से संदेह पैदा होने लगा है कि कहीं यह लोग घुसपैठिया तो नहीं ? फिलहाल पुलिस ने नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों के किरायदारों का गहन सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया नैनीताल जिले में लगभग चार हजार लोगों से ज्यादा का सत्यापन किया जा चुका है, जिसमें चार सौ लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है, संदिग्ध लोगों के पेपरों को गहनता से जांचने का कार्य किया जा रहा है।

 

रेलवे ट्रैक पर गाना सुनना हुआ जानलेवा, काठगोदाम -दिल्ली शताब्दी ट्रेन से कटकर हुई मौतFire on board Dehradun-bound Shatabdi Express

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी/रुद्रपुर, मोबाईल फोन में ईयरफोन पर लगाकर गाने सुनने के शौक के कारण एक युवक को अपनी ज़िन्दगी गवानी पड़ी, जानकारी के मुताबिक काठगोदाम से दिल्ली जा रही शताब्दी ट्रेन की रुद्रपुर में चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हुई है मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रुद्रपुर पुलिस के मुताबिक दिनेशपुर वार्ड 9 निवासी 28 वर्षीय वरुण डिवाइन पार्क रुद्रपुर में ठेकेदारी करता था। बताया जा रहा है कि बीते रविवार रोज की भांति ही डिवाइन पार्क आया। इसके बाद शाम चार बजे के आसपास वह वापस घर को जा रहा था इस दौरान छतरपुर और शांति विहार कालोनी के बीच रेलवे ट्रैक के पास से वह कान में ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक के सहारे जा रहा था, इस दौरान वह शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह देख आसपास के लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुत्र के मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

हर ब्लॉक में बनाए जाएं स्मार्ट विलेज, स्थानीय कलाओं को दिया जाएगा बढ़ावा : सतपाल महाराज

0

देहरादून, हर ब्लॉक में स्मार्ट विलेज बनाए जाएं, साथ ही स्थानीय कलाओं का चिन्हीकरण हो। इस संबंध में बुधवार को पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने दिशा-निर्देश दिए। निदेशालय पंचायती राज में समीक्षा बैठक लेते हुए उन्होंने ये भी अवगत कराया कि राज्य में पर्यटकों की संख्या में प्रतिवर्ष निरन्तर इजाफा हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कार पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण पर्यटक स्थलों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस पर मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जिला पंचायत पर्यटक स्थलों के समीप स्थान चिन्हित करते हुए 15वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से वहाँ कार पार्किंग की उचित व्यवस्था बनाएँ। साथ ही मंत्री द्वारा बताया गया कि राज्य के अधितर युवा सेना एवं पुलिस की तैयारी करते है तथा पर्वतीय क्षेत्रों में युवाओं के लिए जिम आदि की व्यवस्था नहीं है। अतः उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि 15वे वित्त आयोग के अंतर्गत क्षेत्र पंचायतों को प्राप्त धनराशि से प्रथमिकता के आधार पर प्रत्येक विकास खण्ड में एक जिम स्थापित किया जाए। साथ ही मंत्री द्वारा बताया गया कि राज्य की कुछ ग्राम पंचायतें स्वयं के आय की जा रही है, अन्य ग्राम पंचायतें भी स्वयं के आय के स्रोतों को बढ़ाये इस हेतु संबंधित जिला पंचायत राज अधिकारी सभी पंचायतों को सुझाव जारी करे।

कैबिनेट मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि जिन पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटक अधिक मात्र में आते है , वहाँ जिला पंचायतें कन्जेक्सन टैक्स लागू करें ।प्रारम्भ में ये टैक्स अवकाश दिवसों में लागू किया जा सकता है । मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड के प्रत्येक गाँव को स्मार्ट विलेज के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक गाँव में कम्प्यूटर, इंटरनेट, बिजली, पानी आदि की सविधा उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत स्थिति सभी विद्यालयों, ऑगनवाडी केन्द्रों, पंचायत घरों एवं अन्य सामुदायिक भवनों में पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी इस व्यवस्था का स्थानीय निरीक्षण कर संबंधित विभाग एवं निदेशालय को अवगत करायेंगे
मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पंचायतों में किसी भी सामुदायिक भवन का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि इस भवन को भविष्य में बहुउददेशिय रूप में उपयोग में लाया जा सके।

