Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 969

बारात निकलते वक्त फोड़ दिया पटाखा, फिर जो हुआ उसे देख हो जाएंगे लोटपोट

0

सोशल मीडिया पर आजकल सबसे ज्यादा शादी की वीडियोज वायरल हो रही है। किसी वीडियो में आपको दूल्हा-दुल्हन की हटकर एंट्री की वीडियो वायरल होती नजर आएगी तो किसी में बारातियों का अलग अंदाज सुर्खियां बटोरता दिखाई देगा।

लेकिन इस समय शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हैरानी भी हो रही है और हंसी भी आ रही है। बता दें, इस वायरल हो रही वीडियो में बारात में आए एक व्यक्ति ने ऐसी शरारत की जिससे दूल्हे की जान खतरे में पड़ गई। साथ ही लोगों में हल्ला मच गया। तो आइए जानते हैं पूरी खबर

वायरल हो रहा शादी का यह वीडियो दूल्हे की बारात से जुड़ा है, जिसमें कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आपका हंसते-हंसते पेट फूल जाएगा। दरअसल, बारात के दौरान किसी ने शरारत कर दी थी। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। साथ ही दूल्हे के साथ जो हुआ, वैसा शायद ही आपने कभी देखा होगा। दरअसल, घोड़ी पर बैठकर अपनी दुल्हन लाने जा रहे दूल्हे के पास किसी ने पटाखा फोड़ दिया था, जिससे घोड़ी भड़क गई थी।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा सज-धजकर तैयार हो चुका है और घोड़ी पर बैठ गया है। बारात निकलने ही वाली होती है उसी वक्त वहां मौजूद किसी शख्स को शरारत सूझी और उसने घोड़ी के सामने ही पटाखा फोड़ दिया। इसके बाद घोड़ी बेकाबू हो गई और दूल्हे को वहां से लेकर भाग गई। यह नजारा देखने में बहुत फनी लग रहा है। आप देख सकते हैं कि घोड़ी दूल्हे को लेकर काफी तेजी से वहां से निकल गई, जबकि पास खड़े लोग बस देखते रह जाते हैं।

बता दें, शादी का ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम के ghantaa नाम के पेज पर शेयर किया गया है। दूल्हे के इस वीडियो को देखते ही नेटिजन्स भी अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं। इस फनी वीडियो को जो भी देख रहा है वो ठहाके लगाए बिना रह नहीं पा रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘ये राज भी उसी के साथ चला गया।’ दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘घोड़ी दूल्हे को मंडप से पहले ही उठाकर भाग गई।’

https://www.instagram.com/p/CXWJLLMtNms/?utm_source=ig_web_copy_link

 

राजभाषा हिंदी में हडको ने प्राप्त की कई उपलब्धियाँ, संसदीय राजभाषा समिति ने की सराहना

0

देहरादून, हडको द्वारा राजभाषा हिंदी में कई उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, निरीक्षण के दौरान उन उपलब्धियों को समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति ने हडको द्वारा किये जा रहे राजभाषा हिंदी के कार्यों की सराहना की। इस स्थिति को निरन्तर बनाये रखने तथा इस का रिकार्ड रखने का सुझाव दिया गया। इस सन्दर्भ में  एम. नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग) द्वारा अवगत कराया कि हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा संसदीय राजभाषा समिति को दिए गए आश्वासनों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उपसमिति के सदस्य डॉ. मनोज राजोरिया,  वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ. अमी याज्ञनिक, श्रीमती कांता कर्दम, प्रताप राव जाधव,  दिनेश चंद्र यादव और सुश्री सरोज पांडे का  एम. नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग) हडको मुख्यालय, डॉ० आलोक कुमार जोशी, कार्यकारी निदेशक (परियोजना), हडको मुख्यालय, श्रीमती उपिन्दर कौर, महाप्रबंधक (राजभाषा), नरेंदर कुमार, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय से  संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख,  अशोक कुमार लालवानी, संयुक्त महाप्रबंधक(वित्त),  बलराम सिंह चौहान, उप प्रबंधक (राजभाषा),  शंकर चौधरी, उप प्रबंधक (विधि) एवं  जगदीश चन्द्र पाठक, सहायक प्रबंधक(राजभाषा) द्वारा इस अवसर पर हृदय से अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।

