Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 935

ब्रैकिंग : दो गुटों में देर रात झगड़े के बाद भारी पथराव, पुलिस ने लाठियां फटकारी, तीन गिरफ्तार

0

हल्द्वानी, गांधीनगर में शिव मंदिर के पास कल रात दो गुटों में जमकर पथराव हुआ। पुलिस पहुंची तो पुलिस के सामने भी दोनों गुट पथराव करने से नहीं माने। इससे गली में खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस पर पुलिस ने लाठी चार्ज करके दोनों गुटों को दौड़ाया। पुलिस ने इस मामले में दोनों गुटों के तीन लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद और 15 से बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया है।उधर पथरव के कारण कम से कम पांच क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनके मालिकों ने भी पुलिस में अलग से पत्थरबाज अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार कल रात लगभग सवा नौ बजे डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि गांधीनगर में दो पक्षों में झगड़े के बाद दोनों गुटों की ओर से पथराव किया जा रहा है। इस पर वनभूलपुरा के एसआई सादिक ​हुसैन मौके के लिए रवाना हुए। रास्ते में उन्हें चीता कर्मी कांस्टेबल मो0 अतहर व मो. अजहर मिल गए। साढ़े नौ बजे के आसपास पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां शिव मन्दिर गाँधीनगर के पास दो गुटों में पथराव हो रहा था।

पुलिस टीम ने शिनाख्त की कि वार्ड नंबर 27 निवासी प्रशान्त कुमार, उसका भाई अश्विनी कुमार, संजय उर्फ चीता, एकता दूसरे गुट में इसी वार्ड निवासी 21 वर्षीय अनुराग कुमार,रवि कुमार, अमृता तकरीबन पांच से दस लोग अज्ञात लोग एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पत्थरबाजी कर रहे प्रशान्त कुमार, अनुराग कुमार व रवि कुमार को पकड़ लिया।

वनभूलपुरा थानाध्यक्ष ने सरकारी वाहन में लगे लाउडस्पीकर व माइक से दोनों गुटों समझाने का प्रयास किया व कानून को अपने हाथों में न लेने की अपील की। लेकिन उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ और दोंनों पक्षों की ओर से पथराव एक बार फिर शुरू हो गया।इससे गली में खड़े वाहन क्षतिग्रस्त होने लगे। आखिर में पुलिस ने सड़क पर लाठियां फटकार कर पत्थरबाजी कर रहे लेागों को खदेड़ा, पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्तियों को लेकर थाने में आ गई। जबकि मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया ताकि अराजक तत्व मौके का लाभ न उठा सकें। इस मामले में पुलिस ने प्रशान्त कुमार,अश्विनी कुमार,संजय उर्फ चीता,एकता व उनके पांच से दस अज्ञात साथियों व दूसरे पक्ष की ओर से अनुराग कुमार,रवि कुमार,अमृता व उनके 5 से दस अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामले में 25 वर्षीय प्रशांत, 21 वर्षीय अनुराग कुमार व बीस वर्षीय रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 149,160,336,337 व 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

इस बीच गांधीनगर निवासी नितिन चौधरी ने पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पथराव में उसके चार वाहन एक इनोवा जिसका न0 UK04M 3699, दूसरी कार UK04N 3435, एक बुलेट मोटर साइकिल Uk04r 5865 व एक स्कूटी uk04 a3720 क्षति ग्रस्त हो गई,
पुलिस ने चौघरी की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्जकर लिया। तुरंत ही स्टेंडली यान ने भ्ज्ञी अकर पुलिस को सूचना दी कि इस पथराव में उसकी सेंट्रो कार UA0S 4632 सेन्ट्रो कार क्षतिग्रस्त हो गयी है। पुलिस ने उसी रिपोर्ट भी दर्ज कर ली।

औली मास्टर प्लान लगभग अंतिम चरणों में : मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू

0

देहरादून, उत्तराखण्ड मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू ने औली पहुँचकर औली मास्टर प्लान को लेकर संबधित अधिकारियों के साथ बैठक की। वही इस दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि औली को वर्ल्ड क्लास टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए मास्टर प्लान लगभग अंतिम चरणों में है।

वहीं इस मौके पर मास्टर प्लान पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि यहां जमीन को लेकर कुछ समस्याएं हैं जिनका आई. टी. वी. पी, आर्मी तथा पर्यटन विभाग के साथ समाधान ढूंढने की बात हुई।

साथ ही समाधान ढूंढने की बात हुई, जिससे प्रोजेक्ट का जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। साथ ही उन्होंने औली का स्थलीय तथा हवाई निरीक्षण किया। वही, यात्रा को लेकर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस रिकार्ड श्रद्धालु पहुँच रहे हैं जिससे हमारे स्थानीय व्यापारियों को अच्छी आय प्राप्त होगी। इस दौरान जिला अधिकारी हिमांशु खुराना, एसडीएम कुम कुम जोशी सहित सभी संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

राज्य आंदोलनकारियों ने 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण को लेकर दिया गांधी पार्क में धरनाState agitators protest demanding 10 percent reservation - 10 प्रतिशत  क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का धरना