कैबिनेट मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह में विभाग के कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी। पंचायतीराज विभाग की बैठक में सचिव पंचायतीराज नितेश कुमार झा, बंशीधर तिवारी निदेशक पंचायती राज सहित राज्य के समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी एवं निदेशालय पंचायती राज के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कोरोना को लेकर जनपद में फिर हुई सख्ती, मास्‍क न पहनने वालों को देना होगा जुर्माना

0

देहरादून, उत्‍तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके मद्देनजर अब प्रशासन ने भी सख्‍ती दिखानी शुरू कर दी है। इस क्रम में राजधानी देहरादून में सार्वजनिक स्थानों पर मास्‍क न पहनने वालों को जुर्माना देना होगा।

राजधानी के साथ-साथ पूरे देहरादून जिले में कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए जिलाधिकारी डा आर राजेश कुमार ने सख्‍ती के निर्देश दिए हैं। जिसके मुताबिक अब फिर सेदे हरादून में बिना मास्‍क घर से निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। देहरादून : उत्‍तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके मद्देनजर अब प्रशासन ने भी सख्‍ती दिखानी शुरू कर दी है। इस क्रम में राजधानी देहरादून में सार्वजनिक स्थानों पर मास्‍क न पहनने वालों को जुर्माना देना होगा।

जिलाधिकारी डा आर राजेश कुमार ने दिए निर्देशजिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने पंचायत घर तौली में जनमानस से रूबरू होते हुए  उनकी समस्याओं को सुना - India Warta

राजधानी के साथ-साथ पूरे देहरादून जिले में कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए जिलाधिकारी डा आर राजेश कुमार ने सख्‍ती के निर्देश दिए हैं। जिसके मुताबिक अब फिर सेदे हरादून में बिना मास्‍क घर से निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।No photo description available.

सजगता के चलते नेत्र रोगो पर पाया जा सकता है नियंत्रण: डा वर्मा

0

हरिद्वार 27 अप्रैल (कुलभूषण) नगर के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा ओ पी वर्मा का कहना है कि बर्मी के मौसम में आखो के प्रति थोडी सी सजगता के चलते नेत्र रोगो से सम्बन्धित बहुत सी समस्याओ से बचा जा सकता है। एम्स दिल्ली में अपनी सेवा दे चुके डा वर्मा हरिद्वार में नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूपमें अपनी विशेष पहचान रखते है।
डा वर्मा का कहना है कि उन्होने नेत्र रोग विशेषज्ञ होते हुए समाज सेवा के क्षेत्र को चुना जिसके चलते वह समाज के गरीब व असहाय लोगो के बीच जाकर उनकी सेवा करने में उन्होने आत्म संतोष की प्राप्ती होती है। अभी तक वह बडी संख्या में विभिन्न नेत्र रोग कैम्पों के माध्यम से नगर व सूदूर पहाडी क्षेत्र में रहने वाले गरीब व असहाय नेत्र रोग पिडितो की सेवा कर चुके है विभिन्न शिविरो के माध्यम से उन्होने कई नेत्र रोगियो के आपरेशन कर उनके जीवन में ज्योति को पल्लिवत कर नेत्र रोगीयो की समस्याओ को दूर करने का काम किया है। पिछले एक साल में वह हाल उत्तकाशी क्षेत्र में आयोजित कैम्प में 250 मरीजो को लैंस प्रत्यारोपण कर व ग्लाॅकोमा और नखुना के आॅपरेशन कर चुके है। हाल फिल हाल 23 से 25 अप्रैल तक उत्तरकाशी में आयोजित किये गये निशुल्क नेत्र रोग कैम्प में उन्होने अस्सी नेत्र रोगियो के सफल आॅपरेशन कर मरीजो को नेत्र रोगो की समस्या से निजात दिलायी। डा वर्मा का कहना है की वह लगातार समाज के गरीब व असहाय लोगो के उपचार के लिए अपवनी सेवाए देना निरन्तर जारी रखेगें उन्होने कहा की मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है ।
आज के दौर में बढते कम्प्युटर वर्क व तेजी से बदलती जिन्दगी की भाग दौड के समय में यदि हम अपने स्वास्थ्य विशेष्ज्ञ कर नेत्र रोग से सम्बन्घित समस्याओ के प्रति जागरूक रहे तो समय रहते बहुत हद तक इन समस्याओ पर नियंत्रण किया जा सकता है।

