Sunday, April 27, 2025
Home Blog Page 994

ब्रैकिंग : रिखणीखाल ब्लाक के एक गदेरे में नहाते दो युवकों की मौत, सहकारी बैंक में थे दोनों कार्यरत

0

पौड़ी, जनपद के रिखणीखाल ब्लाक, पट्टी बिचला बदलपुर के अंतर्गत ग्राम कोटनाली के समीप गदेरे में नहाते हुए दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक सहकारी बैंक की रिखणीखाल शाखा में कार्यरत थे।
मिली जानकारी के मुताबिक
रिखणीखाल सहकारी बैंक में कार्यरत कोटद्वार निवासी अनूप सिंह, रिखणीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम ह्यूंदी (सिरवाणा) निवासी पंकज सिंह और हर्रावाला (देहरादून) निवासी प्रशांत शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे ग्राम कोटनाली से करीब तीन किमी आगे भैंसगड़ गदेरे पर बने पुल पर पहुंचे, तीनों दोस्त नहाने के लिए गदेरे में उतर गए। इस बीच प्रशांत किसी से फोन पर बात करने लगा, जबकि अनूप और पंकज नदी में नहाने लगे। कुछ देर बाद जब प्रशांत नदी की तरफ आया तो उसे अनूप और पंकज कहीं नजर नहीं आए।

जब दोनों का पता नहीं चला तो प्रशांत ने आसपास के व्यक्तियों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने भी उनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

सूचना के बाद शाम छह बजे रिखणीखाल थाने से थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नदी में दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से चलाए गए खोजी अभियान के बाद शाम सात बजे 26 वर्षीय पंकज और 30 वर्षीय अनूप सिंह के शव बरामद कर लिए गए। बताया कि दोनों युवकों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण

0

नई दिल्ली ,। भारत, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का इंतजार कर रहा है। ऐसे में खेल में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है कि डीडी स्पोर्ट्स 24 अप्रैल, 2022 से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम को सभी टीवी और मोबाइल पर लाइव दिखाएगा।
भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए खेलो इंडिया गेम्स के हिस्से के रूप में 2020 में शुरू किया गया, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा आयोजन 24 अप्रैल से 3 मई, 2022 तक किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन समारोह 24 अप्रैल को होगा और समापन समारोह 3 मई को होगा।
भारत में विभिन्न खेलों के लिए एक सशक्त बुनियादी सुविधा तैयार करने के उद्देश्य से, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स एक राष्ट्रीय स्तर का अनेक खेलों वाला वार्षिक आयोजन है, जिसमें देश भर के विभिन्न खेल क्षेत्रों के एथलीट विभिन्न खेल आयोजनों में प्रतिस्पर्धा करते हैं। यह देश में सबसे बड़ी विश्वविद्यालय स्तर की खेल प्रतियोगिता है जिसका उद्देश्य ओलंपिक और एशियाई खेलों के लिए 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के एथलीटों की पहचान करना और उन्हें प्रशिक्षित करना है।
भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से, डीडी स्पोर्ट्स ने इस आयोजन में विभिन्न खेलों के व्यापक कवरेज के लिए विस्तृत व्यवस्था की है, जिसमें 175 से अधिक विश्वविद्यालयों के 3800 से अधिक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है। एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी, कराटे और योगासन का डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, जबकि जूडो, टेनिस, मल्लखंभ, तीरंदाजी, तलवारबाजी, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी, शूटिंग और बॉक्सिंग का रिकॉर्ड किए गए प्रारूप में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस आयोजन में 20 खेल शामिल किए जा रहे हैं, जबकि इसके पहले वाले आयोजन में 18 खेल शामिल किए गए थे। इस आयोजन में पहली बार दो स्वदेशी विषयों – योगासन और मल्लखंभ को पहली बार शामिल किया गया है।
टीवी प्रसारण के अलावा, दर्शकों के लिए कई खेलों के सीधा प्रसारण के लिए, डीडी स्पोर्ट्स की 4 लाइव स्ट्रीम प्रसार भारती स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर एक साथ उपलब्ध होंगी। अंग्रेजी और हिंदी कमेंट्री और आकर्षक ग्राफिक्स के साथ प्रसारण किया जाएगा।
खेलों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक लाइव/आस्थगित लाइव आधार पर किया जाएगा। इसके बाद आधे घंटे के हाइलाइट्स/सांख्यिकी आधारित शो और युवा प्रतिभाओं पर एक और आधे घंटे का शो होगा।
दैनिक हाइलाइट्स और महत्वपूर्ण कार्यक्रम दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों पर भी उपलब्ध होंगे। डीडी स्पोर्ट्स और डीडी नेशनल पर उद्घाटन और समापन समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन डी.सी. में पूर्ण विकास समिति की 105वीं बैठक में भाग लिया

