Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 997

दून संस्कृति ने बैसाखी त्यौहार और पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया

0

देहरादून, दून संस्कृति ने जीएमएस रोड़ स्थित होटल कमला पैलेस में बैसाखी का त्योहार एवं पृथ्वी दिवस मनाया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राधिका सिकंद एवम् सारिका प्रधान, संरक्षक रमा गोयल, अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल जी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत किया गया। इस बार काफी सदस्य दून संस्कृति परिवार में जुड़ रहे है। उन सबका भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नेहा गुप्ता जी ने होले होले गिधधा बिच नचदी फिरा पर आंचल कर्नवाल जी ने वे तू लांग वे मैं लाची तेरे पिचेया गवाची पर एवं मेघा मित्तल जी ने गुड नाल इश्क मीठा ओ रब्ब लग न किसी को जावे पर अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी। भक्ति कपूर एवम् बबीता गुप्ता ने पंजाबी पति पत्नी पर एक स्किट किया। रिम्मी, कल्पना अग्रवाल,दीपा प्रसाद, सोनिका पाहवा, प्रज्ञा एवम् इशा ने पंजाबी मुटियार पर ग्रुप में अपनी गीढ़धा की प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम मै पंजाबी कुड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका निर्णय मुख्य अतिथि एवम् जज राधिका सिकंद एवम् सारिका प्रधान जी द्वारा किया गया। यह आयोजन 2 वर्गो में किया गया। आयुवर्ग 45 वर्ष तक ओर 45 वर्ष से अधिक।
पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी को हरा भरा रखना ओर इसके सन साधनों को सहेज कर रखना हम सबका दायित्व है, इस पर हमारे अतिथियों एवम् संरक्षक रमा गोयल ने अपनी विचार रखे। उपहार स्वरूप सबको पोधे दिए गए। प्रीती गुप्ता द्वारा सुंदर मंच संचालन किया गया। अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल जी ने सभी प्रतिभागियों को उपहार दिए।
सजावट चारु गर्ग, रिम्मी, सोनिका पाहवा, दीपा प्रसाद एवम् कल्पना अग्रवाल जी ने इतनी सुंदर की, लगा जैसे पंजाब यही पर है । पूरा पंजाब होटल में ही ला दिया था।
बहुत सुंदर पंजाब का बाज़ार कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था। सबने खरीददारी भी की। प्रोग्राम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। जलपान की व्यवस्था थी।

चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ने पकड़ी रफ्तार

0

-तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्यटन विभाग ने शुरू की है पंजीकरण की व्यवस्था

देहरादून। प्रदेश में आगामी चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्री चारों धामों के लिए पंजीकरण कर चुके हैं। इस बार चारधाम यात्रा में भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद है।

विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 03 मई को, केदारनाथ धाम के कपाट 06 मई, और बदरीनाथ धाम के कपाट 08 मई को खोले जाएंगे। पर्यटन विभाग ने इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्री और श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर आनलाइन पंजीकरण कर रहे हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार पंजीकरण के साथ ही यात्री को क्यूआर कोड भी जारी किया जा रहा है। इससे न केवल यह पता लग सकेगा कि पंजीकरण करने वाले यात्री ने दर्शन किए हैं या नहीं बल्कि तीर्थयात्रियों और उनके वाहनों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। क्यूआर कोड यात्रियों को दिये जाने वाले रिस्ट बैंड में रहेगा, जिसे प्रत्येक धाम में स्कैन किया जाएगा। इससे पर्यटन विभाग को यह पता रहेगा कि कौन सा यात्री कहां पर है। जब से प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है तब से तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। हर दिन पंजीकरण करने वालों की संख्या बढ़ रही है।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि 03 मई से 31 मई तक के लिए श्री यमुनोत्री धाम के लिए 15829, श्री गंगोत्री धाम के लिए 16804, श्री केदारनाथ धाम के लिए 41107 और श्री बद्रीनाथ – 29488 समेत 102508 तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से सामान्य होती स्थिति के बाद इस बार बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। पहली बार तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण और सत्यापन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। पंजीकरण कराने वाले तीर्थयात्रियों के डेटा को संबंधित जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी के साथ साझा किया जा रहा है। इससे स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी रहेगी कि किस दिन कितने तीर्थयात्री वहां पहुंच रहे हैं। इससे उन्हें स्थानीय स्तर पर व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी और तीर्थयात्री भी बिना किसी परेशानी के मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे।