देहरादून, पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन में प्रदर्शन के बाद अगले चरण में पुनः 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण को लेकर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त मंच ने आज गांधी पार्क में धरना दिया। वहीं विगत 26 दिनों से चलाया जा रहा धरना के तहत क्रमिक अनशन 20 दिन भी जारी रहा।
आपको याद दिलाते चले कि गत 23–जून को 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण पुनः लागू कराने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता हेतु जिला अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया था और अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा भी आश्वासन दिया गया था परन्तु अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला।
राज्य आंदोलनकारियों ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि सरकार और प्रशासन में ही आपसी समन्वय नहीं है, जिस कारण कोई भी कार्य मूर्त रूप में नही हो पा रहा है।
विधान सभा सत्र भी समाप्त हो गया और जिला प्रशासन ने भी आश्वासन दे दिया और संगठन द्वारा भी माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता हेतु समय मांगे जाने के बावजूद आज तक वार्ता नही हो पाई जो दुखद है। राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान ने कहा कि वह महामहिम को भी पत्र लिख चुके है और सरकार की तरफ से भी लगातार प्रयासरत हूं।
आज धरने देते हुए सभी ने एक सुर में मांग कि राजभवन को मंत्रिमंडल के निर्णय को मानते हुए तत्काल 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण एक्ट की फाइल पर हस्ताक्षर कर शहीद परिजनों से लेकर सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के कल्याण का रास्ता खोले। आज के क्रमिक अन्नशन में किच्छा के अमरीक सिंह व सूरज पाल बैठे रहे।
आज के गांधी पार्क धरने में धरने का संचालन जगमोहन सिंह नेगी ने किया एवं अध्यक्षता वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पुष्पलता सिलमाना द्वारा की गई।
आज के धरने में मुख्यत जगमोहन सिंह नेगी , रविन्द्र जुगरान , विक्रम भण्डारी, प्रदीप कुकरेती , क्रांति कुकरेती पूरण सिंह लिंगवाल , अंबुज शर्मा , प्रेम सिंह नेगी , सुरेश नेगी , रुकम पोखरियाल , सुरेश कुमार , सूर्यकान्त बमराड़ा, सुनील जुयाल , उर्मिला शर्मा, चन्द्र किरण राणा , द्वारिका बिष्ट सरोजिनी थपलियाल, शारदा बहुगुणा, राधा तिवारी , लीला राणा, सावित्री नेगी , इंदु बिष्ट, रेणु नेगी, बीना बहुगुणा, शेर सिंह रावत, राजेन्द्र कोठारी, विक्रम भंडारी, नवनीत गुसाईं , बिल्लू वाल्मीकि, सुरेश नेगी, राजेश शर्मा, लोक बहादुर थापा, बीर सिंह रावत , नवनीत गुसाईं, विक्रम नेगी प्रेम सिंह नेगी , सतेन्द्र नोगई , राजेश पांथरी, पुष्कर बहुगुणा , विजय बलूनी , लोक बहादुर थापा सुशील विरमानी , प्रभात डंडरियाल , हरिप्रकाश शर्मा , शेर सिंह रावत , आदि शामिल थे। नवनीत गुसाईं , विमला बहुगना संगीता उनियाल , कृष्णा खत्री , विक्रम राणा , धर्मानंद भट्ट , आज क्रमिक अनशन में बैठने वालों में किच्छा से सूरजपाल सागर व अमृत सिंह थे।
इसके अलावा आज के धरने में थराली चमोली से सभासद नगर पंचायत हरीश पंत,किच्छा से जानकी प्रसाद,संजीव कुमार शिवकुमार कटियार, विक्रम राणा, टिहरी से चक्रपाणि श्रीयाल, विक्रम सिंह राणा, ऋषिकेश से विक्रम भण्डारी,द्वारका प्रसाद, रुक्कम पोखरियाल,सरोजिनी थपलियाल, लोक बहादुर थापा, शांति कंडवाल,रेनू नेगी,सुशीला रावत, देबेशवरी चौहान,विमला बहुगुणा, संगीता रावत, कृष्णा खत्री, रोशनी शर्मा, शान्ति कंडवाल, कीर्ति नगर से रमेश लखेड़ा प्रताप नगर से भगवान सिंह, कुंवर सिंह पवार,राम भरोसे सिंह राणा, पुरोला से उपेंद्र सिंह राणा , आशा नोटियाल , मेहर सिंह चौहान , संजीव कुमार , गुरदीप कौर , चक्रपाणी श्रीयाल , विनोद चमोली , नत्थी सिंह रावत , भगवान सिंह राणा , साबी नेगी, हरी सिंह मेहर आदि मौजूद रहे।

कार में मासूम के साथ दुष्कर्म को देख डॉक्टर भी सिहर उठे, बच्ची की हुई दो सर्जरी, जान बचाने की कौशिश जारी