0

नई दिल्ली ,। केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामले मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज वाशिंगटन डी सी में विकास समिति के पूर्ण सत्र की 105वीं बैठक में भाग लिया। बैठक में डिजिटलीकरण और विकास, विकास और व्यापक आर्थिक स्थिरता के लिए ऋण और यूक्रेन में युद्ध के वैश्विक प्रभावों के प्रति विश्व बैंक समूह की प्रतिक्रिया: एक प्रस्तावित प्रारूप जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस सत्र में अपने संबोधन में, वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मजबूत और उच्चतम है और यह भारत की उदार नीति और मजबूत रिकवरी को दर्शाती है।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि भारत ने बेहद सक्षमता के साथ कोविड-19 महामारी संकट का सामना किया और टीकाकरण में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए अब तक लोगों को 1.85 बिलियन से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी हैं।
वित्त मंत्री ने उल्लेख किया कि भारत ने स्वेच्छा से सभी देशों को कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (कोविन) प्लेटफॉर्म की पेशकश की और वह इस प्रमाणित और महत्वपूर्ण रूप से उपयोगी डिजिटल प्लेटफॉर्म के महत्व को पहचानते हुए अन्य सार्वजनिक-वस्तुओं के प्लेटफॉर्म के लिए भी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
वित्त मंत्री ने बैठक में मौजूद विशिष्ट लोगों से श्रीलंका की संकटपूर्ण स्थिति की भी चर्चा की और आशा व्यक्त की कि श्रीलंका को निर्णायक राहत मिलेगी ताकि वे संकट से बाहर आ सकें।

राज्य की स्थिति ‘‘रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था’’ वाली हो रखी है : यशपाल आर्य

0

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रेसवार्ता कर उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर महगांई और बिजली कटौती सहित तमाम मुद्दों पर सवालिया निशान उठाये हैं । नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि एक तरफ राज्य में इन दिनों बिजली पानी महंगाई बढ़ती बेरोजगारी और कई समस्याओं ने आम जनता का जीना दुष्वार कर रखा है। तो वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री और मंत्रीमण्डल के सदस्य जनता की परेशानियों का हल खोजने के स्थान पर अपने स्वागत एवं माल्यार्पण कार्यक्रमों में व्यस्त हैं । सरकार के 30 दिन पूरे हो रहे हैं परन्तु रोजगार, मंहगाई पर रोकथाम, बिजली पानी की समस्या पर सरकार का कोई विजन एवं भविष्य को रोडमैप देखने को नही मिला है। मुख्यमंत्री भी किसी तरह का निर्णय लेने के बजाय अपने उप-चुनाव के नतीजों की इंतजारी कर रहे हैं। वर्तमान में राज्य की स्थिति ‘‘रोम जल रहा था और नीरो बांसुरी बजा रहा था’’ वाली हो रखी है। डबल इंजन सरकार के 30 दिन झूठ-फरेब और जुमलेबाजी के दिन साबित हुये हैं।
वही नेता प्रतिपक्ष और हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश ने चंपावत उपचुनाव में एकजुट होकर मजबूती से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही ।

 

ज्ञानकोष कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों ने धारचूला क्षेत्र में सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन पर किया संवाद