चारधाम यात्रा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, मध्यप्रदेश समेत सुदूर भारत से तीर्थयात्री टोल फ्री नंबर 1364 अथवा 0135-1364 (अन्य प्रदेशों हेतु), 0135-2559898, 0135-2552627 और 0135-3520100 पर मौजूद कर्मचारी से पंजीकरण, यात्रा मार्गों की स्थिति, मौसम की जानकारी, बुकिंग की स्थिति, आनलाइन बुकिंग और हेलीकाप्टर सेवा आदि तमाम जानकारी ले रहे हैं। चारधाम यात्रा को तीर्थयात्रियों में इस बार कितना उत्साह है इसका अंदाजा कंट्रोल रूम में आने वाली फोन कॉल्स की संख्या से लगाया जा सकता है। वर्तमान में रोजाना करीब 450-500 के बीच तीर्थयात्री कंट्रोल रूम में संपर्क कर रहे हैं।

रामगढ़ में अमृत महोत्सव का आयोजन भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया शुभारंभ

0

(चंदन सिंह बिष्ट)

रामगढ़/भीमताल, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक रामसिह कैडा एवं ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया।
अपने सम्बोधन मे विधायक रामसिह कैडा ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से समस्त रोगियों को एक ही स्थल पर विभिन्न प्रकार के रोगों के परामर्श व औषधियों का वितरण किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव मेला के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में निवास करने वाले लोगों को इस योजना से लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि लोगों को निःशुल्क व अच्छा इलाज कराने के उददेश्य से सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्डों मे इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।
शिविर में चिकित्सा विभाग के साथ ही दन्त विभाग, प्रसूती, महिला कल्याण, महिला बाल विकास, ईएनटी, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राष्टीय किशोर कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड, एड्स, आयुर्वेदिक यूनानी, ई-संजीवनी आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों की जांच की गई तथा दवाईयां वितरित की गई। शिविर मंे कोविड 19 का टीकाकरण भी किया गया। शिविर में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं एवं स्कूल बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कियेे गये। शिविर मे विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य मेले में 821 लोगों का पंजीकरण कराया गया व 412 लोगों की ओपीडी कराई गई, 25ं को टैलिकन्सलटेंसी, 26 को परिवार नियोजन काउसिलिंग, 07 वृद्वापेंशन, 29 प्रसूति, 51 टीबी, 22 कुष्ठ रोग, 63 अंधतानिवारण, 138 सुगर व बीपी जांच, 21 को दन्त चिकित्सा, 40 ईएनटी, 38 की पैथोलोजी जांच, 98 लाभार्थियों को होम्योपैथी दवायें वितरित, 94 को आयुर्वेदिक दवा दी गई।
शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा व अन्रू पेंशन के फार्म भरवाये गए। पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड का डिजीटाईजेशन किया गया। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप ढैला,संयुक्त मजिस्टेट प्रतीक जैन, एसीएमओ डा0 जगदीश जोशी, डा0 गौरव काण्डपाल, कुंदन सिह चिलवाल के साथ ही क्षेत्रीय जनता, महिलायें एवं बच्चे उपस्थित थे।

हरिद्वार पहुंच निशंक ने पत्रकारो व पार्टी कार्यकर्ताओं के घर जाकर की मुलाकात

0

हरिद्वार 22 अप्रैल (कुलभूषण) हरिद्वार सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना से जिन्दगी की जंग जीतने के पश्चात लम्बे अंतराल के बाद डा निशंक ने सबेरे नगर मे बिना लाव.लश्कर व बिना सुरक्षाकर्मियो के अपने पुराने मित्र गोपाल रावत के साथ सबेरे करीब 6बजे चुपचाप जनसम्पर्क को निकल पड़े। कभी स्कूटी और कभी कार मे डा निशंक लगभग पांच घण्टे पत्रकारोएसामाजिक कार्यकत्र्ताओएसाधु.संतो तथा पार्टी के कार्यकत्र्ताओं के घर जाकर मिले। इस दौरान भाजपा मंडल मंत्री अनिल अरोड़ा भी साथ रहे। डा निशंक डामकोठी से निकलकर सबसे पहले वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पाण्डेय तथा गोपाल रावत के साथ मिलकर गंभीर रूप से बीमार चल रहे वयोवृद्व पत्रकार सरदार रघुवीर सिंह का हाल चाल जानने उनके कनखल स्थित निवास पर पहुचे। जहा उन्होने सरदार रघुवीर सिंह के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना के साथ साथ दिल्ली या ऋषिकेश स्थित एम्स हास्पिटल मे उपचार कराए जाने का आश्वासन दिया। इस बीच डा निशंक ने कई अन्य वरिष्ठ पत्रकारो से भी फोन पर चर्चा कर कई विषयों पर विचार.विमर्श किया। यहा से डा निशंक साधु.संतो का आर्शीवाद लेने निर्मल संतपुरा आश्रम पहुचेएजहां महंत जगजीत सिंह ने उनका स्वागत किया तथा शाल ओढाकर सम्मानित किया।

