Wednesday, May 7, 2025
Home Blog Page 996

सस्ता हुआ सोना तो चांदी के बढ़े भाव, जानिए आज का भाव

0

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें (Sona Chandi Bhav) जारी कर दी गई हैं. सभी प्योरिटी वाले सोने के दाम आज कम हो गए हैं, जबकि चांदी महंगी हो गई है.

999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 51851 रुपये का हो गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 65510 रुपये की हो गई है.

ibjarates.com के मुताबिक, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 51643 रुपये में प्राप्त हो रहा है. वहीं, 916 शुद्धता का सोना 47496 रुपये का हो गया है. इसके अतिरिक्त, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 38888 रुपये के हो गए हैं. इसके अतिरिक्त, 585 प्योरिटी वाला सोना सस्ता होकर 30333 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का दाम मंगलवार प्रातः बढ़कर 65510 रुपये हो गया है. सोने-चांदी के दामों में आज फिर परिवर्तन हुआ है. पिछले दिन के मुकाबले में आज सभी प्योरिटी वाले सोने के दाम कम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना 226 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 995 शुद्धता के सोने की कीमतें 225 रुपये कम हुई हैं. 916 प्योरिटी वाला सोना आज 207 रुपये सस्ता हो गया है. 750 प्योरिटी वाला सोना 170 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अतिरिक्त, 585 प्योरिटी वाला सोना 132 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, एक किलो चांदी की बात करें तो इसका दाम 344 रुपये बढ़ गया है.

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

बीआरओ बनाएगा उत्तराखंड में चीन सीमा पर 14 सड़कें, पांच हैलीपैड और दो सुरंग

0

देहरादून। भारत-चीन बॉर्डर पर अब पलक झपकते ही भारतीय सेना पहुंच जाएगी। बॉर्डर रोड ऑर्गनाईजेशन (बीआरओ) ने उत्तराखंड में चीन सीमा पर सामरिक महत्व की 14 नई सड़क, दो सुरंग ओर पांच हैलीपैड निर्माण का खाका तैयार किया है। संगठन ने उक्त प्रस्ताव उत्तराखंड के राज्यपाल के सामने साझा किया है। बीआरओ अधिकारियों ने राज्यपाल के सामने उत्तराखंड में प्रस्तावित परियोजनाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया। जिसमें नई सड़कें, सुरंग, हेलीपैड और मौजूदा हवाई पट्टियों का विस्तार शामिल है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर कुल 13707 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। राज्यपाल सिंह ने कार्ययोजना की सराहना करते हुए कहा कि वो इस बारे में राज्य और केन्द्र सरकार से बात करेंगे। उन्होंने सचिव डॉ। रंजीत सिन्हा को संबंधित सचिवों से तय समय सीमा के भीतर सुझाव लेने को कहा। राज्यपाल ने कहा कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ इस विषय पर बैठक करेंगे। सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बीआरओ को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इससे पहले राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने बीआरओ के मल्टी डाइमेंशनल एक्सपेडिशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मल्टी डाइमेंशनल एक्सपेडिशन के तहत संगठन की टीमें पंगारचूला चोटी का आरोहण, गंगा में रिवर राफ्टिंग। रुड़की से दिल्ली तक दौड़, देहरादून-चण्डीगढ़-नई दिल्ली साइकिल यात्रा करेगी। इस अभियान में उत्तराखंड के युवाओं को भी शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर बीआरओ के ब्रिगेडियर राजीव श्रीवास्तव, कर्नल सोमेंद्र चौधरी, कर्नल मनीष कपिल, कर्नल जयंत वानरे, लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश कुमार के साथ ही डॉ.संजीव कुमार, रविशंकर सिंह प्रमुख रूप से शामिल हुए।
नई सड़कें
उत्तरकाशी जंगला पुल से झाला – 17.3 किमी, 207 करोड़
उत्तरकाशी- तिलवाड़ा- गोपेश्वर – 286 किमी, 3146 करोड़
कालीमठ से केदारनाथ – 20 किमी, 240 करोड़
चोपता से तुंगनाथ – 10 किमी, 120 करोड़
गोपेश्वर से रुद्रनाथ – 35 किमी, 420 करोड़
कांचुलीखर्क से कार्तिकस्वामी – 10 किमी, 120 करोड़
रुद्रप्रयाग – नागनाथ पोखरी – 55 किमी, 605 करोड
गोविंदघाट से घांघरिया – 25 किमी, 300 करोड़
जोशीमठ से औली – 10.9 किमी, 152 करोड़
ग्वालदम से तपोवन – 80 किमी, 960 करोड़
बारी- पनाली से नामिक – 55 किमी, 660 करोड़
अल्मोड़ा से बागेश्वर – 75 किमी, 833 करोड़
ओगला से बागेश्वर – 103 किमी, 1144 करोड़
घनसाली से घुत्तु – 31 किमी, 341 करोड़