पिथौरागढ़ (धारचूला), ज्ञानकोष कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों के साथ आज जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने संवाद स्थापित किया। कहा कि हमें सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना चाहिए। कैरियर गाइडेंस पर बातचीत करते हुए विद्यार्थियों ने धारचूला क्षेत्र में सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन पर खुलकर बात की।
इस मौके पर युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए सरकारी प्रयास किए जाने पर भी बल दिया गया। ज्ञानकोष कोचिंग सेंटर के संचालक पंकज बिष्ट ने बताया कि धारचूला जैसे दूरस्थ स्थान में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कोचिंग सुविधा दिए जाने का बीड़ा उठाया गया है। इस सेंटर में फिजिकल शिक्षा को भी फोकस किया गया है। विद्यार्थियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करते हुए जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि आज समाज को एक अच्छे नागरिक की आवश्यकता है। इसके लिए विद्यार्थियों को अनुशासित होकर एक समय सारणी बनाकर अपने जीवन को नियमों से बांध कर रखना होगा, तभी विद्यार्थी जीवन के हर पहलू में सफल हो सकता है।
उन्होंने कहा कि आज धारचूला जैसे विषम परिस्थितियों वाले सीमांत क्षेत्र में कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करा कर यहां के युवाओं ने एक नई मुहिम शुरू की है।
जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय में धारचूला के भीतर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवाओं को एक बेहतर मंच मिल सके।
समय-समय पर अपने जीवन के सफल लोगों को युवाओं के बीच लाकर उनकी दिशा एवं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नए हुनर सीखने की कला को विकसित किया जाएगा। इस मौके पर इन विद्यार्थियों ने एक-एक करके प्रश्नों की झड़ी लगा दी। विद्यार्थियों ने इस बात को जोरदार ढंग से उठाया की अगर समाज आगे आता है तो जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को भी अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सकती है।
इस अवसर पर कोचिंग संस्थान की फिजिकल शिक्षक अभिषेक रौतेला ने सेंटर द्वारा किए जा रहे गतिविधियों की जानकारी दी। जिससे युवाओं का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों तथा सुविधाओं के बीच देने का प्रयास कर रहे है।

 

अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में क्षेत्रवासियो ने फूंका विभाग का पुतला

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, क्षेत्र में कई दिनों से हो रही अघोषित विधुत कटौती से परेशान क्षेत्रवासियों के सब्र का बांध टूट गया विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्षेत्रवासियों ने विद्युत उपखंड कार्यालय पर एकत्र होकर विभाग का पुतला दहन किया ।
इस दौरान स्थानीय निवासी ईमरान खान ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में भीषण गर्मी में हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोगो का जीना मुहाल हो गया है त्यौहारी सीजन में इस तरह से आये दिन 6 से 8 घण्टे तक लगातार बिजली गुल कर दी जा रही है यदि इसी तरह गर्मी के मौसम में विधुत कटौती की जाती रही तो क्षेत्रवासियो के साथ मिलकर विधुत विभाग के खिलाफ भूख हड़ताल करते हुए आन्दोलन किया जायेगा ।

नरेन्द्र वाल्मीकि गैंग के तीन शूटरों को हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा

0

देहरादून, एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार जानकारी मिली थी कि हत्या के एक मामले में पौड़ी जेल में बंद नरेन्द्र वाल्मीकि जेल से ही गैंग चला रहा है और शूटरों के माध्यम से लूट, रंगदारी और सुपारी लेकर हत्या जैसी योजना बना रहा है। एसएसपी के अनुसार एसटीएफ की चार टीमें लगातार नरेन्द्र वाल्मीकि के सहयोगियों, शूटरों, हथियार सप्लायरों और पुराने साथियों के साथ ही पौड़ी जेल प्रशासन के सहयोग से नरेन्द्र वाल्मीकि की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। सैटरडे को एसटीएफ को जानकारी मिली कि गैंग के कुछ शूटर देहरादून आ रहे हैं और वे चंद्रबनी क्षेत्र में एक होटल में रुकने वाले हैं, एसटीएफ के एसएसपी के अनुसार सूचना मिलते ही डीएसपी जवाहर लाल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम आशारोड़ी चेक पोस्ट पर पहुंची और चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल और एक्टिवा से आ रहे नरेन्द्र वाल्मीकि गैंग के तीन शूटरों को हथियारों और कारतूस के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार किये गये शूटरों में गांव मोहना, जिला फरीदाबाद, हरियाणा निवासी नीरज पंडित पुत्र सुशील, गांव सोरम पट्टी हस्वा, तहसील बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर निवासी सचिन पुत्र सोहनवीर और गांव सलारपुरा जिला सहारनपुर निवासी अंकित पुत्र बलिष्टर शामिल हैं।

 