0

हरिद्वार, देवनगरी में ऐसी दरिंदगी कि हरकोई सुनकर गमगीन है, कार में मासूम के साथ हुई इस दुष्कर्म को देख डॉक्टर भी सिहर उठे। डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। दून में बैठे पुलिस अधिकारियों ने मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह सिंह डोबाल खुद नजर बनाए हुए हैं। साथ ही मामले में पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।
लेकिन क्या इसे सिस्टम की कमी कहें कि रातभर मां बेटी के साथ दुष्कर्म होता रहा और एक भी पुलिस की गश्त उस इलाके में नहीं पहुँची, जबकि पूर्व में भी इसी क्षेत्र में इस तरह की घटनायें हो चुकी हैं, फिर भी जिला प्रशासन सचेत क्यों नहीं था |
इतना भयावह वाकया था कि जिसने हैवानियत की हदें पार कर दी, कार में लिफ्ट देकर उसमें सवार लोगों ने महिला और उसकी छह साल की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद मां-बेटी को गंगनहर किनारे फेंककर फरार हो गए। लहूलुहान हालत में बेटी को लेकर महिला पुलिस के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने तुरंत बच्ची को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर रुड़की निवासी सोनू के अलावा चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल अस्पताल में शुक्रवार रात बच्ची को देख डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उपचार शुरू किया। करीब तीन घंटे तक सर्जरी चली। इस बीच बच्ची की हालत देख डॉक्टर भी अपने आंसू रोक नहीं पाए। उधर, बच्ची के साथ हुई घटना के बाद सिविल अस्पताल में महिला दरोगा से लेकर सिपाही की भी आंखों में आंसू छलक आए।
मासूमों की चीखों से पहले भी सिहर चुका है जिला
देहरादून में बैठे अधिकारियों ने बच्ची के साथ हुई घटना के बाद जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बच्ची के साथ घटना करने वालों पर सख्ती से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि कार सवारों ने रुड़की और कलियर गंगनहर पटरी के बीच महिला को डरा धमकाकर उसके साथ गैंगरेप किया। यही नहीं हैवानों ने उसकी बच्ची के साथ गैंगरेप किया। साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार मां और बेटी को गंगनहर पटरी के पास छोड़कर फरार हो गए। महिला बेटी को लहूलुहान हालत में लेकर सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही महिला को साथ लेकर गंगनहर पटरी और रुड़की व आसपास कार सवारों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि शुक्रवार की रात महिला की तहरीर पर गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। अभी तक की जांच में सामने आया है कि महिला एक युवक के साथ थी और रुड़की आने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। इस मामले में युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

बच्ची की हुई दो सर्जरी :

सिविल अस्पताल में बच्ची के भर्ती होने के बाद डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में जुट गई। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए रात में ही सर्जरी की गई। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि बच्ची की रात में सर्जरी की गई थी। शनिवार को भी एक सर्जरी की गई है। बच्ची का 3 घंटे आपरेशन चला। मासूम की निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है। बच्ची की हालत में अभी कुछ सुधार है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि बच्ची को जल्द ही ठीक कर घर भेज दिया जाए।
चार टीमों का किया गठन
मां-बेटी के साथ गैंगरेप की सनसनी घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया है। रुड़की, कलियर और आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। पुलिस टीमें रुड़की से लेकर हरिद्वार, नारसन बॉर्डर, भगवानपुर, मंगलौर और लंढौरा क्षेत्र में लगे सभी कैमरे खंगाल रही है। एसपी देहात ने बताया कि पूरे मामले पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है।
गेस्ट हाउस और होटल खंगाले
सनसनी घटना के बाद रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली और कलियर थाना पुलिस ने शनिवार को एक बार फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही आसपास के लोगों से मामले के संबंध में जानकारी जुटाई। इसके अलावा पुलिस की टीमों ने कलियर स्थित सभी गेस्ट हाउसों को गहनता से खंगाला। साथ ही कुछ होटलों की भी तलाशी ली।

रुड़की में छह साल की मासूम से हुई दरिंदगी से बच्चियों केे साथ पूर्व में हुई घटनाओं के जख्म फिर हरे हो गए हैं। इससे पहले हरिद्वार के पास फेरूपुर गांव और रुड़की में बच्चियों के साथ इस तरह ही दरिंदगी हो चुकी है। इन दोनों मामलों से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है। वर्ष 2014 में हरिद्वार के फेरूपुर में नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले ने पुलिस को हिलाकर रख दिया था। मामले में पुलिस ने खुलासे के लिए जमीन आसमान एक कर दिया था।
बच्ची के कंकाल मिले
सैकड़ों लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी लेकिन कुछ पता नहीं चला था। बाद में मामले को सीबीसीआईडी के हवाले कर दिया गया था। मामले में अब तक सीबीसीआईडी के हाथ खाली हैं। वहीं, रुड़की के जौरासी में भी 2015 में पांच साल की बच्ची लापता हो गई थी। आशंका जताई गई थी कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने जौरासी के पास खेत में बच्ची के कपड़े और एक कंकाल बरामद किया था लेकिन उससे भी खुलासा नहीं हो पाया था कि कंकाल बच्ची का ही है।

कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने दी वैभव वालिया को बड़ी जिम्मेदारी, संचार विभाग के बने सचिव

0

देहरादून, कांग्रेस पार्टी ने देहरादून के युवा नेता वैभव वालिया को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में संचार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश के साथ संबद्ध किया गया है। वालिया ने नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए पूरजोर प्रयास करेंगे।

 

फ्रेंडली मास्टर्स मैच : उत्तराखंड फुटबाल क्लब ने डीएफए को 5-3 से हरायाUttarakhand Football Club beat Dehradun Academy in Friendly Masters match - फ्रेंडली  मास्टर्स मैच में उत्तराखंड फुटबाल क्लब ने देहरादून एकेडमी को हराया