सुरंग:
धुत्तु से गुप्तकाशी (प्रस्तावित लंबाई 10.80 किमी, कीमत 2160 करोड़)
बद्रीनाथ से घांघरिया (प्रस्तावित लंबाई 10.80 किमी, कीमत 2160 करोड़)

हैलीपैड:
घांघरिया, मुनस्यारी, ज्योलिकांग, गुंजी और कालापानी
कुल लागत – 77.50 करोड़

हवाई पट्टी का विस्तार:
गौचर हवाई पट्टी (प्रस्तावित लंबाई 1.6 किमी, कीमत 60 करोड़)
पिथौरागढ़ (प्रस्तावित लंबाई 1.6 किमी, कीमत 60 करोड़)

उत्तराखंड में कोरोना के 16 नए केस, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव,

0

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 87 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।

राज्य के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना के लक्षण होने पर उन्होंने मंगलवार को जांच कराई थी।

तबीयत खराब होने के बाद से ही बहुगुणा ने खुद को डिफेंस कालोनी स्थित आवास में आइसोलेट कर लिया था। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही संपर्क में आए लोग से एहतियात बरतने और जांच कराने का अनुरोध किया है।

प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.04% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,328 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.12% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 13 नये मरीज मिले हैं। जबकि, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 1-1 संक्रमित मिला है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में 5 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। जहां कोई भी एक्टिव केस नहीं है। कोरोना मुक्त जिलों में अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी शामिल हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 21,252 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 81,23,703 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,360,582 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 4,89,265 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 1,92,413 बच्चों को पहली डोज व 30,555 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.मंत्री सौरभ बहुगुणा हुए कोरोना पॉजिटिव: दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सौरभ अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर क्वॉरेंटीन हो गए हैं। मंत्री सौरभ बहुगुणा हाल ही में समीक्षा बैठक के दौरान कई अधिकारियों के संपर्क में आए थे। सौरभ के संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना की जांच की जाएगी।

 

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा हुए कोरोना संक्रमितUttarkhand Cabinet Who is Saurabh Bahuguna to get a place in CM Dhami new  cabinet - Uttarkhand Cabinet : सीएम धामी की नई कैबिनेट में जगह पाने वाले  कौन हैं सौरभ बहुगुणा

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना के लक्षण होने पर बहुगुणा ने मंगलवार को कोविड टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद बहुगुणा ने खुद को आईसोलेट कर दिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड जांच कराने का अनुरोध किया है। इधर बहुगुणा के कोविड पॉजिटिव आने के बाद हडकंप मच गया है। बहुगुणा सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व हेमनती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे जिनमें मुख्यमंत्री सहित कई कैबिनेट मंत्री और पार्टी के नेता मौजूद रहे थे। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में भी कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है।  इधर, उत्तराखंड में कोविड संक्रमण धीरे धीरे बढ़ रहा है।

हाय ये गर्मी: उत्तराखंड में अगले चार दिन इन जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट, जानें मौसम पूर्वानुमान