ये सामान हुआ बरामद

– 2 तमंचे 315 बोर, 4 कारतूस
– 1 तमंचा 312 बोर, 2 कारतूस
– तीन मोबाइल फोन
– 1 मोटर साइकिल
– 1 एक्टिवा

सरगना से जेल में पूछताछ
एसटीएफ की एक टीम में पौड़ी जेल में गैंग के सरगना नरेन्द्र वाल्मीकि से भी पूछताछ की। नरेन्द्र ने बताया कि वह जेल से ही अपने नेटवर्क और गैंग के सदस्यों के माध्यम से तीन लोगों को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहा था। इनमें से एक उसके मुकदमे में गवाह है और एक से उसकी पुरानी रंजिश है। नरेन्द्र वाल्मीकि ने पूछताछ में यह सनसनीखेज जानकारी भी दी कि उसका गैंग एक युवती की भी हत्या करने वाला था, जिसकी हत्या के लिए गैंग ने 10 लाख रुपये सुपारी ली है। एसटीएफ के अनुसार इस मामले में कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। एसटीएफ इससे पहले भी जेल में बंद बदमाशों द्वारा अपने गैंग से हत्या, लूट, विवादित जमीन खाली करवाने और रंगदारी वसूलने जैसे मामलों का पर्दाफाश कर चुकी है। इसी साल जनवरी में हरिद्वार जेल में बंद अपराधी इंतजार उर्फ पहलवान के गैंग का पर्दाफाश किया गया था। इंतजार ने जेल में ही बंद एक व्यवसायी को डरा-धमकाकर अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से उसके परिजनों से 2 सोने की चेन ली थी। एसटीएफ ने दोनों चेन के साथ उसके गिरोह के दो सदस्यों के धर-दबोचा था। पिछले महीने अल्मोड़ा जेल में बंद कलीम के गिरोह के 7 सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। इनमें दो शूटर भी शामिल थे। यह गैंग दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने का प्रयास कर रहा था।

 

‘टिचरी माई’ के नवनिर्मित स्मारक का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

 

पौड़ी, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज थलीसैंण तहसील के अन्तर्गत मंज्यूड़ में टिचरी मांई के नवनिर्मित स्मारक का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित स्मारक की कुल लागत तथा कार्य गुणवत्ता का जायजा लेते हुए सम्बधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्ड़े ने थलीसैंण स्थित मंज्यूड़ में प्रसिद्ध समाज सुधारक टिचरी मांई के नवनिर्मित स्मारक का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बधित अधिकारी को निर्देशित किया कि स्मारक के उपर छतरी बनाना सुनिश्चित करें साथ ही निर्देशित किया कि स्मारक पर बोर्ड लगाकर टिचरी मांई की जीवनी भी लिखी जाए जिससे यहां आने वाले पर्यटक व नई पीढ़ी उनके द्वारा किये गये कार्यों से परिचित होकर प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कार्यदायी संख्या को 10 मई तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मंडी परिषद के कनिष्ठ अभियंता विपुल पोखरियाल, सहायक अभियंता वी.के तिवाड़ी उपस्थित थे।

अच्छी खबर : छह सौ से अधिक शिक्षा मित्रों का सरकार ने पांच हजार रुपये बढ़ाया मानदेय

0

देहरादून, प्रदेश के दूरदराज के स्कूलों में कार्यरत शिक्षा मित्रों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने उनका मानदेय 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया है। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। अपर सचिव दीप्ति सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मित्र नियत मानदेय पर कार्यरत हैं।
विभाग के प्रस्ताव पर शासन में विचार के बाद उनका नियत मानदेय बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। बताया गया है कि प्रदेश के विभिन्न राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में 600 से अधिक शिक्षक हैं, जो पिछले काफी समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब सरकार की ओर मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए गए फैसले के बाद से शिक्षामित्रों के बीच खुशी का माहौल है ।

पत्नि वियोग में की आत्महत्या : लिखा ‘स्वाति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, अलग नहीं रह सकता’, टुक्कू को मत डांटना, अब मेरे जाने का…..!