डा निशंक इसके बाद कनखल मण्डल अध्यक्ष मयंक गुप्ता व पार्षद एकता गुप्ता के निवास पर पहुचेए जहां पर मण्डल महामंत्री पुष्पराज कुशवाहाएमंत्री अनिमेष शर्मा एआशीष नागरा आदि से चर्चा की। तथा अगामी रूपरेखा पर विचार.विमर्श किया। डाॅ0 निशंक कृषि मण्डी के उपसभापति मयंक गुप्ताएऋषिसचदेवा से भी उनके निवास स्थान पर जाकर मिले। तथा उनके परिजनो से भी भेंट कर आर्शीवाद दिया। जनसम्पर्क अभियान के पश्चात डा निशंक वापस डामकोठी पहुचे जहां से वह जिलाध्यक्ष डा जयपाल सिंह चैहान के साथ भगवानपुर के लिए रवाना हो गए।

ओम आरोग्यम मदिंर द्वारा योग महोत्सव का आयोजन

0

हरिद्वार 22 अप्रैल (कुलभूषण) ऊँ आरोग्यम योग मंदिर हरिद्वार द्वारा महाराजा अग्रसैन घाट पर योग महोत्सव का शुभारम्भ भारतीय संस्कृति के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन योगी रजनीश विशाल गर्ग डा.ण्महेन्द्र राणा डाण्महेन्द्र आहूजा डाण्राजेन्द्र पाराशर राम बाबू बंसल संदीप अरोडाए विश्वास सक्सेना राधिका नागरथ मानसी मिश्रा अर्चना शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया।
योग महोत्सव को संचालित करते हुए योगी रजनीश ने उपस्थित आगन्तुकांे का अभिवादन करते हुए योग की विभिन्न विधाओं से अवगत कराते हुए सूक्ष्म योग अभ्यास भी कराया और बताया कि कोविड के पश्चात आज योग के कार्यक्रमों की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है। क्योकि योग एवं आयुर्वेद के द्वारा ही हम इस घातक संक्रमण पर विजय प्राप्त कर पाये हैं। आगे उन्होने इस ब्रह्माण्ड में व्याप्त सकारात्मक ऊर्जाओं का सदुपयोग कर अपने जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाते हुए उत्तम जीवन शैली जीने के साधनों से अवगत कराया। साथ ही प्रतिदिन योग अभ्यास करने से होने वाले लाभों को वर्णित करते हुए बताया कि इससे हमारा शरीर तो स्वस्थ होता ही है साथ ही मन भी शांत होकर चित्त एकाग्र होता है।
योग महोत्सव में आयुर्वेद की महत्ता को डा. राजीव कुरेले डा. महेन्द्र राणा डा. राजेन्द्र पाराशर आदि ने विस्तार से बताते हुए कहा कि योग एवं आयुर्वेद के द्वारा न केवल रोगों का निदान होता है अपितु यह अपने दैनिक स्वास्थय को बेहतर बनाने के लिए भी अति आवश्यक है। साथ ही बताया कि तुलसीए गिलोयए लौंगए काली मिर्च आदि के सेवन से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
योगी रजनीश ने योग महोत्सव की सफलता के लिए सभी के साथ मिलकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होने कहा कि इस योग महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले निश्चित ही इसका लाभ उठा सकेगें तथा सम्पूर्ण हरिद्वार वासियों के साथ ही सम्पूर्ण विश्व को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा तथा योग महोत्सव के आयोजन का संकल्प पूर्ण होगा।
योग महोत्सव में आचार्य अनुरागी अर्चना शर्मा आशीष अग्रवाल लव दत्ता आलोक श्रीवास्तव अमित खन्ना विशाल वत्स नेहा वत्स अमन सिखौला मनन वर्मा आदि के साथ ही शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पैरा एथलीट और दृष्टिबाधित के लिए नि:शुल्क पंजीकरण