0

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया। ज्यादा तापमान के कारण राज्य में जंगलों में आग लगने की आशंका जताई गई है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 26 से 29 अप्रैल तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।
मैदानी क्षेत्रों में 39 से 41 डिग्री, पहाड़ पर अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में चार हजार मीटर से ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ पिघलने की दर और बढ़ने से हिमस्खलन की आशंका है। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को ताजा पश्चिमी विक्षोभ गर्मी से राहत भी दे सकता है। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में इस माह 79 फीसदी कम बारिश: राज्यभर में इस माह अभी तक 79 फीसदी कम बारिश हुई है। चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार एवं नैनीताल जिलों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। कम बारिश वालों में अल्मोड़ा, देहरादून, रुद्रप्रयाग, यूएसनगर शामिल हैं। बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी में बाकी के मुकाबले स्थिति बेहतर है। उधर, दून में सोमवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है।

सीएम ने सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की

0

रूद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदार धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद जनपद के सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली व चहुंमुखी विकास की कामना की। इससे पूर्व कालीमठ पहुंचने पर जन प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का ढोल-नगाड़ों व फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
मां कालीमठ मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को गति दी जा रही है तथा उनके द्वारा जो संकल्प लिए गए हैं उन्हीं के अनुसार विकास कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में सभी का सहयोग भी जरूरी है तभी वह कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण हो सकता है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नई कार्य संस्कृति व कार्य व्यवहार देश के अंदर आया है। जिसके लिए सभी को नई प्रेरणा मिल रही है। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की उनके द्वारा निरंतर जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया था कि नई सरकार के गठन के बाद उत्तराखंड में समान नागरिकता कानून लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि भारत माला श्रृंखला में हर क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है तथा ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।उन्होंने कहा कि पर्यटन हमारी आजीविका का प्रमुख साधन हैं इससे सभी को लाभ प्राप्त होता है
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषणाएं की गई जिनमें शहीद राम सिंह विद्यालय के आने वाले सत्र में उच्चीकरण की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कोटमा विद्यालय में स्थाई भवन बनाया जाएगा। चिलौंड सड़क मार्ग की घोषणा की गई। तथा स्यांसूगड़ सड़क मार्ग की घोषणा की। विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में बीएससी की कक्षाओं को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। गौरीकुंड से रामबाड़ा-चैमासी कालीमठ मोटर मार्ग का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा अन्य जो भी मांग पत्र दिए गए हैं उनका आंकलन कर उस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने मुख्यमंत्री के उनकी विधान सभा क्षेत्र में आगमन पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें पूरा करने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने आपदा के दंश को झेला है जिसके लिए उन्होंने यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, अध्यक्ष केदारनाथ नगर पंचायत देवप्रकाश सेमवाल, चंडी प्रसाद भट्ट, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बाचस्पति सेमवाल, मंदिर समिति के मठाधीश अब्बल सिंह राणा, प्रधान कालीमठ गजपाल राणा, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रदीप राणा, श्रीनिवास पोस्ती, पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधान, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को बताईं क्षेत्र की समस्याएं

0

रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली सहित समूचे रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जखोली ब्लाक के प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने मंगलवार को प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत से मुलाकात की है। इस दौरान क्षेत्र पंचायत प्रमुख थपलियाल ने सीएचसी जखोली एवं जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पड़े प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों की नियुक्ति कर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालन करने की मांग की है। प्रमुख थपलियाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ,एनेस्थीसिया कें साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ साथ डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड मशीन आदि को सुचारु रूप से संचालन की कार्यवाही की भी मांग की। इसके अलावा उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रणधार,घेंघड़,दिग्धार सहित खेड़ाखाल में उपचार हेतु सुविधाएं बढ़ाने,उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने का भी सुझाव मंत्री के सम्मुख रखा है। प्रमुख ने शिक्षकों व छात्रों की समस्याओं से भी मंत्री को अवगत करवाया है। उन्होंने अशासकीय विद्यालयों के हाईस्कूल व इण्टर के परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों को भी टेबलेट देने की मांग की है।