0

देहरादून, जनपद शांति विहार में एक युवक की आत्महत्या की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो एक युवक फंदे पर लटक रहा था। उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, आत्महत्या किये इस युवक ने सुसाइट नोट में लिखा ‘स्वाति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं तुमसे अलग नहीं रह सकता। अब मैं भी जा रहा हूं, मेरे जाने के बाद टुक्कू को डांटना मत।’ पत्नी वियोग में ये सब बातें सुसाइड नोट में लिखकर पिटकुल में संविदा पर काम करने वाला ड्राइवर फांसी के फंदे पर लटक गया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बाजार चौकी प्रभारी विवेक राठी ने बताया कि शांति विहार में एक युवक की आत्महत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो एक युवक फंदे पर लटक रहा था। उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

मृतक युवक की पहचान मनीष चौधरी निवासी कांवली के रूप में हुई है। वह शांति विहार में (आईएसबीटी के पास) अपने साले के साथ किराये के मकान में रहता था। मनीष वर्ष 2015 से पिटकुल में संविदा पर ड्राइवर था। मनीष की 2018 में स्वाति नाम की युवती से शादी हुई थी लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते वह करीब एक साल से अपने मायके में रहती थी।

जेब से मिला सुसाइड नोट :

मॄतक की दोनों की दो साल की बेटी है जिसका नाम टुक्कू है। पत्नी के मायके जाने के बाद से वह काफी परेशान था। पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने लिखा है कि ‘स्वाति मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तुम भले ही अलग रह रही हो लेकिन मैं तुमसे अलग नहीं रह सकता हूं। इसलिए अब यह मेरे जाने का समय है। मेरे जाने के बाद टुक्कू को मत डांटना। मनीष ने आगे लिखा है कि उसकी मौत के लिए स्वाति को कोई दोष न दिया जाए। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मनीष के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं शहर में ही एक दूसरी घटना सामने आई है। पति से अलग होकर दोस्त के साथ रह रही महिला संदिग्ध हालात में फंदे से लटकी मिली |

पुलिस मान रही आत्महत्या:

पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। महिला मूल रूप से चमोली जिले की रहने वाली थी और यहां एक फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र के ओगल भट्टा की है। एसओ दीपक कठैत ने बताया कि एक महिला की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। कमरे के अंदर महिला पंखे के सहारे पंदे पर लटकी थी। पुलिस ने उसे नीचे उतरा और अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उसकी पति से अनबन चल रही थी। कुछ दिन पहले वह अपने दोस्त के साथ रहने लगी। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को दोस्त ने उसके साथ झगड़ा किया था। इस बीच उसने मारपीट की और उसका तोड़ दिया। बृहस्पतिवार को वह काम से लौटी और शाम करीब साढ़े छह बजे फांसी लगा ली। इससे पहले उसने पड़ोसी का मोबाइल लेकर बहन को कॉल की थी। बताया जा रहा है कि वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। एसओ ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

कोरोना की स्कुल में दस्तक, चौथी क्लास की छात्रा पॉजिटिव, शिक्षा विभाग ने बंद कराया स्कूल

0

देहरादून, जनपद के कर्जन रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में एक चौथी क्लास की छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में शनिवार को स्कूल को बंद करवा दिया गया है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि छात्रा तीन दिन से स्कूल नहीं आ रही थीं।

ऐसे में अन्य बच्चों में संक्रमण की आशंका कम है। सोमवार को पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद स्कूल खोलने पर निर्णय होगा। स्कूल मैनेजमेंट ने बताया कि शुक्रवार शाम को छात्रा के परिजनों ने फोन पर उसके पॉजिटिव आने की जानकारी दी। जिस पर हमने तत्काल जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दी। उनके निर्देश पर शनिवार को बच्चों की छुट्टी कर दी गई।

स्कूल पूरी तरह बंद कर सेनेटाइज किया गया है। रविवार को भी सेनेटाइज होगा। हालांकि पहले भी सेनेटाइजेशन,मास्क और अन्य तरह की एहतियात बरती जा रही है। आगे जो भी शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से निर्देश मिलेंगे उसी के अनुसार स्कूल खोलने पर फैसला होगा, मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती के मुताबिक स्कूल में कोरोना पाजिटिव केस मिलने के बाद शनिवार और रविवार को स्कूल बंद किया गया है। सोमवार को स्थितियों को जायजा लेने के बाद स्कूल खोलने या बंद रखने का निर्णय लिया जाएगा। अन्य सभी स्कूलों को भी एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं।