देहरादून, फ्रेंडली मास्टर्स फुटबाल मैच में उत्तराखंड फुटबाल क्लब ने देहरादून फुटबाल एकेडमी (डीएफए) को 5-3 से हरा कर फ्रेंडली मैच जीत लिया। खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड और देहरादून फुटबॉल एकेडमी के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एक दिवसीय फ्रैंडली मैच का आयोजन मार्शल स्कूल ईसी रोड देहरादून में मार्शल स्कूल के अध्यक्ष रजनीश जुयाल के द्वारा उद्घाटन किया गया। दोस्ताना मैच में उत्तराखंड के पूर्व नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया। क्लब की तरफ से मनोज नेगी, रविन्द्र भंडारी, सुरेन्द्र पुन, गौरी ने गोल मारे, एकेडमी की तरफ से नरेश, कमल रावत, जितेन्द्र ने गोल मारे। खेलो मास्टर्स गेम्स फेडरेशन के महासचिव विरेन्द्र रावत ने सभी खिलाड़ियों का आभार जताया।

 

पुराने पेड़ को काटने पर आपत्ति, लोगों ने जताया विरोधprotest against cutting of trees in yamuna colony - यमुना कालोनी में पेड़  काटने का विरोध

 

देहरादून, पर्यावरण संरक्षण को लेकर नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंटस एंड स्टूडेंट्स के पदाधिकारियों ने यमुना कालोनी में एक पुराने पेड़ को काटने पर आपत्ति जताई। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि कुछ लोग बिना किसी कारण के पेड़ काटने की तैयारी कर रहे हैं। रविवार को लोगों ने मौके पर एकत्रित होकर पेड़ काटने का विरोध किया। साथ ही इस संबंध में डीएफओ को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया ।

छोटी सरकार पहुँची जनता के द्वार : गाजणा क्षेत्र में चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्यायें

0

उत्तरकाशी, सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अभिषेक रोहेला एवं जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने विकासखण्ड डुंडा के दूरस्थ गांव भेटियारा एवं बड़ेथ में चौपाल लगाकर जन समस्याएं एवं शिकायते सुनी एवं उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया |

शिविर में जिला पंचायत संगठन के अध्यक्ष एवं स्थानीय जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने क्षेत्र की ज्वलन्त समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए |
जिलाधिकारी ने धोन्त्री उपतहसील का निरीक्षण करते हुए रजिस्टर एवं पत्रावलियों का अवलोकन किया जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट की मांग पर तत्काल राजस्व निरीक्षक की तैनाती करने के निर्देश दिए,
साथ ही धोन्त्री में निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया एवं निर्माण एजेंसी को एक सप्ताह के भीतर दो कक्ष तैयार करने के निर्देश दिए जहाँ ओपीडी संचालित की जाएगी |May be an image of 1 person, sitting, standing and outdoors

जिलाधिकारी ने मट्टी छमाली नहर, भडकोट सिंचाई नहर, भेटियारा सिंचाई नहर समेत अन्य सिंचाई योजनाओं की वास्तविक स्थिति जानने के लिए अधिशाषी अभियंता सिंचाई, पीएमजीएसवाई एवं लोक निर्माण विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए |
राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथ में स्थानीय जनसमस्यायें सुन जिले स्तर की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया,
ग्राम प्रधान धनेटी हर्ष बहुगुणा, गंगा प्रसाद नौटियाल, सिरी प्रधान जीतम रावत, सुखराज अग्निहोत्री, रोशन राणा, शेर सिंह, पूर्व प्रधान शिव प्रसाद भट्ट समेत कई ग्रामीणों ने जिला पंचायत के सफाई कर्मियों एवं जिला पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों के भुगतान की मांग की |
हुलड़ियाँण जूनियर हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मंच से ग्रीष्मकालीन अवकाश की समाप्ति के पश्चात जुलाई के प्रथम सप्ताह में शिक्षक की तैनाती करने की घोषणा की,
जिलाधिकारी ने श्रीकालखाल अस्पताल में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एवं चौकीदार के रिक्त पदों को भरने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए |
तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं प्रदीप भट्ट द्वारा श्रीकालखाल मोटरमार्ग पर सप्ताह पूर्व घटित स्कूटी दुर्घटना में मृतक हर्ष लाल के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों को संवेदना व्यक्त की गई |
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला के साथ जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट, जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल, प्रधान भेटियारा कुशालमनी नोटियाल, प्रधान सिरी जीतम रावत, प्रधान धोन्त्री मोहन लाल बहुगुणा, प्रधान धनेटी हर्षमनी बहुगुणा, प्रधान बड़ेथ मनोज बिष्ट, प्रधान गढथाती, प्रधान नेपड़ माता प्रसाद, प्रधान भैंत मोहन लाल, डीडीओ केके पन्त, सीएचओ डॉo रजनीश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप रावत, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार, अधिशाषी अभियंता सिंचाई खण्ड, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, तहसीलदार डुंडा, खण्ड विकास अधिकारी डुंडा, खण्ड शिक्षा अधिकारी समेत जनपद के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे |

 

अच्छी खबर : एकाकीपन देख विधवा बहु को दिया नया जीवन शुरू करने का हौंसला, सास ससुर ने निभाया फर्ज, विधवा बहू को बेटी की तरह किया विदा