हडको की राजभाषा हिंदी में उपलब्धियाँ :
· हडको मुख्यालय ने वर्ष, 2020-21 में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से राजभाषा कीर्ति पुरुस्कार प्राप्त किया ।
दिल्ली स्थित केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में हिन्दी को बढ़ाने की दिशा में हड़को को सौंपी गयी जिम्मेदारी के अंतर्गत, हडको की अध्यक्षता में कार्यरत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), दिल्ली उपक्रम-2 को उत्कृष्ट प्रदर्शन और कार्यनिष्पादन हेतु क्षेत्रीय स्तर पर “क” क्षेत्र हेतु वर्ष 2019-20 हेतु तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून को वर्ष, 2020-21 में राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य हेतु नराकास से प्रथम पुरुस्कार तथा वर्ष, 2021-22 में क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून की गृह पत्रिका ‘देवालय’ को उत्कृष्ट राजभाषा गृह पत्रिका अंतर्गत नराकास से तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
· हडको के कई क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भी राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार प्राप्त किये हैं ।
इस बैठक में भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय जो हडको का मंत्रालय है से श्री वेद प्रकाश, संयुक्त सचिव (वर्क्स),  संजय पाटिल, उप निदेशक (राजभाषा),  विजेन्द्र कुमार, सहायक अनुभाग अधिकारी ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा अपनी गृह पत्रिका ‘देवालय’ के द्वितीय अंक का विमोचन श्री एम. नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग) द्वारा किया गया । श्री एम. नागराज एवं डॉ० आलोक कुमार जोशी द्वारा इस शानदार पत्रिका प्रकाशन के लिए बहुत – बहुत बधाई दी।  संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा इस विमोचन हेतु धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  रविंदर कुमार, धर्मानंद भट्ट, प्रताप लाल, लक्ष्य एवं वैशाली ने भरपूर सहयोग किया।

दोस्तों के साथ नहाने गया युवक, गंगा नदी के घाट पर डूबा

0

हरिद्वार, तीर्थ नगरी में इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ है, लोग गंगा में नहाने के लिए आ रहे हैं। नहाने के दौरान जरा सी लापरवाही की वजह से आए दिन लोगों की जान जा रही है। बीती शाम अपने चार दोस्तों के साथ प्रेम नगर आश्रम घाट पर नहाने आए दिन 18 वर्षीय युवक गंगा घाट में डूब गया। उसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने युवक को काफी देर तक तलाशा मगर शाम होने की वजह से उनको सफलता नहीं मिल सकी। अब तक युवक का पता नहीं लग पाया है। वहीं हादसे के बाद युवक के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। उसके पिता ने बताया कि वह अपने पत्नी के साथ काम पर गए हुए थे और इस दौरान उनका बेटा प्रेम नगर घाट पर आया था जहां वह नदी की तेज धारा में बह गया। आकाश को गंगा नदी में डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया इस बीच आसपास के युवकों ने उसका पीछा कर गंगा नदी में उसको तलाशने की कोशिश भी की लेकिन पानी तेज होने की वजह से उसका पता नहीं लग सका। सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस, जल पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे लेकिन शाम होने की वजह से आकाश का अता-पता नहीं लग पाया। वहीं सूचना मिलने पर उसके माता-पिता भी प्रेम नगर घाट पर पहुंचे। बेटे की डूबने की खबर के बाद से उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

पुलिस में 1700 पदों पर होगी भर्ती, गैरसैंण में रिजर्व बटालियन बनाने की तैयारी में सरकार