गंगा स्नान करते हुए गाजियाबाद का युवक डूबा, मौत

0

ऋषिकेश। तपोवन स्थित साईंघाट पर स्नान करते समय गाजियाबाद का एक युवक अचानक गंगा के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एक घंटे बाद टीम ने घटनास्थल के पास से युवक का शव भी बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए एम्स भेज दिया है। एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि अंकुश (22) पुत्र सुभाषचंद निवासी लोनी, गाजियाबाद अपने मामा के लड़के के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मंगलवार की सुबह 9.30 बजे के आसपास वे दोनों तपोवन स्थित साईंघाट पर स्नान के लिए गंगा में उतरे। इस दौरान अंकुश गंगा के तेज बहाव में अचानक बहने लगा। देखते ही देखते वह पानी में ओझल हो गया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी। करीब एक घंटे के अंतराल में एसडीआरएफ की टीम ने अंकुश का शव साईंघाट के पास से रिकवर कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। मुनिकीरेती क्षेत्र में लगातार डूबने की घटनाओं का सिलासिला जारी है। यह पुलिस प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि प्रतिबंधित घाटों पर जल पुलिस के साथ अतिरिक्त फोर्स बढ़ा दी गई है।

बीआरओ ने तवाघाट से लिपुलेख तक बने मोटर मार्ग पर वर्ती घाट तक यातायात के बनाया सुरक्षायुक्त

0

पिथौरागढ़, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की पहल ने आखिर रंग ला दिया। बीआरओ ने तवाघाट से लिपुलेख तक बने मोटर मार्ग पर वर्ती घाट के निकट ठुलगैर नामक स्थान पर आए मलबे, पत्थर को मशीनों से साफ मोटर मार्ग चौड़ा तथा यातायात के लिए सुरक्षायुक्त बना दिया।
इसके लिए जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इसके लिए क्षेत्र की जनता की ओर से बीआरओ की चीफ इंजीनियर एएस राठौर टनकपुर का आभार जताया।
धारचूला तहसील के अंतर्गत तवाघाट से लिपुलेख तक बने मोटर मार्ग में वर्ती घाट के निकट ठुलगैर गए नामक स्थान पर 500 मीटर की परिधि में चट्टान से निकले वह पत्थर ने सड़क का अधिकांश भाग चट्टान के रूप में बदल दिया था।
इस स्थान पर मोटर मार्ग का हिस्सा काफी छोटा होने के कारण एक बार में एक ही वाहन पास हो पा रहे थे। एक वाहन को भी आर पार जाने में खतरा बना हुआ था।
कभी भी स्थान पर कोई अनहोनी घटना घट सकती थी। बीआरओ
मलवा, पत्थर को हटाने का नाम नहीं ले रहा था।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जयकोट का दौरा करने के बाद लौटते समय इस मंजर को देखा ।
उन्होंने तत्काल बीआरओ की मुख्य अभियंता एएस राठौर टनकपुर से फोन पर बात की। मुख्य अभियंता ने समस्या की जटिलता को देखते हुए तत्काल कमाडंर धारचूला को आदेशित किया। मशीन लगाकर मोटर मार्ग में पड़े पत्थर तथा मलवे को साफ कर चौड़ा तथा यातायात के लिए सुगम बना दिया गया।
चीफ इंजीनियर की पहल के बाद क्षेत्र के 13 ग्राम पंचायतों की जनता को इस स्थान पर मोटर मार्ग में सुरक्षित एवं सुगम यातायात का लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि जबसे के चीफ इंजीनियर के रूप में इस नये अधिकारी का आगमन हुआ है, सीमा सड़क संगठन नये रूप में कार्य करते हुए नजर आ रहा है। इसके लिए उन्होंने तथा चीफ इंजीनियर का आभार जताया।