0

ऋषिकेश, समाज के उत्थान और मानवीयता की कहानी तो हरकोई सुनाता है, लेकिन कोई इस आधुनिकता के समय में जहां इंसान में विचार करने की शक्ति और भावनाएं खत्म हो गई हैं, इसलिए रिश्ते, भावनाएं सबकुछ गौण होने लगे हैं। एक तरफ कई घरों में बहु के साथ नौकरों जैसा व्यवहार करने के साथ हम हर दिन ससुराल वालों द्वारा बहू पर किए जाने वाले अत्याचारों और दहेज हत्या की खबरें पढ़ते हैं, जिसे पढ़ क्यों हमारी मानवीय संवेदना शून्य हो जाती है ? यहां हम एक ऐसे रिस्ते की बात कर रहे हैं जिसने अपनी बहु को ऐसा प्यार दुलार दिया, हम ऐसे परिवार को सलाम करते हैं जिनके दिल में आज भी मानवीय संवेदना जीवित है |

विधवा बहू का जीवन संवारने के लिए एक सास-ससुर ने जो किया, वो जानकर आप भी इनकी सोच की तारिफ करेंगे । ऋषिकेश के खैरीखुर्द निवासी लखेड़ा दंपती ने बेटे के निधन के बाद अपनी बहू की शादी करवाकर उसे बेटी के रूप में विदा किया। शहर में रहने वाले आनंदस्वरूप लखेड़ा के बेटे प्रशांत लखेड़ा की शादी 24 नवंबर 2020 को कंचन के साथ हुई थी। शादी के करीब छह महीने बाद ही 26 मई 2021 को प्रशांत का कोरोना संक्रमण से अकस्मात निधन हो गया। उनकी बहू कंचन मात्र 25 साल की उम्र में विधवा हो गई।
बहू का एकाकीपन देखकर लखेड़ा दंपति ने कंचन को नई जिंदगी शुरू करने का हौसला दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी इस बेटी के लिए रिश्ते की तलाश शुरू कर दी। बात आगे बढ़ी तो सुशील डोगरा मूल निवासी हमीरपुर हिमाचल प्रदेश हाल निवासी विकासनगर देहरादून से रिश्ता पक्का हो गया। शुक्रवार 24 जून को सत्यनारायण मंदिर में हुए सादे समारोह में कंचन और सुशील ने सात फेरे लिए। शादी में हिस्सा लेने आए सभी लोगों ने लखेड़ा दंपति के प्रयास और उनकी सोच की सराहना की।
आपको बता दें कि वर्ष 2020 में भी ऐसा ही एक विवाह हुआ, तब ॠषिकेश मायाकुंड निवासी गोविंद भारद्वाज और बाला देवी ने अपनी विधवा बहू जमुना का विवाह करवाया था। गोविंद भारद्वाज के बेटे सिद्धार्थ की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद सास-ससुर ने बहू जमुना का पुनर्विवाह कराकर समाज के लिए मिसाल पेश की थी।

भोले की नगरी में गैंगवार : चौराहे पर गोली मार बदमाश कुणाल फौजी की हत्या

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी/हरिद्वार, जानकारी के मुताबिक सूत्रों के हवाले से भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर गांव निवासी गैंगस्टर दीपक सैनी का करौंदी गांव निवासी रोहित राणा से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा, गैंगवार में हत्या की इस घटना को तीन दिन पहले मारे गए युवक पर दर्ज हुए हमले के बदले से जोड़कर देखा जा रहा है।

उत्तराखंड के हरिद्वार भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेमराजपुर गांव के चौक पर गैंगवार में बदमाश के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश कुणाल फौजी उर्फ बाबू अपने कुछ साथियों के साथ चौक पर खड़ा था। उसी दौरान करीब छह युवक बाइक पर आए और हमला कर दिया। मृतक के सिर पर धारदार हथियार और गोली के निशान हैं।
शुक्रवार को गैंगस्टर दीपक सैनी का साथी कुणाल फौजी उर्फ बाबू निवासी सुनहरा (25) अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा था। इसी दौरान बाइकों पर सवार होकर करीब छह युवक वहां पर आए। इन्होंने आते ही बाबू और उसके साथियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। एकाएक हुए हमले से सभी लोग हतप्रभ रह गए। हमले में बाबू के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

घटना के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। आननफानन में बाबू का दोस्त सन्नी त्यागी उसे लेकर पहले रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाबू के सिर में धारदार हथियार से चोट का गहरा निशान के साथ ही गोली का निशान भी मिला है। जिससे उसके सिर में गोली मारे जाने की भी आशंका है।

हत्या को सुरेश राणा पर हुए हमले के बदले से जोड़कर देखा जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि 20 जून को रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में करौंदी निवासी सुरेश राणा को बंधक बनाकर दीपक सैनी गैंग ने हमला किया था। जिसमें सुरेश राणा बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस मामले में गंगनहर कोतवाली में दीपक सैनी और मृतक कुणाल फौजी उर्फ बाबू समेत आठ पर मुकदमा दर्ज हुआ था। बाबू की हत्या को सुरेश राणा पर हुए हमले के बदले से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया की आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास जारी है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हैकाथॉन सीराज की मेजबानी करेगा