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे चरम पर है। ऐसे में पुलिस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। पुलिस को ध्येय वाक्य मित्रता, सेवा और सुरक्षा को चरितार्थ करने के लिए पूरे मनोयोग से काम करना होगा।
उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है और पुलिस हमारी ब्रांड एंबेसडर है। वह सुद्धोवाला में आईआरबी (दो) के प्रशासनिक भवन के लोकार्पण के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्मार्ट पुलिसिंग पर भी बात की। उन्होंने पुलिसकर्मियों से तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने को कहा। साथ ही कहा कि एसओजी, एसटीएफ, साइबर सेल जैसे अलग-अलग शाखाओं में काम करने वाले पुलिस कर्मियों की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाए। पुलिस विभाग में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी जारी है। खबर है कि पुलिस विभाग में 1700 पदों पर भर्ती होनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के प्रस्ताव का परीक्षण किया जाएगा। सरकार को प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इस मौके पर सीएम धामी ने द्वितीय चरण के भवनों का शिलान्यास भी किया।

उन्होंने सभी विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं यह सबकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आईआरबी के गठन, उसके उपयोग एवं भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव (गृह) राधा रतूड़ी ने कहा कि पुलिसकर्मी यात्रियों के साथ विनम्रता का व्यवहार करें ताकि उत्तराखंड की छवि को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चों पर विशेष जोर देते हुए उनके कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने के सुझाव दिए। कार्यक्रम में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और एडीजी पीवीके प्रसाद समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मंगाया वेज पिज्जा, डोमिनोज़ ने भेजा नॉनवेज पिज्जा, नौ लाख का लगा जुर्माना

0

रुड़की, आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में समय का सदुपयोग करने के साथ साथ आॕन लाइन शाॕपिंग पर निर्भरता बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही डिलीवरी ऐप पर हमारी निर्भरता बढ़ती जा रही है। कई बार हम जो ऑर्डर करते हैं, डिलीवरी में वो आइटम अलग निकलता है।
ऐसे में हम में से ज्यादातर लोग सिर्फ कस्टमर केयर में फोन कर अपनी फ्रशटेशन निकाल लेते हैं और शांत हो जाते हैं, लेकिन रुड़की के शिवांग मित्तल ने उपभोक्ता सेवा में घोर लापरवाही पर एक पिज्जा कंपनी को लपेट लिया। दरअसल डोमिनोज पिज्जा कंपनी ने वेज पिज्जा के बजाय नॉनवेज पिज्जा डिलीवर किया था। शिवांग ने इसकी शिकायत जिला उपभोक्ता आयोग से की। अब आयोग ने पिज्जा कंपनी पर साढ़े नौ लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। मामला 26 अक्तूबर 2020 का है। रुड़की, साकेत निवासी शिवांग मित्तल ने डोमिनोज पिज्जा कंपनी को पिज्जा टाको व चोको लावा केक के लिए आर्डर दिया था, लेकिन कर्मचारी शाकाहारी की जगह मांसाहारी पिज्जा दे गया। शिवांग का परिवार पूरी तरह शाकाहारी है, ऐसे में मांसाहारी पिज्जा से शिवांग मित्तल को उल्टियां होनी शुरू हो गईं। कभी नॉनवेज न खाने वाले शिवांग के मन और स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा।

पीड़ित उपभोक्ता ने पिज्जा कंपनी के खिलाफ थाना गंगनहर, रुड़की में भी शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। तब शिवांग उपभोक्ता आयोग पहुंचे। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष कुंवर सैन, सदस्य अंजना चड्ढा व विपिन कुमार ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पाया कि पिज्जा कंपनी द्वारा शाकाहारी पिज्जा आर्डर करने पर भी मांसाहारी पिज्जा भेज दिया गया, जो उपभोक्ता सेवा में घोर लापरवाही है। अपने फैसले में आयोग ने पिज्जा कंपनी को आदेश दिया कि वह एक महीने के अंदर उपभोक्ता को पिज्जा की कीमत 918 रुपये मय 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ दे। साथ ही मानसिक, शारीरिक व आर्थिक क्षतिपूर्ति के रूप में साढ़े चार लाख रुपये व विशेष हर्जाने के रूप में पांच लाख रुपये यानि कुल 9,65,918 रुपये का भुगतान करे। इस तरह जिला उपभोक्ता आयोग ने इसे डोमिनो पिजा कंपनी की घोर लापरवाही और उपभोक्ता सेवा में कमी मानते हुए 9,65,918 रुपये का जुर्माना लगाया है।

मोदी सरकार के आठ साल: 31 मई को हिमाचल की राजधानी शिमला में होगा राष्ट्रीय कार्यक्रम