0

24 अप्रैल को आयोजित होगा देहरादून हाफ मैराथन का 9वां संस्करण

देहरादून: थ्रिल जोन द्वारा आयोजित देहरादून हाफ मैराथन 2022 का नौवां संस्करण 24 अप्रैल को आयोजित होने जा रहा है। हाफ मैराथन के विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल होंगे।

हाफ मैराथन को पैसिफिक मॉल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जो राजपुर रोड, दून हेलिड्रोम और सहस्त्रधारा रोड से होते हुए पैसिफिक मॉल पर ही समाप्त होगी ।

देहरादून हाफ मैराथन के 9वें संस्करण के बारे में बोलते हुए, आयोजक, पीसी कुशवाहा ने कहा, “हमें देहरादून हाफ मैराथन के 9वें संस्करण की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हमें देहरादून से हमेशा ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हम समावेशी फिटनेस आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए मैराथन की एक श्रृंखला की मेजबानी कर रहे हैं। हम देहरादून हाफ मैराथन 2022 के बाद भी प्रतिभागियों को एक यादगार दौड़ने का अनुभव और एक निरंतर फिटनेस दिनचर्या की सुखद शुरुआत की कामना करते हैं।”

आगे कहते हुए, कुशवाहा ने कहा, “कोई भी हमारी वेबसाइट www.thrillzone.in पर जाकर हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण कर सकता है। पैरा एथलीट और दृष्टिबाधित प्रतिभागियों के लिए, हमने पंजीकरण शुल्क माफ कर दिया है।”

हाफ मैराथन को तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा जिसमे 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी शामिल है। इस अवसर पर संबंधित श्रेणियों के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

हाफ मैराथन के दौरान यूथ फॉर ह्यूमन राइट्स इंडिया की अध्यक्ष डॉ. अर्जुमंद जैदी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित रहेंगी।

हाफ मैराथन को पैसिफिक मॉल, देहरादून द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, और यूनाइटेड नेशंस के साथ-साथ यूथ फॉर ह्यूमन राइट्स, भारत द्वारा समर्थित किया जा रहा है।

पेटोफाय द्वारा संचालित, देहरादून हाफ मैराथन 2022 का रनिंग पार्टनर देहरादून रनर्स क्लब है, जबकि गिफ्टिंग पार्टनर भारत फर्नीचर, फिजियोथेरेपी पार्टनर डॉल्फिन इंस्टीट्यूट, वेलनेस पार्टनर जिविसा, और फिटनेस पार्टनर कल्ट फिट है।

थ्रिल जोन एक ऐसा संगठन है जो मैराथन और व्यापक प्रशिक्षण के माध्यम से दौड़ने को एक गंभीर खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम करता है। थ्रिल जोन ने फिटनेस उद्योग में अपने 7 साल पूरे कर लिए हैं और मुंबई, बैंगलोर, पुणे, अहमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, गुड़गांव, लखनऊ, नोएडा, सोलन, पटियाला, चंडीगढ़, देहरादून, काठगोदाम, मोहाली, रुड़की आदि सहित पैन इंडिया में 86 से अधिक खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया है। ।

खास खबर : मुख्यमंत्री धामी सरकार का बड़ा एक्शन, दिये निर्देश, अब होगी आईएफएस अधिकारी पर कार्यवाही

0

देहरादून, प्रदेश की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन में हैं और लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में लगे हैं, इसी का नतीजा है कि अब धामी सरकार ने आईएफएस किशनचंद के खिलाफ अभियोग चलाने की अनुमति दे दी है। हालाकि, अभी केंद्र सरकार से अनुमति मिलनी बाकी है। आपको बता दें कि आई एफ एस किशन चंद के पास आय से अधिक संपत्ति है जिसकी जांच विजिलेंस विभाग कर चुकी है। जांच के बाद विजिलेंस ने आईएफएस किशनचंद की चार्जशीट बना ली है। ऐसे में अब चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर विजिलेंस मुकदमा चलाएगी।
विजिलेंस टीम ने आई एफ एस किशन चंद के खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट में आरोप लगाया है कि किशन चंद्र ने अपने आय से 375 गुना ज्यादा संपत्ति अर्जित की। यही नहीं, विजिलेंस ने 33 करोड़ की संपत्ति का खुलासा भी किया है। इस संपत्ति में किशनचंद की मात्र सात करोड़ की संपत्ति है। जबकि ज्यादातर संपत्ति परिजनों के नाम खरीदी गई है। भोगपुर में बेटे के नाम से अभिषेक स्टोन क्रेशर लगाया। पिरानकलियर में पत्नी के नाम से ब्रज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बनाया है। यही नहीं, स्कूल के लिए पत्नी के नाम पर ट्रस्ट बनाया। अपने नाम संपत्ति खरीदने के लिए ट्रस्ट से लिए गए ऋण को अभी तक नहीं लौटाया है। सीएम धामी के इस एक्शन से अधिकारियों में हलचल मच गयी |