उत्‍तराखंड़ महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी हुई भंग

0

देहरादून, उत्‍तराखंड में महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बनाई गई ज्योति रौतेला और चार प्रदेश उपाध्यक्ष यथावत रहेंगे।
इस संबंध में शनिवार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव परमिंदर कौर ने पत्र जारी किया। उन्होंने प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे पत्र में बताया कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के बाद तत्काल प्रभाव से जिला और ब्लाक कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए शीघ्र ही प्रदेश, जिला और ब्लाक स्तर की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

 

चारधाम यात्रा : वाहनों की निकाली लाटरी : प्रेमपाल बिष्ट की बस सबसे पहले यात्रा के लिये जायेगीChardham Yatra 2022 Prempal Bisht bus will go first in yatra - Chardham  Yatra के लिए सबसे पहले जाएगी प्रेमपाल बिष्ट की बस, लाटरी में निकला नंबर

ऋषिकेश, चारधाम यात्रा अगले माह शुरू हो रही है,श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सहायता उपलब्ध कराने के लिहाज से शासन प्रशासन व्यवस्था में जुटा है, इन सब तैयारियों के बीच आज यात्रा मार्ग पर जाने के लिये बसों की लाटरी निकाली गयी, इस बार चारधाम यात्रा के लिए प्रेमपाल बिष्‍ट की बस सबसे पहले यात्रा के लिए जाएगी। शनिवार को सात परिवहन संस्थाओं की ओर से गठित संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से वाहनों की लाटरी निकाली गई। सबसे पहली लाटरी टीजीएमओ कंपनी के वाहन स्वामी प्रेमपाल बिष्ट कि बस यूके 12 पीबी 0045 की निकली। यह बस इस वर्ष चार धाम यात्रा में सबसे पहले रवाना होगी।

संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री पर्ची निकालकर लाटरी का शुभारंभ किया। संयुक्त रोटेशन की ओर से चार धाम यात्रा के लिए एक हजार बसों का बेड़ा उपलब्ध कराया गया है। शनिवार को बस अड्डा परिसर स्थित एक होटल में रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से यात्रा पर जाने वाली वाहनों की लाटरी प्रक्रिया शुरू की गई।

विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात सभी सात कंपनियों की यात्रा में शामिल बसों की पर्ची एक घड़े में डाली गई। पहली लाटरी टिहरी गढ़वाल मोटर्स ओनर कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (टीजीएमओ), दूसरी लाटरी गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन (जीएमओयू) और तीसरी लाटरी जीएमसीसी की बस की निकली।

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि लाटरी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद अब परिवहन विभाग को सभी बसों की सूची सौंप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा काल में संचालित होने वाली बसों की फिटनेस और ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, इस अवसर पर टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, नेगी जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, रूपकुंड ट्रेवल्स के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी, सीमांत सहकारी संघ के प्रभारी जग विजय सिंह पंवार ,गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय सहकारी समिति के संचालक बालम सिंह, जीएमसीसी के सचिव अजय बधानी, रामनगर यूजर्स के संचालक धीरेंद्र गुसाईं, टीजीएमओ के संचालक बलबीर सिंह रौतेला, यशपाल सिंह राणा, जसपाल रौतेला, जीएमओयू की महाप्रबंधक उषा सजवाण,कुंवर सिंह नेगी, रोटेशन प्रभारी नवीन तिवाड़ी, आशुतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।

 

विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी से मिला उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा

देहरादून विगत दिवस उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा द्वारा कोटद्वार में कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड सरकार श्रीमती ऋतू खण्डूरी के आवास में मुलाकात कर विधानसभा अध्यक्ष बनने पर पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया और उत्तराखंड राज्य निमार्ण आंदोलनकारी के चिन्हिकरण व उत्तराखंड राज्य निर्माण मृतक आश्रित पेंशन की देरी को लेकर ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने पौड़ी जिलाधिकारी से आदेश का आश्वासन दिया । ज्ञापन देने वालों मे मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व मे श्रीमती गायत्री भट्ट,गुलाब सिंह रावत,दिनेश गोड, हयात सिंह रावत, पुरषोतम डबराल, प्रेम सिंह बिन्दवाल, आदी शामिल थे ।

 

 