0

शिमला, केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का राष्ट्रीय कार्यक्रम राजधानी शिमला में 31 मई को मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शिरकत करने शिमला आएंगे। राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में इसका आयोजन होगा। राष्ट्रीय कार्यक्रम की मंजूरी मिलते ही प्रदेश सरकार तैयारियों में जुट गई है। भाजपा चुनावी वर्ष में हिमाचल प्रदेश का सियासी पारा पूरी तरह से गर्माने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लगातार प्रदेश में दौरे हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी प्रदेश में सक्रिय हो गए हैं। अब मोदी सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के कार्यक्रम को शिमला में आयोजित कर भाजपा प्रदेश में मिशन रिपीट की नींव रखेगी। राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के बड़े पदाधिकारी शिमला आएंगे। हिमाचल प्रदेश को पहली बार इस तरह के राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है। केंद्र सरकार से कार्यक्रम की मंजूरी मिलते ही शुक्रवार को राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव रामसुभग सिंह की अध्यक्षता में बैठकों का दौर जारी रहा। मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों को कार्यक्रम की तैयारियां शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

दलदल में फंसा व्‍यक्ति, कड़ी मशक्‍कत के बाद निकला बाहर

0

टिहरी, झील के किनारे दलदल में फंसा एक व्‍यक्ति, कड़ी मशक्‍कत के बाद उसे बाहर निकाला गया, मिली जानकारी के मुताबिक दिचलीपट्टी प्रखंड के ग्राम मणि क्षेत्र निवासी
दिचलीपट्टी प्रखंड के ग्राम मणि क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति टिहरी झील के किनारे दलदल में फंस गया था। व्यक्ति को दलदल से निकालने के लिए एक स्थानीय युवक जान जोखिम में डालकर अपने कमर में रस्सी बांधकर नदी के दलदल में पहुंचा है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के जवान भी पहुंचे। कड़ी मशक्कत करने के बाद व्यक्ति को बाहर निकाला गया। व्यक्ति का नाम युद्धबीर चंद (48 वर्ष) पुत्र बचन चंद है। इससे पहले भी कई पशुओं की मौत दलदल मे फंसने के कारण हो चुकी है। तथा कइयों की मौत टिहरी झील में डूबने से हो जाती है। टीएचडीसी को झील के किनारे सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हुए हैं। इस मौके पर गुरुप्रसाद बधानी, तहसीलदार प्रताप सिहं चौहान, थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार, पटवारी राजीव रमोला, पुलिस कास्टेबल कमल नेगी, विनोद पंवार आदि मौजूद रहे।

हादसा : लहूलुहान महिला ने रात को खटखटाता दरवाजा, फिर सुनाई दुर्घटना की आपबीती, मां बेटे और चालक की मौत

0

चंपावत, तीर्थ नगरी हरिद्वार से आ रही एक कार पाटी से एक किमी पहले गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में मां-बेटे और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक पाटी के लखनपुर लड़ा क्षेत्र के निवासी थे, जबकि एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। जख्मी महिला को परिजन प्राथमिक इलाज के बाद बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए हैं।

अगर हादसे की अकेली घायल मंजू गहतोड़ी ने हिम्मत न दिखाई होती तो रात में हुई कार दुर्घटना का पता देर में चलता। कार के 400 मीटर खाई में गिरने से घायल मंजू भी अचेत हो गईं थीं। कुछ देर बाद उन्हें होश आया तो अंधेरे में मंजू खाई से सड़क तक पहुंची और फिर वह शॉर्टकट रास्ते से पैदल चलकर न्यू कॉलोनी पहुंची। वहां मंजू ने रात 11:30 बजे पड़ोसी गिरीश पचौली का दरवाजा खटखटाया।