0

नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) इकोसिस्टम में विभिन्न निर्माण खंडों के इर्दगिर्द नई सोच और नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पहली हैकाथॉन श्रृंखला का आयोजन करेगा, जिसमें कोई भी भाग ले सकता है। यह श्रृंखला एक हैकाथॉन के साथ शुरू होगी- ‘राउंड 1: किकस्टार्टिंग यूनिफाइड हेल्थ इंटरफेस (यूएचआई)’ 14 जुलाई से 17 जुलाई, 2022 तक होना है। हैकाथॉन में यूनिफाइड हेल्थ इंटरफेस (यूएचआई) पर जोर दिया जाएगा और इसका उद्देश्य भारत में हेल्थ स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को गति देना और यूएचआई के माध्यम से समाधान विकसित करने के लिए लोगों और संगठनों को एकजुट करना है।
हैकाथॉन से दुनिया भर के नवाचारकर्ताओं, डाटा विशेषज्ञों और डेवलपर्स को यूएचआई के माध्यम से डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए भागीदारी करने और नवीन समाधान विकसित करने का शानदार अवसर मिलेगा।
यूएचआई को एक खुले नेटवर्क के रूप में तैयार किया गया है, जिससे टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर संचालन लेनदेन को संभव बनाया जा सकेगा।यूएचआई के माध्यम से, मरीज अपनी पसंद के किसी एप्लीकेशन से विभिन्न भागीदारी सेवा प्रदाताओं के द्वारा दी गई सेवाओं के लिए खोज, बुक, संचालन और भुगतान कर सकते हैं। यह डिजिटल स्वास्थ्य सेवा डिलिवरी के वर्तमान तरीके के विपरीत है, जहां मरीज और डॉक्टरों को एक समान एप्लीकेशन या प्लेटफॉर्म के उपयोग से लेनदेन करना चाहिए।
हैकाथॉन श्रृंखला का ऐलान करते हुए, एनएचए के सीईओ डॉ. आर. एस. शर्मा ने कहा, भारत ने दुनिया में कुछ सबसे ज्यादा सक्षम सार्वजनिक डिलिवरी प्रणालियों की स्थापना को संभव बनाया है। बंदिशों को खत्म करके और नेटवर्क के प्रभावों को दूर करके जेएएम और यूपीआई के माध्यम से ऐसा ही किया गया था। एबीडीएम और यूएचआई स्वास्थ्य इकोसिस्टम के लिए ऐसा करके दिखाएंगे और यह हैकाथॉन श्रृंखला प्रतिभागियों को भागीदारी करने और समाधान विकसित करने में सक्षम बनाएगी, जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र का भविष्य निर्धारित होगा। हर भारतीय के लिए एक बेहतर स्वास्थ्य इकोसिस्टम के निर्माण में भागीदारी के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।

बागियों का होगा ‘हिसाब’, नहीं इस्तेमाल करने देंगे बालासाहेब का नाम; एक्शन पर बोले संजय राउत

0

मुंबई । महाराष्ट्र में चल रही पॉलिटिकल क्राइसिस में हर पल एक नया मोड़ आ रहा है। इस बीच बागियों के खिलाफ शिवसेना की मीटिंग के बाद पार्टी नेता संजय राउत ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम बागियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। राउत ने कड़े लहजे में कहा कि बागियों का हिसाब किया जाएगा। शाम तक उनका हाल लोगों को पता चल जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपनी स्वार्थभरी राजनीति के लिए बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल किया, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। जिन्होंने हमें छोड़ दिया है, वह हमारे पैतृक नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
बालासाहेब के नाम पर वोट नहीं मांग सकेंगे बागी
संजय राउत ने कहा कि हमने छह प्रस्ताव पास किए हैं। साथ ही तय किया है कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के बताए हिंदुत्व के रास्ते पर चलेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की एकता के लिए हम इससे कोई भी समझौता नहीं करने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन लोगों ने शिवसेना छोड़ दी है, वह इस पार्टी और बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट नहीं मांग सकते। उन्होंने कहा कि यह लोग अब अपने पिता के नाम पर वोट मांगें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाविकास अघाड़ी पूरी तरह से अखंड है।
कहा-उद्धव ठाकरे ने शानदार काम किया
इसके साथ ही संजय राउत ने यह भी स्पष्ट किया कि शाम तक लोगों का पता चल जाएगा कि बागियों पर क्या कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जो काम किया है, वह शानदार है। हम सभी उनके नेतृत्व में चुनाव लडऩे के लिए तैयार हैं। बता दें कि शिवसेना के 16 बागियों को डिप्टी स्पीकर द्वारा नोटिस जारी की जा चुकी है।

लोकतंत्र के 27 सेनानियों और उनके परिजनों को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

0

रुद्रपुर , मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बिगवाड़ा स्थित पार्टी कार्यालय पहुॅचकर ’’आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा हेतु संघर्ष करने एंव जेलों की यातनाएं सहने वाले लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में 27 लोकतंत्र सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिवारजनों का सम्मान करते हुए कहा कि वास्तव में लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने में स्वयं को गौरव एवं सम्मानित महसूस कर रहा हूॅ। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा हेतु देश की जनता एवं युवाओं ने अद्भुत जोश व उमंग से कहा था कि सिंहासन खाली करो जनता आ रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष, त्याग एवं बलिदान एवं सतत् रूप से आपातकाल के खिलाफ लम्बे संघर्ष के परिणाम स्वरूप आज देश विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में स्थापित हुआ है।