करोड़ के घोटाले में जो लोग शामिल थे, उनको ही पिछली सरकार ने दिया इनाम और दी पिटकुल और यूपीसीएल के एमडी पद पर तैनाती : रमेश जोशी

देहरादून, बिजली की दरों में बढ़ोतरी क्या हुई कि अब विभाग में हुए घपलों का उजागर होने लगा है। लम्बे समय से बोतल में बंद पिटकुल का IMP ट्रांसफार्मर घपला अब समाने आने लगा है । पिट्कुल में इस घपले की जाँच तो हुयी लेकिन अभी तक इसकी जाँच रिपोर्ट में क्या रहा ये आज भी एक सवाल बना है
करीब 100 करोड़ रुपये के इस घपले की जांच रिपोर्ट का आज भी शासन ने संज्ञान नही लिया । जबकि साल 2017 में कैग की रिपोर्ट में भी पिटकुल द्वारा खरीदे गए करीब 28 ट्रांसफार्मर के खरीद में नियमो को ताक पर रखने की बात सामने आई गयी थी ।
जिसके बाद तत्कालीन सचिव ऊर्जा ने मामले को गम्भीर बताते हुए इसकी जांच के लिए एक कमेठी तैयार की थी । लेकिन अभी तक जांच कमेठी ने अपनी जांच में क्या मिला जिसपर अब सवाल उठने लगे हैं । वही मामले में शनिवार को आरटीआई कर्ता और स्वराज दल से जुड़े लोगों ने प्रेस क्लब में मामले पर सवाल खड़े किए हैं ।

स्वराज दल के अध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि करीब 100 करोड़ के इस घोटाले में जो लोग शामिल थे उनको ही इनाम पिछली सरकार ने दिया है, और उनको ही पिटकुल और यूपीसीएल के एमडी पद पर तैनाती दे दी । लेकिन अब सरकार नही जागती है तो दल से जुड़े लोग एमडी अनिल यादव जो मामले में दोषी हैं के खिलाफ आंदोलन कर सड़कों पर उतरेगी ।
आपको बता दें कि वर्ष 2014 में पिटकुल ने आईएमपी कंपनी से करीब 28 ट्रांसफार्मर खरीदे थे, लेकिन खराब गुणवत्ता के चलते ट्रांसफार्मर सब स्टेशनों पर टिक नहीं सके। कम क्षमता के ट्रांसफार्मरों को हाई क्वालिटी के बताकर खरीदे गए, लेकिन वे क्षमता के अनुरूप नहीं टिक सके। खराबी के बाद ट्रांसफार्मरों की गुणवत्ता को लेकर पिटकुल प्रबंधन पर सवाल उठने लगे और देखते ही देखते बड़ा आंदोलन शुरू हो गया, जिसके बाद सरकार ने मामले का संज्ञान लेकर मामले की आईआईटी रूड़की से जांच के आदेश दिए। आईआईटी रूड़की ने पिटकुल प्रबंधन को पिछले साल रिपोर्ट सौंप दी थी साथ ही एक जाँच CPRI बेंगलोर से भी की थी.. जांच रिपोर्ट में इस घोटाले में अभी कई और अभियंता भी निशाने पर हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिटकुल अधिकारियों ने आपसी सांठ-गांठ करके महंगे दामों पर कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर खरीद डाले। लेकिन घटिया क्वालिटी के ट्रांसफार्मर अधिक दिन न चल सके और एक के बाद एक जल कर खराब हो होते गए। बाद में मामले ने तूल पकड़ा तो पहले विभागीय जांच की गई, लेकिन इसका स्पष्ट नतीजा नहीं आया तो शासन ने आईआईटी रूड़की से जांच कराई, जिससे विभागीय अफसरों की पोल खुल गई और घोटाले की सारी सच्चाई सामने आई गई। इस मामले में फिर निगम प्रबंधन ने हीला हवाली की तो शासन को कड़े निर्देश देने पड़े, जिसके बाद मामले ने गति पकड़ी। सचिव ऊर्जा राधिका झा की फटकार के बाद निगम प्रबंधन ने घोटाले में शामिल अन्य अभियंताओं को चार्जशीट जारी की है। इन सभी अभियंताओं को खराब गुणवत्ता के ट्रांसफार्मर खरीदने और इस्टालेशन में लापरवाही का आरोप है। सभी अधिकारियों को एक माह के अंदर जवाब रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमे कुछ अधिअरियों को दोषी मानते हुये सस्पेंड किया गया था जो आज निगमों में बड़े पदों पर बैठे हैं चीफ इंजीनियर अनिल यादव और अजय अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार व कार्तिकेय दूबे, अधिशासी अभियंता मुकेश बड़थ्वाल, सतीश कुमार, राजेशगुप्ता, एसडी शर्मा, मनोज बहुगुणा, शीशपाल सिंह समेत सहायक अभियंता राहुल अग्रवाल शामिल है।