रात में लहूलुहान मंजू को देख गिरीश सन्न रह गए। उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला और तुरंत पुलिस और आपात सेवा को कॉल की। घायल मंजू को आपात सेवा 108 की एंबुलेंस से पाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पचौली बताते हैं कि इस पूरे घटनाक्रम से एक बार तो उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया।
उन्हें समझ नहीं आया कि क्या किया जाए लेकिन फिर वे संभले और उन्होंने पुलिस और आपात सेवा समेत आसपास के लोगों को फोन से सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाकर बचाव कार्य किया। अगर हौसला दिखाते हुए मंजू पड़ोसी के घर तक न पहुंचती, तो दुर्घटना का पता चलने में देर हो गई होती। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह कार खाई में गिरी है, सड़क से वह हिस्सा पेड़, पौधों से ढका हुआ है। आपदा से निपटने के बड़े-बड़े दावों के बीच एक बार फिर संकट के समय व्यवस्था उम्मीद जगाने में नाकाम रही। रात के समय हुए इस हादसे ने दावों की पोल खोल दी। यहां तक कि राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के पास भी उजाले की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। नाकाफी उजाले के कारण ग्रामीणों ने टॉर्च, इमरजेंसी लाइट, मोबाइल फोन की रोशनी से शवों को निकालने में मदद की।

मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में लिपिक प्रदीप गहतोड़ी के पिता बलदेव गहतोड़ी का निधन करीब दो दशक पहले हुआ था। इस बार किसी कारण वह अपने पिता का श्राद्ध निर्धारित तिथि पर नहीं कर पाए थे। इस कारण 11 मई को वे हरिद्वार में इस रस्म को पूरा करने के लिए गए थे। बृहस्पतिवार को कार्यक्रम पूरा करने के बाद हरिद्वार से लौटे तो रात को कार के खाई में गिरने से यह अनहोनी हो गई। प्रदीप गहतोड़ी ने हरियाणा के हिसार की निजी कंपनी में सेवारत इकलौते बेटे अंकुर का 22 अप्रैल को यज्ञोपवीत संस्कार भी कराया था |

पाटी मुर्दाघर (मोर्चरी) के हाल बेहद बुरे हैं। पोस्टमार्टम के दौरान शुक्रवार को इस मुर्दाघर की बदहाली जगजाहिर हुई। शवों को रखने की जगह नहीं थी। न बिजली, न पानी और न ही यहां स्टाफ। चंपावत से आए डॉ. कुलदीप यादव और डॉ. प्रिया ने तीनों शवों के पोस्टमार्टम किए। लोगों ने पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल से मुर्दाघर को सुधारने की मांग की। फर्त्याल ने इसमें जरूरी व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।

वहीं सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि इस मुर्दाघर में आमतौर पर पोस्टमार्टम नहीं होते हैं। पोस्टमार्टम लोहाघाट में कराए जाते हैं। विशेष परिस्थितियों में ही शुक्रवार को पाटी में पोस्टमार्टम की अनुमति दी गई। इससे पहले यहां वर्ष 2010 में सुनडुंगरा में फैली महामारी के दौरान पोस्टमार्टम हुए थे। बता दें, वर्ष 2022 का पांचवां महीना मई अभी आधा भी नहीं बीता है, लेकिन ये सड़क दुर्घटना के मद्देनजर बेहद खौफनाक है। इस साल साढ़े चार माह (13 मई तक) से भी कम समय में जितने लोगों की जान गई हैं, उतनी मौतें पिछले तीन वर्ष में नहीं हुईं। इस साल अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 42 लोग घायल हुए हैं।

पंडित हरगोविंद पंत जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज विद्युत की नियमित उपलब्धता न होने परेशान