उन्होंने कहा कि जिस लोकतंत्र को लोकतंत्र सेनानियों ने स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, आज उस लोकतंत्र में कानून अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र सेनानियों के सपनो का लोकतंत्र स्थापित है।

’’देश प्रथम, संगठन द्वितीय’’ के मूल मंत्र पर पार्टी एवं संगठन कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को पारदर्शी व बेदाग सरकार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार कतई बरदाश्त नहीं होगा और भ्रष्टाचारियों पर सख्ती से कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टचार करने वाले अधिकारी हो या कर्मचारी किसी भी बख्शा नहीं जायेगा। यदि कोई कार्मिक बेवजह काम अटकाता है और रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत 1064 नम्बर पर दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि शिकायत सही होनी चाहिर, प्रत्येक शिकायत पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों को सर्विलांस पर लगाने के साथ ही विभिन्न शिकायतों पर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। शिकायत करने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखा जायेगा। सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। सरकार जनता के लिए जनता की साझेदार सरकार है। उन्होंने कहा किअधिकारियो को प्रति कार्य दिवस में 10 बजे से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने-अपने दफतरों में उपस्थित रहकर जन-सुनवाई करने के निर्देश दिये गये हैं और कार्यालयों में समय से शतप्रतिशत उपस्थित हेतु सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू कर दी गई है। समयबद्धता व पारदर्शिता से जनता के काम हों। उन्होंने कहा कि जनपदों में प्रवास के दौरान किसी भी शिकायत पर कार्यवाही हेतु कहीं भी जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा नेतृत्व हमारे पास है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने आठ साल के कार्यकाल में ऊर्जा, उत्साह एवं उमंग देने का कार्य किया है। देश में नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार विकसित हुई है और नई कार्य संस्कृति में शॉर्टकट कुछ भी नहीं है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान एवं स्वाभिमान पूरी दुनिया में बढ रहा है। प्रधानमंत्री जी ने अन्त्योदय का सिद्धान्त देश-दुनिया तक पहुॅचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम जनधन योजना, उज्ज्वला गैस योजना, मुद्रा योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम लोगो के जीवन में क्रान्तिकारी परिवर्तन किया है। पहले योजनाएं कुछ लोगों को देखकर बनती थीं परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योजनाएं सबके विकास के लिए बनती हैं।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की अग्निवीर योजना आने वाले समय में पूरे देश में क्रान्तिकारी परिवर्तन होगा। पराक्रम में देश की सेना का अदम्य साहस और वीरता का इतिहास रहा है। उत्तराखण्ड के अन्दर अग्निवीरों की पुलिस, आपदा, चारधाम यात्रा सहित विभिन्न विभागों में प्राथमिकता के आधार पर सेवा में लेने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, अरविन्द पाण्डे, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना आदि द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे गये। कार्यक्रम में मेयर रामपाल सिंह, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक डॉ.शैलेन्द्र मोहन सिंघल, राजेश शुक्ला, डॉ.प्रेम सिंह राणा, अध्यक्ष अनुसूचित जाति मुकेश कुमार, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुरेश परिहार सहित भारत भूषण चुघ, खिलेन्द्र चौधरी, विकास शर्मा आदि उपस्थित थे।

 

समग्र शिक्षा अभियान के तहत वर्चुअल समर कैम्प, बच्चें बोले सर हम सण्डे को भी आएंगेMay be an image of 5 people, people standing and indoor

देहरादून, समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखण्ड के तत्वाधान में वर्चुअल माध्यम से समर कैम्प का आयोजन हो रहा है। समर कैम्प के तीसरे दिन की शुरूआत जुम्बा डांस से हुई। डांस प्रशिक्षक श्री देवेश विजल्वाण ने बताया कि यह मूलतः एक फिटनेस डांस है। जिसकी शुरूआत लैटिन देशों से हुई थी परन्तु आज यह विश्व भर में प्रचलित है। इसमें डांस से पहले आइसोलेशन करना होता है, जो एक प्रकार का वार्म-अप है। इसके अन्तर्गत एक समय पर शरीर के एक अंग को चलाया जाता है। वर्चुअल लैब के माध्यम से जुड़े प्रदेश भर के बच्चों ने देवेश जी के साथ कदम मिलाकर जुम्बा का आनन्द लिया।

दिन की अगली गतिविधि में डॉ0 अर्चना गुप्ता एवं श्रीमती मनीषा रावत ने Let us Sing Together कार्यक्रम मे तहत बच्चों को बताया कि सही ढंग से गाने के लिए गीत को छोटे-छोटे पदों में तोड़कर एवं उनके बीच में सांस लेकर गाना जरूरी है। बच्चों ने ‘हर देश में तू, हर वेश में तू’ गीत का अभ्यास किया।

राज्य परियोजना निदेशक, श्री बंशीधर तिवारी जी ने कैम्प से जुड़े विभिन्न विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकों से बातचीत करके कैम्प के प्रति उनका फीडबैक लिया। सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे तथा उन्होंने समर कैम्प आयोजित करने के लिए निदेशक महोदय का आभार जताते हुए रविवार के दिन भी समर कैम्प जारी रखने का आग्रह किया। निदेशक महोदय ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्ेश्य से आयोजित किया गया है, जिससे बच्चे आनन्दपूर्वक एवं तनाव रहित होकर अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाएं। उन्होंने छात्रों के आग्रह पर इस प्रकार के कार्यक्रमों को विद्यालय की दैनिक गतिविधियों का अंग बनाने पर विचार करने का आश्वासन दिया। निदेशक महोदय न हस्तलेख विशेषज्ञ रा0जू0ह0 करोली के शिक्षक श्री नरेन्द्रगिरी गोस्वामी एवं मनोचिकित्सक डॉ0 सोनल कौशल को सम्मानित किया।