 

विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा तेल कलशश्री बदरीविशाल गाडू घड़ा पहुंचा ऋषिकेश, विधिवत पूजा अर्चना के बाद  श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा तेल कलश

ऋषिकेश : श्री बदरीविशाल गाडू घड़ा (तेल कलश) के दर्शन श्रद्धालुओं ने किए। शनिवार को ऋषिकेश में श्रद्धालुओं ने गाडू घड़ा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्‍त किया। गाडू घड़ा यात्रा राजमहल नरेंद्र नगर से शुक्रवार देर रात मंदिर समिति के रेलवे रोड स्थित चेला चेतराम धर्मशाला पहुंची।

शनिवार को पवित्र तेल कलश को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया। यहां महिला श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर बदरी नारायण भगवान की महिमा का गुणगान किया। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं और श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भी गाडू घड़ी के दर्शन किए, जिसके बाद गाडू घड़ा अपने द्वितीय पड़ाव श्रीनगर के लिए रवाना हुआ। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। सात मई शाम तक डिम्मर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर पड़ाव से होकर तेल कलश श्री बदरीनाथ धाम पहुंच जायेगा, मंदिर समिति की रेलवे रोड स्थित धर्मशाला में शनिवार की सुबह खुले प्रांगण में पवित्र तेल कलश को विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया। समीप ही भगवान बदरीनाथ की प्रतिमा भी पूजन के लिए रखी गई। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारियों ने गाडू घड़ा तथा डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत किया |
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष चार धाम यात्रा को लेकर पूरे देश में श्रद्धालुओं के भीतर काफी उत्साह है। संक्रमण काल के दो वर्ष बाद यात्रा को लेकर ऐसा उत्साह देखने को मिला है। सरकार की ओर से यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी जनपदों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

हमारी कोशिश है कि सभी जगह शुद्ध पेयजल, पूरे समय विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं और सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। इसके लिए संबंधित जिलाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग से जुड़े सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी और सभी नगर आयुक्त को इस संबंध में विशेष हिदायत दी गई है,
इस अवसर पर पुजारी अरूण डिमरी, राकेश डिमरी, नरेश डिमरी, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भास्कर डिमरी, पूर्व सदस्य एडवोकेट हरीश डिमरी, डिमरी पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी,सरोज डिमरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री, चेलाचेतराम धर्मशाला व्यवस्थापक रमेश नेगी प्रबंधक विशाल पंवार आदि मौजूद रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह को निलंबित

0

पौड़ी, मुख्यमंत्री धामी के तल्ख निर्णय लेने के बाद अब सरकार के अधिकारी भी सख्त हो गये, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आनन्द भारद्वाज ने आज पौड़ी जिले के थलीसैंड में स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें निरीक्षण के दौरान विद्यालय का संचालन निर्धारित समय से पूर्व बंद पाया गया। इसी दौरान राजकीय कन्या विद्यालय कांण्डई के प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आनन्द भारद्वाज ने निलंबित कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय क संचालन निर्धारित समय से पूर्व बन्द पाया जाना, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहना जिससे आपकी सत्यनिष्ठा संदिग्ध प्रतीत होती है। जिससे विद्यालय में वित्तीय अनियमित्ता पाया जाना व एम.डी.एम.पंजिकाओं में छात्रों की अपस्थित कूट रचित तरीके से अंकित कर वित्तीय अनियमित्ता पाया जाना है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आनन्द भारद्वाज ने प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंड पौड़ी गढ़वान में सम्बद्ध किया है।जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने राजकीय कन्या विद्यालय काण्डई का  निरिक्षण कर प्रधानाध्यापक को किया निलंबित - liveskgnews