 

योग का आधार तन और मन की शुद्वता डॉण् चिन्मय पण्ड्या

हरिद्वार 27 अप्रैल (कुलभूषण) देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में योगोत्सव का आयोजन किया गया। घर घर पहुंचे प्रज्ञा योग देश अपना बने निरोग की थीम को लेकर इस कार्यक्रम को किया गया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा योगोत्सव का यह कार्यक्रम योग दिवस के उपलक्ष्य में योग प्रोटोकॉल अभ्यास के तहत कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार के ही चौधरी चरण सिंह घाट पर किया गया। देश के अमृत महोत्सव और शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती वर्ष के बीच इस योगोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जनजागरूकता के साथ अपनी संस्कृति को भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया।
योगोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देसंविवि कुलपति शरद पारधी जी ने कहा कि आज हमें मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और देव संस्कृति विश्वविद्यालय इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। प्रतिकुलपति डॉण् चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यदि हमारा तन शुद्व हो मन कर्म शुद्व हो यही योग का आधार है। उन्होंने कहा कि योगोत्सव के माध्यम से अपनी मानवता की मूल भावना को अपने जीवन मे लाने का प्रयास किया जाय। इस पूरे आयोजन की अध्यक्षता योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉण् सुरेश बरनवाल जी ने की। इस आयोजन में देसंविवि के अनेक योग प्रशिक्षक एवं शांतिकुंज के योग प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

 

 

एफएपी को लागू करने के लिए देसंविवि का किया चयन

हरिद्वार 27 अप्रैल (कुलभूषण) नई शिक्षा नीति.२०२० के तहत देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में फ्लेक्सिबल एकेडमिक प्रोग्राम ;एफएपीद्ध शुरु किया जाएगा। इसको लागू करने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय का चयन किया है।
एफएपी को लागू करने वाले उच्च शैक्षणिक संस्थानों में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के अलावा देश के सभी भारतीय प्रबंधन संस्थान ;आईआईएमद्धए भारतीय औद्योगिक संस्थान ;आईआईटीद्ध गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान ;प्रयागराजद्ध दिल्ली विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ;दिल्लीद्ध इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय बी एच यू एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को नाम शामिल किया है।
देशभर में एफएपी को लागू के लिए राष्ट्र स्तरीय समिति का गठन किया गया हैए जिसमें एफएपी के सभी बिन्दुओं पर गहराई से चर्चा की गई एवं इसको सफल बनने के लिए पूरी योजना तैयार की गई। इस समिति के राष्ट्रीय समन्वयक प्रोण् नितीश पुरोहित हैंए जो भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानए इलाहाबाद में शैक्षिक अधिष्ठाता के पद पर कार्यरत हैं। इस समिति ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय को भी देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ सूची में शामिल किया है।
देसंविवि में एफएपी मानविकी यानी ह्यूमैनिटीज और सामाजिक विज्ञान के विषयों में लागू किया जाएगा। आपको बता दें कि एफएपी नई शिक्षा नीति.२०२० में प्रस्तावित किया गया था और अब इसको देश के विभिन्न विख्यात संस्थान लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एफएपी के तहत उच्च शिक्षा के लिए उपयुक्त प्रमाणीकरण के साथ कई प्रविष्ठियां और निकास बिंदु होंगे। इसके अनुसार स्नातक कोर्स ३ या ४ साल के हो सकते हैं। जिसमें कई सारे एग्जिट ऑप्शन होंगे। ये सभी एग्जिट ऑप्शन उचित सर्टिफिकेशन के साथ होंगेए जैसे कि यदि छात्र ने एक साल स्नातक कोर्स में पढ़ाई की है तो उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगाए दो साल के बाद एडवांस डिप्लोमा दिया जाएगाए तीन साल के बाद डिग्री दी जाएगी और ४ साल के बाद रिसर्च के साथ बैचलर की डिग्री दी जाएगी।