0

अल्मोड़ा, पंडित हरगोविंद पंत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में भर्ती मरीज विद्युत की नियमित उपलब्धता न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चिकित्सालय में पर्याप्त क्षमता का जनरेटर उपलब्ध नहीं हैं, यहां पर 125 कि.वा. का जनरेटर लगा हुआ है जो कि पर्याप्त नही है। लाइट न होने पर एक्सरे मशीन काम नही करती है। जिसकी क्षमता 160 कि.वाट है जिसे वर्तमान जनरेटर से चलाया नही जा सकता। कल भी जब विद्युत कट था तब अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने इस समस्या को विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाया। जिसके फलस्वरूप विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुराने कलक्ट्रेट भवन के पास लाइन में खराबी आयी थी, जिसके बाद लाइन दुरुस्त की गई। इसके बाद लोगों के एक्सरे व दूसरे टैस्ट हो सके। इस बीच अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुसुमलता को भी घटना की जानकारी दी गयी, साथ ही साथ चिकित्सालय परिसर में तम्बाकू व बीड़ी, सिगरेट, व गुटका थूकने पर जुर्माना लगाने का अनुरोध किया। संजय पांण्डे ने कहा कि चिकित्सालय एक मंदिर है हम सब को मिलकर स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों व उसके आसपास के क्षेत्रो को तम्बाकू मुक्त करने की सरकारी पहल का स्वागत करते हुए सामाजिक पांण्डे ने कहा कि चिकित्सालयों में भी इस नियम का पालन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि केवल नारों से काम चलने वाला नही है बल्कि इसे सख्ती से रोकने की जरूरत है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने आज उत्तराखंड की स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर सैलजा भट्ट से फ़ोन पर बात कर अल्मोड़ा जिले कि समस्याओ से अवगत करवाया।

 

इस पर स्वास्थ्य निदेशक ने बताया की प्रत्येक अस्पताल में हमेशा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो इसका प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सालय में रोगियों को टेस्ट की कोई परेशानी नही होनी चाहिए। संजय पांण्डे ने बताया कि अल्मोड़ा जिले चकित्सालय में बेहोश करने की कोई भी मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण गले का जटिल ऑपरेशन जिला अस्पताल में अभी नहीं किया जा सकता है। क्योंकि गले के ऑपरेशन के लिए मरीज को बेहोश करना पड़ता है,
जिसके लिए बॉयलमशीन प्रयोग की जाती है। जिसके लिए मरीज को रेफर कर दिया जाता है,सेनेटाइजर मशीन भी खराब है जिससे वार्ड में भर्ती मरीजों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। डॉक्टर सैलजा ने फोन पर बताया कि नए जनरेटर व अन्य उपकरणों की खरीद के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करेंगी की वो जिलाधिकारी से इस संबंध में बात कर के इस पर त्वरित कार्यवाही करें।

ब्रैकिंग : शांतिपुरी में भाजपा मंडल महामंत्री की गोली मारकर हत्या

0

हल्द्वानी, पंतनगर शांतिपुरी में गोली मारकर हत्या की खबर से हड़कंप मचगया, मिली जानकारी के मुताबिक पंतनगर शान्तिपुरी नंबर 3 में भाजपा महानगर मण्डल महामंत्री संदीप कार्की अपने घर पर ही थे की बेखौफ बदमाशों ने आकर उन्हें गोली मार दी। इस पूरी घटना से क्षेत्र में हलचल मच गयी पुलिस भी सतर्क हो गई है। आनन फानन में भाजपा नेता को किच्छा के चिकिल्सालय ले जाया गया जहाँ उसकी हालत नाजुक ने देख चिकित्सालय केे लिए रेफर कर दिया।

जिसके बाद भाजपा नेता को रुद्रपुर के मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया और डॉक्टर ने जाँच की लेकिन उनकी तब तक जान जा चुकी थी।डॉक्टरों ने भाजपा नेता को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा मंडल महामंत्री संदीप ने एक मकान रुद्रपुर के प्रीत विहार में भी बनाया है। संदीप के नाम पर खनन का पट्टा भी है। जिसमें जाने के लिए संदीप के खेतों से रास्ता है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह संदीप पत्नी को लेकर रुद्रपुर से शांतिपुरी पहुंचे थे। यहां पड़ोसी ने खनन पट्टे पर जाने वाले मार्ग को रोक दिया था। संदीप रास्ता खोलने लगा। यह देख आरोपी पड़ोसी अपने भाई और पिता के साथ वहां पहुंच गया। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया था।
इस पर आरोपी ने संदीप पर गोली चला दी। जिससे फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के साथ ही स्वजन भी पहुंच गए। आनन फानन में संदीप को अस्पताल लाया गया। रुद्रपुर के निजी अस्पताल में डाक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया

सूचना पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारियो ने शव को कब्जे में लेकर पंचनमा भर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है। पुलिस ने भाजपा नेता की हुई हत्या की जाँच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को जेल भेजा जायेगा।