ऑनलाइन फ्रॉड : पुलिस ने राजस्थान से तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

0

कोटद्वार, ऑनलाइन फ्रॉड के एक मामले में कोटद्वार पुलिस ने राजस्थान से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने कोटद्वार के एक व्यक्ति को 18 से 19 लाख रुपए का ऑनलाइन चूना लगाया था. आरोपी ने खुद कबूल किया है कि पौड़ी जिले में वे साइबर क्राइम की तीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. और कोटद्वार के एक व्यक्ति से 60 हजार रुपए की ऑल्टो कार के नाम पर 18 से 19 लाख रुपए ले लिए थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले की कोटद्वार कोतवाली में अगस्त 2021 में घमड़पुर निवासी ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी को लेकर तहरीर दी थी. तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि वो ऑनलाइन साइट पर कार खरीदने के लिए सर्च कर रहा था. इसी दौरान उसकी नजर OLX के एक विज्ञापन पर पड़ी, जो ऑल्टो कार बेचने के लिए था. ये कार राजस्थान का कोई व्यक्ति बेच रहा था. पीड़ित ने विज्ञापन पर दिए नंबर पर कॉल किया.दोनों के बीच 60 हजार में डील फाइनल हो गई. कुछ दिनों बाद बताया गया है कि कार के कागजात खरीदने वाले के नाम कर दिए गए और कार अब राजस्थान से कोटद्वार डिलीवर की जा रही है. कुछ दिनों बात पीड़ित को फोन आया कि कार का रास्ते में एक्सीटेंड हो गया है और कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी ने पीड़ित को कहा कि कार को पुलिस के कब्जे से छुड़वाने के लिए कुछ पैसे चाहिए.
साइबर ठगों ने पीड़ित को इसी तरह अपने जाल में फंसाया और उससे कार छुडवाने के नाम पर 18 से 19 लाख रुपए ठग लिए. इतना पैसा देने के बाद भी जब पीड़ित को कार नहीं मिली तो उसे समझ में आया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई. इसके बाद पीड़ित ने कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पौड़ी एसएसपी ने भी मामले को गंभीरता से लिया और जांच के लिए एक टीम का गठन किया.
पुलिस ने उन खातों की जांच शुरू की, जिसमें पीड़ित ने पैसा ट्रांसफर किया था. इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची. ओर पुलिस की गिरफ्त में आए तीन आरोपियों के नाम जुबैर खान पुत्र इदरीश निवासी भरतपुर, उमर पुत्र इसाखान निवासी भरतपुर और जीवन गुज्जर पुत्र बाबूलाल निवासी करौली, राजस्थान है. पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो कई राज सामने आए. पुलिस ने बताया कि ये गैंग मेवात क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी का काम करता था. इस गैंग से कई छोटे-छोटे गिरोह बने हुए है. इस गैंग के सदस्य OLX पर विभिन्न गाड़ियों को ऑनलाइन बेचने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी किया करते थे.आरोपियों ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने पौड़ी जिले के श्रीनगर में दो और कोटद्वार में एक अन्य ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस की जांच में आरोपियों के खाते से लाखों रुपए का लेने-देने के सबूत मिले हैं. इस गैंग का एक सदस्य जो कॉलर होता है, वह असम समेत कई प्रदेशों से फर्जी सिम लाता था, जिसको वो स्पाम कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करता. था इस गैंग का ये सदस्य ही लोगों को अपने जाल में फंसाता था और अलग-अलग खातों में पैसे मंगाता था. गिरोह के तीन अन्य भी पुलिस की निशानदेही पर है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा |

 

श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने धोखाधड़ी करने वालों से बताया अपनी जान को खतरा