आरोग्यधाम अस्पताल की मनोचिकित्सक डॉ0 सोनल कौशल ने बच्चों को बताया कि खुश रहने के लिए आत्मसम्मान होना जरूरी है। आत्मसम्मान से आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके लिए खुद से सकारात्मक बातें करें एवं अपने परिवार, मित्रों एवं शिक्षकों से निरन्तर संवाद करते रहें। तनावमुक्त होने के लिए वर्तमान में जीना आवश्यक है।

दिन की अन्तिम गतिविधि में हस्तलेख विशेषज्ञ श्री नरेन्द्रगिरी गोस्वामी ने बच्चांे को अच्छे बोर्ड राइटिंग के लिए जरूरी टिप्स दिऐ। उन्होंने बताया कि हमारे पौराणिक ग्रन्थ भी करसिव में लिखे हैं तथा इस विधा का संरक्षण एवं संवर्द्धन बहुत जरूरी है। बच्चों ने रूचिकर ढ़ग से लेखन का अभ्यास भी किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी सह स्टाफ ऑफिसर श्री बी0पी0 मैन्दोली एवं समन्वयक श्री कुमार गौरव उपस्थित रहे।

 

आपातकाल को काला दिवस मनाया, भाजपाईयों रखा मौन
व्रतMay be an image of 3 people, people sitting, people standing and road

देहरादून, भाजपा ने शनिवार को आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान मौन व्रत रखा गया। भाजपा अंबेडकरनगर मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 25 जून 1975 का दिन भारतीय इतिहास में हमेशा काला दिवस के रूप में याद किया जाएगा। इस दिन कांग्रेस ने अपनी सरकार को बचाने के लिए दमनकारी नीतियां अपनाकर देश में आपातकाल घोषित कर दिया था। इस मौके प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, विश्वास डाबर, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, हरीश डोरा, पुनीता मित्तल आदि मौजूद रहे।

 

जनता की समस्याओं से रूबरू होने अब आ रहे सीएम धामी, आपके जिले में शुक्रवार व शनिवार को करेंगे रात्रि प्रवासMay be an image of 8 people and people standing

देहरादून, उत्तराखंड में विकास कार्यों की निगरानी और आम जनता की समस्याओं से रूबरू होने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द ही नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। हर हफ्ते दो दिन सीएम हर जिले में जाकर रात्रि प्रवास करेंगे। फिलहाल शुक्रवार और शनिवार का दिन इसके लिए तय किया जा रहा है।

सीएम के प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के लिए नौकरशाही ने तैयारियां भी शुरू कर दीं। एसीएस राधा रतूड़ी ने सभी डीएम को सीएम के कार्यक्रम के लिए गाइड लाइन जारी की है। यह अभियान भी सुशासन, विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ जनता से सीधे जुड़ाव की मंशा से शुरू किया जा रहा है।

इस दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों की हकीकत भी देखेंगे। एसीएस राधा रतूड़ी के अनुसार निकट भविष्य में मुख्यमंत्री का हर सप्ताह भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा। यथा संभव शुक्रवार और शनिवार के दिन सीएम जिलों में जाएंगे। हर जिले में जिला स्तरीय विभागों के साथ समीक्षा बैठकें की जाएंगी। कालेजों में छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे।

 

कुआंवाला में गीला कचरा से खाद बनाने वाली कंपोस्टिंग मशीन का हुआ उद्घाटन, प्रतिदिन होगा एक मेट्रिक टन खाद का उत्पादनMay be an image of 3 people, people standing and outdoors

देहरादून, नगर निगम के वार्ड 97 हर्रावाला कुआंवाला स्थित वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा संचालित स्वच्छता केंद्र पर एक मेट्रिक टन प्रतिदिन गीला कचरा से खाद बनाने वाली कंपोस्टिंग मशीन का उद्घाटन महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक मब्रिज भूषण गैरोला, नगर आयुक्त मनोज गोयल, हेमंत पंवार एवं विनोद कुमार द्वारा किया गया।

यह कंपोस्टिंग मशीन पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के अंतर्गत पहल फाउंडेशन द्वारा संचालन हेतु वेस्ट वॉरियर्स संस्था को प्रदान की गई है ।
संस्था द्वारा वार्ड 97 को एक आदर्श एवम आत्मनिर्भर वॉर्ड बनाने की ओर लिया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसके चलते कचरे से बनी हुई खाद हमारे जल, जंगल और ज़मीन को बड़ा उपहार हैं।

देहरादून स्थित यह स्वच्छता केंद्र अपने आप में एक मिसाल हैं जहां गीले एवम सूखे कचरे के लिए पूर्णतः समाधान हैं, अगर कोई भी इस कचरे के नए रूप और उपयोगिता को जानना और समझना चाहते हैं तो स्वच्छता केंद्र पर उसका स्वागत हैं।May be an image of 9 people, people standing and indoor