 सड़क सुरक्षा समिति के सुझावों को शीघ्र से शीघ्र अमल में लाया जाए : मुख्य सचिव

0

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मंगलवार को सचिवालय स्थित अपने सभागार में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर गठित समिति द्वारा दिए निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा समिति के सुझावों को शीघ्र से शीघ्र अमल में लाया जाए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों को ठोस कार्ययोजना तैयार कर आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक उपाय अपनाने एवं दुर्घटना होने की स्थिति में परिवहन, पुलिस, लोनिवि एवं स्वास्थ्य विभाग को रिस्पांस टाईम न्यूनतम करने हेतु लगातार प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस दिशा में सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रस्तावित कार्याे को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूरा करने के भी निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने प्रदेश के दुर्घटना सम्भावित मार्गों में क्रैश बैरियर शीघ्र से शीघ्र स्थापित किए जाने के साथ ही उचित संख्या में साईनेज आदि लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे में आईआरसी गाईडलाईन के अनुसार एम्बुलेंस आदि की तैनाती के साथ ही अन्य सुरक्षा उपायों का अनुपालन सुनिश्चित की जाए।

मुख्य सचिव ने समिति के अन्तर्गत लीड एजेन्सी में विभिन्न विभागों के द्वारा की जाने वाले रेग्यूलर मैंबर और मिनिस्टीरियल स्टाफ की नियमित रूप से तैनाती किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समय-समय पर व्यवसायिक वाहनों एवं स्कूल बसों का निरीक्षण किए जाने के भी निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से रोका जा सके। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को अपने-अपने स्तर से आवश्यक कदम उठाते हुए लीड एजेन्सी को कृत कार्रवाई के सम्बन्ध में लगातार जानकारी साझा करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, श्री रविनाथ रमन, आयुक्त परिवहन श्री रणवीर सिंह चौहान सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

 

 राज्य पैरालिम्पिक कबड्ड़ी टीम को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया रवाना

देहरादून, चैन्नई में आयोजित चौथी राष्ट्रीय पैरा कब्बडी चैम्पियनशिप के लिए उत्तराखंड राज्य पैरालिम्पिक कबड्ड़ी टीम को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रवाना किया।
मंत्री ने सभी खिलाड़ियों क़ो शानदार प्रदर्शन तथा जीत क़ी अग्रिम शुभकामनायें देते हुए सभी टीम सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मनजीत रावत, टीम के कोच प्रेम कुमार, टीम के कप्तान कुलदीप आदि उपस्थित रहे।

SDM की गाड़ी की डंपर से भिड़ंत, ड्राइवर की मौत, एसडीएम गंभीर घायल

0

हरिद्वार, जनपद के रुड़की में एसडीएम लक्सर संगीता कनोजिया की गाड़ी की तेज रफ्तार डम्पर से भिड़ंत हो गई, जिसमें उनके डाइवर की मौत और एसडीएम की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार एसडीएम लक्सर अपनी सरकारी गाड़ी से रुड़की से लक्सर की ओर आ रही थी, सोनाली पुल के पास तेज उनकी गाड़ी तेज रफ्तार डम्पर से टकरा गई,टक्कर इतनी तेज थी कि एसडीएम संगीत कनोजिया की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए जिसमें उनके ड्राइवर की मौत हो गई और एसडीएम संगीत कनोजिया गंभीर रूप से घायल है।

एम्स अपडेट : सड़क दुर्घटना में घायल एसडीएम लक्सर संगीता कन्नौजिया को मंगलवार को अपराह्न 3 बजे एम्स की ट्रामा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि वह सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी से ग्रसित है, साथ ही माथे में गुम चोटें लगी हैं। चिकित्सकों ने उनकी एमआरआई आदि जांचें लिखी हैं। चिकित्सकों के अनुसार उनके वाइटल्स ठीक हैं, मगर हाथ और पैर सुन हैं। चिकित्सकों ने इसकी वजह सर्वाइकल स्पाइन इंज्युरी को बताया है, एमआरआई रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।