हरिद्वार, मां को खतरा बताते मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के मिलते जुलते नाम से ट्रस्ट बनाकर श्रद्धालुओं और भक्तों से चंदा वसूली के मामले में मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल शर्मा द्वारा 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने धोखाधड़ी करने वालों से अपनी जान हुए कहा कि मंदिर समिति के कुछ कर्मचारी अन्य लोगों के साथ मिलकर मंदिर की संपत्ति हड़पने के लिए इस तरह की साजिश कर रहे हैं।

उन्होंने फर्जीवाड़े में रजिस्ट्रार की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भी मुकद्मा दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की मिलीभगत के बिना इस तरह का फर्जीवाड़ा संभव नहीं है। इसलिए वे रजिस्ट्रार पर भी मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को पूरे मामले की गहनता व निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए। सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के मिलते जुलते नाम से ट्रस्ट का गठन करने के मामले में मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक को झटका, SC ने खारिज की जमानत याचिका, 6 मई तक बढ़ाई कस्टडी

0

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। इसके साथ ही नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 6 मई तक बढ़ाई गई है।

न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्य कांत की पीठ ने इस याचिका में हस्तक्षेप से इनकार करते हुए मलिक की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से कहा कि अंतरिम जमानत की मांग वाली यह याचिका अभी शुरुआती चरण में है। वह इस स्तर पर हस्तक्षेप नहीं कर सकती। शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह सक्षम अदालत के समक्ष गुहार लगा सकते हैं।

मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था और तभी से वह न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। सुनवाई के दौरान सिब्बल ने दलील दी कि मलिक को 1999 में हुई किसी घटना के लिए 2022 में गिरफ्तार किया गया है।

राकांपा नेता मलिक ने बांबे उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अंतरिम राहत की गुहार लगाई थी, लेकिन वहां उन्हें निराशा हाथ लगी थी। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय ने 15 मार्च को उनकी याचिका अस्वीकार कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। मलिक के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (एमपीएलए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

ईडी ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक पर 1999-2005 के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर के साथ भूमि सौदे के मद्देनजर आतंकी फंडिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है। इस मामले में निदेशालय ने उनके खिलाफ मुंबई की विशेष अदालत में करीब 5000 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था।

एनआईआईएफटी में फैशन डिज़ाइन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

0

एनआईआईएफटी डिज़ाइन, प्रबन्धन एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में छात्रों को बेहतर भविष्य देता है- प्रधानाचार्या डॉ0 सिमृता सिंह

देहरादून । एनआईआईएफटी डिज़ाइन, प्रबन्धन एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है, जहाँ देश भर से महत्वाकांक्षी विद्यार्थी आकर इसके शिक्षा कार्यक्रमों से लाभान्वित होते हैं। जिसमें नये सत्र में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि घोषित करने के लिए संस्थान द्वारा शुक्रवार को राजपुर रोड़ स्थित होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेसवार्ता के दौरान एनआईआईएफटी की प्रधानाचार्या डॉ0 सिमृता सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री एवं उद्योग और वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री भगवंत मान जी के गतिशील नेतृत्व और सक्षम मार्गदर्शन में एनआईआईएफटी कार्य कर रहा है। साथ ही श्री दिलीप कुमार, आईएएस, मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य पंजाब सरकार, अध्यक्ष एनआईआईएफटी एवं श्री सिबिन सी निदेशक उद्योग पंजाब एवं महानिदेशक एनआईआईएफटी और सुश्री गीतिका सिंह पीसीएस निदेशक एनआईआईएफटी द्वारा प्रशासित करने के साथ छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए अपना अमूल्य मार्गदर्शन दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एनआईआईएफटी की स्थापना मोहाली में 1995 में पंजाब सरकार के द्वारा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के तहत की गई। साल दर साल यह संस्थान अपने प्रोग्राम में नए पाठ्यक्रमों को शामिल कर रहा है और परिधान उद्योग के साथ इसके लगातार बेहतर संबंध स्थापित हो रहें हैं। फैशन के कारोबार में उद्योग जगत को प्रशिक्षित पेशेवर उपलब्ध कराने के लिए एनआईआईएफटी, मोहाली ने साल 2008 में लुधियाना और 2009 में जालंधर केन्द्रों की स्थापना की।

संस्थान निम्नलिखित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता हैः-
• 10+2 के बाद फैशन डिज़ाइन में बी. एस. सी.
• 10+2 के बाद टेक्सटाईल डिज़ाइन में बी. एस. सी.
• 10+2 के बाद फैशन डिज़ाइन (निट्स) में बी. एस. सी.
• स्नातक के बाद परिधान विनिर्माण प्रोद्यौगिकी (गारमेन्ट मैनुफैक्चरिंग टेकनोलोजी) में एम. एस. सी.
• स्नातक के बाद फैशन विपणन एवं प्रबन्धन (फैशन मार्केटिंग एण्ड मैनेजमेन्ट) में एम. एस. सी
• स्नातक के बाद फैशन और टेक्सटाइल में एम. डेस.

एनआईआईएफटी की प्रधानाचार्या डॉ0 सिमृता सिंह ने पत्रकारों को बताया कि तीनों केन्द्रों पर सभी स्नातक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। जिसका आयोजन माह जून, 2022 में होना है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की योग्यता के आधार पर ही स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा। प्रधानाचार्या ने कहा कि जालंधर में नए अत्याधुनिक भवन के शुभारंभ के साथ एनआईआईएफटी ने जालंधर में सभी सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले पहले 10 विद्यार्थियों को फीस में छूट की घोषणा की है। जिस के लिए ऑनलाईन पंजीकरण शुरू हो गये हैं एवं आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 23 मई, 2022 है। जिसकी विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.niiftindia.com पर उपलब्ध है।

मोहाली, लुधियाना और जालंधर अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से युक्त तीनों परिसर सभी सुविधाओं से लैस है जैसेः डिजिटल क्लासरूम और स्टूडियो, वाई-फाई कैंपस, लाइब्रेरी, रिसोर्स सेंटर, आर्ट स्टूडियो, पूरी तरह से सुसज्जित प्रयोगशालाएं, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग नवीनतम विशेष डिजाइन सॉफ्टवेयर के साथ मौजूद हैं। .

पत्रकारों को जानकारी देते हुए, जालंधर परिसर की प्रधानाचार्या डॉ. सिमृता सिंह ने बताया कि एनआईआईएफटी फैशन उद्योग की जरूरतों के अनुसार फैशन डिजाइन और वस्त्र प्रौद्योगिकी, परिधान मर्चेंडाइजिंग आदि के क्षेत्र में और अधिक पेशेवर कार्यक्रम, अल्पकालिक प्रमाणपत्र कार्यक्रम, व्यावसायिक कार्यक्रम शुरू करेगा।

एनआईआईएफटी सभी क्षेत्रों जैसे फैशन डिज़ाइन, टेक्सटाईल डिज़ाइन, निटवेअर डिजा़इन एंड टेक्नोलॉजी में स्नातक और गारमेन्ट मैनुफैक्चरिंग टैकनोलोजी, फैशन मार्केटिंग मैनेजमेन्ट में स्नातकोत्तर और फैशन और टेक्सटाइल में एम. डेस. पास होने वाले विद्यार्थियों को लगभग 100 फीसदी प्लेसमेन्ट उपलब्ध कराता है। विद्यार्थियों को कई अग्रणी कम्पनियों जैसे जारा, लाइफस्टाइल, मार्क्स एंड स्पेंसर, कैपसन्स, ट्राइडेंट वर्धमान, ओरिएंट क्राफ्ट, टाइनोर, कैस्केड, ऑक्टेव, अनामिका खन्ना, तरुण तहिलियानी, सत्यपॉल, रितु कुमार, जे जे वलाया, सुनैना खेरा आदि कंपनियों में नौकरियां दी गई हैं।

हमारे फैशन डिज़ाइन के विद्यार्थी ऐसी अंतः विषयी शिक्षा प्राप्त करते हैं जो उन्हें उद्योग जगत की भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है। दोनों संस्थानों एवं फैकल्टी के सहयोग से सभी विद्यार्थियों को अपने पेशे में कामयाबी हासिल करने का मौका मिलता है।

इससे पूर्व गुरुवार को बल्लूपुर चौक स्थित पहल डिजाईन संस्थान में विश्व पृथ्वी दिवस पर “लोगों को प्रकृति से जोड़ें” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 70 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें रिशिमा भूटानी प्रथम, शांभवी रतूरी दूसरे व सार्थक सिंह खरोला तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार व दो हजार पुरस्कार के रूप में दिया गया।

प्रैस वार्ता के दौरान पहल संस्थान देहरादून के निदेशक विजय ठाकुर, एनआईआईएफटी के असिस्टेंट प्रो0 श्री अजय सिंह और श्री राजिंदर शर्मा मौजूद थे।